Hindi motivational story : हमारा व्यवहार ही हमें श्रेष्ठ बनाता है

If you like this article, please share it with your friends

Hindi motivational story : दोस्तों, हिंदी प्रेरणादायक कहानियाँ (Moral stories in hindi) के कारवाँ को आगे बढ़ाते हुए, आज फिर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक नयी हिंदी प्रेरणादायक कहानी (Motivational story in hindi)। इसे पढ़िए, इससे सीखिए और इसे प्रेरणा लीजिये।

क्या आजकल की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आप इस बात पर एक दम से यकीन कर सकते हैं कि हमारा व्यवहार या हमारा कोई छोटा सा काम कभी हमारी जान बचा सकता है। अगर आप विश्वास कर सकते हैं तो अच्छी बात है और अगर नहीं कर पा रहे हैं तो आज मैं आप लोगों के सामने ऐसी ही कहानी पेश कर रहा हूँ जिसे पढ़कर आप जानेंगे कि हमारा व्यवहार या हमारे द्वारा किया गया एक छोटा सा अच्छा कार्य भी हमें कैसे श्रेष्ठ बनाता है और जरुरत पड़ने पर हमारी जान भी बचा सकता है।

दोस्तों, ये कहानी मेरी रचना नहीं है ये मुझे मेरे एक दोस्त ने Whatsapp पर भेजी है। ये कहानी मेरे दिल को छू गयी। इसलिए मैं इसे आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

एक व्यक्ति एक बर्फ की फैक्ट्री (Ice Plant) में काम करता था। एक दिन रोजाना की तरह शाम को वह घर जाने की तयारी में था। तभी फैक्ट्री में एक तकनीकी समस्या (Technical Problem) उत्पन्न हो गयी और वह उसे दूर करने में जुट गया। जब तक वह कार्य पूरा करता, तब तक अत्यधिक देर हो गयी। लाईटें बुझा दी गईं, दरवाजे सील हो गये और वह उसी प्लांट में बंद हो गया। बिना हवा व प्रकाश के पूरी रात Ice Plant में फंसे रहने के कारण उसकी मौत होना लगभग तय था।

लगभग आधा घण्टे का समय बीत गया। तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते देखा। क्या यह एक चमत्कार था?

उसने देखा कि दरवाजे पर सिक्योरिटी गार्ड टार्च लिए खड़ा है। उसने उसे बाहर निकलने में मदद की।

बाहर निकल कर उस व्यक्ति ने सिक्योरिटी से पूछा “आपको कैसे पता चला कि मै फैक्ट्री के अंदर हूँ?”

गार्ड ने उत्तर दिया – “सर, इस प्लांट में 100 लोग कार्य करते हैँ पर सिर्फ एक आप ही हैँ जो मुझे सुबह आने पर हैलो व शाम को जाते समय बाय कहते हैँ। आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे पर शाम को आप बाहर नहीं गए। इससे मुझे शंका हुई और मैं देखने चला आया।”

वह व्यक्ति नहीं जानता था कि उसका किसी को छोटा सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचाएगा। उसने प्रसन्न मन से उसका धन्यवाद किया और अपने घर चला गया |

दोस्तों , हमारे द्वारा किये गए कार्यों का फल हमें ज़रूर मिलता है। हमारे द्वारा किये गए अच्छे कार्य हमें दूसरे लोगो की नज़रो में श्रेष्ठ बनाते हैं। हमारा व्यवहार हमें लोगो की नज़रो में इस कदर सम्मानीय बना देता है कि ज़रूरत पड़ने पर लोग हमारे साथ खड़े होते है। हमें अपने सुख दुःख में शामिल करते है।

तो दोस्तों, जब भी आप किसी से मिले , गर्मजोशी से मिले और प्यारी से मुस्कान के साथ उसका सम्मान करे। कभी भी किसी से घमंड या अभिमान से बात न करें। चाहे कोई आपसे उम्र या पद में छोटा हो या बड़ा सबसे एक समान व्यवहार करे। सबका सम्मान करें। आपका ये व्यवहार लोगो कि नज़रो में आपको सबसे अलग बना देगा और लोग हर परिस्तिथि में आपके साथ रहेंगे।

 





If you like this article, please share it with your friends

9 thoughts on “Hindi motivational story : हमारा व्यवहार ही हमें श्रेष्ठ बनाता है”

  1. Pingback: बुरे वक़्त में ही पता चलता है कि कौन अपना है और कौन पराया | Gyan Versha
  2. Pingback: बात को सोच समझकर, सही ढंग से तथा मुस्कुराकर बोलें। | Gyan Versha
  3. Pingback: बुरे कर्मों का फल हमेशा बुरा ही होता है | Gyan Versha
  4. Pingback: diamond and glass motivational story in hindi – Gyan Versha

Leave a Reply to Kartar Singh choudhary