What is Resume? : रिज्यूमे क्या होता है?

If you like this article, please share it with your friends

In this article, we provide knowledge about what is resume, why a resume is required in Hindi, What is the purpose of resume, why resume is required, why resume is required, Types of resume, What information should we include in a resume or curriculum vitae in Hindi.

What is Resume

 

रिज्यूमे क्या है? (Resume kya hai hindi?), और रिज्यूमे क्यों जरुरी होता है? (Resume kyu jaruri hai hindi?)

चाहे आप एक Fresher हों या experienced professional, अगर आपको नौकरी चाहिए तो एक रिज्यूमे (Resume) या Curriculum Vitae की जरुरत पड़ेगी। किसी भी तरह की Job के लिए चाहे वह academic हो या non-academic, चाहे किसी प्राइवेट कम्पनी की Job हो या किसी MNC (Multi National Company) की Job. हर जगह आपको नौकरी पाने के लिए resume या CV की जरूरत पड़ेगी।

जब भी किसी कम्पनी से कोई vacancy निकलती है तो candidates के selection की सबसे पहली सीढ़ी resume ही होती है। उस vacancy के लिए candidates से उसका resume ही मंगाया जाता है। Candidates के resume के आधार पर ही company recruiters ये तय करते हैं कि उस candidates को नौकरी के लिए बुलाना है या नहीं।

ज्यादातर candidates, resume और CV को एक ही मानते हैं। और हर कम्पनी में हर job position के लिए एक ही resume या CV भेजते रहते हैं। जिससे उनका resume पढ़ा ही नहीं जाता है। और उन्हें नौकरी मिलने के chance बहुत कम हो जाते हैं।

 

Resume kya hai hindi

 

इसे भी पढ़ें :-  Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?

दोस्तों, resume और curriculum vitae (CV) दोनों का purpose तो एक ही होता है लेकिन दोनों होते हैं बिल्कुल अलग अलग। Resume और CV में अन्तर होता है और दोनों को अलग अलग जगह पर अलग अलग job profile के लिये use किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :-  Resume और CV में क्या अन्तर है ?

आज के इस article में मैं आपको सिर्फ resume के बारे में बताउँगा कि

  • रिज्यूमे क्या होता है? (what is resume?)
  • रिज्यूमे का purpose क्या है? (what is the purpose of resume?)
  • रिज्यूमे क्यों जरुरी है?(why resume is required?)
  • रिज्यूमे कहाँ दिया जाता है? (Where resume is required?)   

इसे भी पढ़ें :- किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये 5 गलतियाँ

 

1. रिज्यूमे क्या होता है? (what is resume in hindi? / Types of resume format /different types of resume)

रिज्यूमे या रिज्यूम एक ऐसा document होता है जो आपकी शिक्षा (education), योग्यता (skills), कार्यअनुभव (work experience), उपलब्धियों (achievements) का संक्षिप्त विवरण (short summary) उस कम्पनी के HR Manager के सामने पेश करता है जिसमें आप नौकरी करने के इच्छूक हैं। रिज्यूमे में आपकी शिक्षा, कार्य अनुभव, दक्षता, योग्यता और आपकी उपलब्धियों के महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं का जिक्र होता है।

रिज्यूमे ज्यादा बड़ा नहीं होता है। यह एक या दो पेज का ही होता है इसलिए इसमें सिर्फ उन बातों और जानकारियों को highlight किया जाता है जो उस job की जरूरतों में शामिल हों। रिज्यूमे में हर बात short में लिखी जाती है।

Resume, Job की जरुरत के हिसाब से, जॉब Profile के हिसाब से change किया जा सकता है। रिज्यूमे एक तरह से candidate के professional profile का snapshot होता है। रिज्यूमे सिर्फ इंटरव्यू तक पहुँचने का एक रास्ता है। रिज्यूमे के आधार पर ही candidates को इंटरव्यू के लिए short list किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :- Fresher या नये students को अच्छी नौकरी पाने के लिए 10 Tips

Online  job matching Services Provide कराने वाली कम्पनी The Ladders की एक study के मुताबिक, recruiters किसी भी रिज्यूमे को पढ़ने में औसतन 6 सेकण्ड का समय खर्च करते हैं। इन 6 seconds में ही recruiters यह तय कर लेते हैं कि उस रिज्यूमे को interview के लिए सेलेक्ट करना है या नहीं।

इसलिए रिज्यूमे छोटा बनाया जाता है। और ज्यादा से ज्यादा 2 page का होना चाहिए। इसलिये आपके resume में आपकी कार्यकुशलता, योग्यता और अनुभव इतने प्रभावशाली ढंग से लिखी होनी चाहिए कि resume देखते ही recruiters पर उसका प्रभाव पड़े और वो पहली नजर में ही आपका resume select कर ले।

इसे भी पढ़ें :- 10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए

ज्यादातर लोगों को ये ही नहीं पता होता है कि एक अच्छा रिज्यूमे कैसे बनाये? Resume बनाना भी एक कला है। अगर वो आपमें सारे गुण, योग्यता हैं, जो उस job के लिये आवश्यक हैं जिसके लिए आप apply कर रहे हो, लेकिन आप अपने resume के माध्यम से ये बताने में सक्षम नही हो तो आपके सारे गुण, सारी योग्यता बेकार हैं। इंटरव्यूवर आपके रिज्यूमे को बिना पढ़े ही dustbin में डाल देगा।

एक तरह से आप resume को अपना sale letter या advertisement कह सकते हैं। जो आपकी उन खूबियों, उन योग्यताओं को अत्यन्त प्रभावशाली ढंग से interviewer के समक्ष प्रस्तुत करता हैं जिनकी interviewer को उस नौकरी के लिए जरूरत है। रिज्यूमे के pattern को समझने के लिए नीचे दिए example को देखें और समझें । what is resume

 

2. रिज्यूमे का उददेश्य क्या है? (What is the purpose of Resume?)

किसी भी कम्पनी में जब भी कोई vacancy open होती है तो कंपनी उस vacancy का पूरा job profile, role, responsibilities, उस job के लिए जरुरी qualifications, योग्यतायें आदि का ad निकालती है। फिर उस कम्पनी का hiring manager इंटरव्यू से पहले candidates के resume मंगवाता है।

Resume के आधार पर ही hiring manager ये तय करता है कि वह candidate उस job profile के लिए उपयुक्त है या नहीं। जो योग्यतायें, कार्यकुशलता, अनुभव interviewer उस position के लिये किसी candidates में चाहता है। वह उसे उसके resume से ही पता चलती हैं। Resume के आधार पर hiring manager candidate को interview के लिये बुलाता है।

इसे भी पढ़ें :- ऑफिस पहुँचकर सबसे पहले ये 6 काम करें

अगर candidate ऐसे ही किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए चला जाये और उसे वहाँ जाकर पता चले कि वह vacancy तो उसके लायक है ही नहीं या वो उस vacancy के लिए suitable ही नहीं है तो इससे उस candidate और कंपनी दोनों का समय और पैसे का नुकसान होता है। Resume के आधार पर shortlist करने से कैंडिडेट और recruiters दोनों को फायदा होता है, दोनों का समय और पैसा बचता है।

 

3. रिज्यूमे क्यों जरुरी है? (Why resume is required?)

कुछ लोगों का मानना है कि resume सिर्फ इंटरव्यू के लिये बुलाने के लिये एक document है। जबकि ऐसा नही है। इंटरव्यू के बुलावे के साथ साथ यह एक ऐसा tool है जो आपके prospective employer के सामने आपकी योग्यता, अनुभव, कार्यकुशलता, उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से बेचता है। यह आपके prospective employer के सामने आपको introduce करता है, उसे impress करता है, उसके सामने आपके career के snapshot को प्रस्तुत करता है।

इसलिये, नई Job, नई opportunities, interview calls पाने के लिये resume एक important document है। Resume से ही interviewer सैकड़ों की भीड़ में से उपयुक्त candidate का चयन करता है। Resume ही किसी organization में घुसने की पहली सीढ़ी होती है। Resume ही candidates को recruiters के साथ आमने सामने बैठकर बात करने का मौका देता है।

 

4. रिज्यूमे कहाँ दिया जाता है? (Where resume is required)

आमतौर पर रिज्यूमे सभी तरह की private jobs, MNC jobs, business, industry, governmental और non- profit job के लिए दिया जाता है।

 

5. रिज्यूमे के प्रकार (Type of Resume)

मुख्य तौर पर रिज्यूम 4 तरह के होते है।

  1. कालक्रमबद्द रिज्यूमे (Chronological Resume / Reverse Chronological Resume)
  2. योग्यता और कार्यसम्बन्धी रिज्यूमे (Functional Resume /functional resume format /functional resume template)
  3. संयोजन रिज्यूमे (Combination Resume or Combination Resume Format)
  4. लक्षित रिज्यूमे (Targeted Resume / Targeted Resume Template)

 

6. रिज्यूमे बनाते समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें।

  • रिज्यूम को छोटा सरल, प्रभावशाली और व्यावसायिक होना चाहिए। रिज्यूम में अनावश्यक बातें ना लिखें।
  • आप जिस job profile लिये resume भेज रहें हैं, आपके resume में उसी से सम्बंधित योग्यतायें, qualifications, skills, work experience और keywords होने चाहियें।
  • रिज्यूम को हर कम्पनी तथा हर job profile के हिसाब से customized करना चाहिये।
  • रिज्यूम में grammatical mistakes और spelling errors नहीं होनी चाहिए।
  • रिज्यूम 2 page से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • रिज्यूम में हर बात, हर तथ्य बिल्कुल सत्य होना चाहिए। कभी भी भूलकर भी कोई गलत जानकारी या झूठी बात रिज्यूम में ना लिखें।
  • रिज्यूम में कभी personal details जैसे- age, religion, marital status, birth-date, sex, father name आदि नहीं लिखने चाहियें।
  • रिज्यूम में awards, honors, publications, presentations, teaching experience, assistant-ship, grants या वो अनुभव या जानकारी शामिल नहीं करनी चाहिये जिसकी उस जॉब के लिए जरुरत नहीं है।

7. रिज्यूमे में क्या जानकारी देनी चाहिए? (What information should we include in a resume?) 

  1. संपर्क की जानकारी (Contact Details)
  2. करियर उद्देशय / विवरण (Career Objective / Summary)
  3. कार्यअनुभव (Work Experience)
  4. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
  5. योग्यता और रुचियाँ (Skill & Strength / Hobbies)
  6. अतिरिक्त कोर्स (Additional Courses)

 

Related Article :

 

 





If you like this article, please share it with your friends

17 thoughts on “What is Resume? : रिज्यूमे क्या होता है?”

  1. धन्यवाद् आपका लिखा हुआ यह जानकारी वाकई में प्रंशसा के लायक है

Leave a Reply to Amit Meena