In post is all about A Song Will Change Attitude in Hindi, song that will change your thinking, ek gaana jo mushkil samay mein apki soch badal dega hindi.
प्रेरणादायक गाना (Motivational song in hindi), हिंदी प्रेरणादायक गाना (Hindi motivational song),एक अन्धेरा लाख सितारे (Ek andhera lakh sitare), एक निराशा लाख सहारे (ek nirasha lakh sahare),
इन्सान कभी अपनी पारिवारिक समस्याओं की वजह से परेशान होता है तो कभी अपनी नौकरी की वजह से, कभी नौकरी जाने की वजह से दुखी होता है तो कभी नौकरी न मिल पाने की वजह से, कभी किसी से धोखा खाने की वजह से दुखी होता है तो कभी दिल टूट जाने की वजह से, कभी पैसे की तंगी की वजह से परेशान होता है तो कभी अपनों के द्वारा उपेक्षा किये जाने की वजह से।
हर किसी की जिंदगी में मुश्किलें, मुसीबतें लगी रहती हैं। किसी न किसी रूप में बुरा वक्त, बुरा दौर लगभग कर एक इन्सान को देखना पड़ता है। विपरीत परिस्थितियाँ कभी भी आ सकती हैं। बुरा वक्त, मुश्किल परिस्थितियाँ कभी बताकर नहीं आती हैं।
इसे भी पढ़ें :- 6 शिक्षक जो हमें जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा देते हैं।
मुश्किलों में, बुरे वक्त में कुछ लोग इतने निराश हो जातें हैं कि अपने ही हाथों से अपनी जिंदगी में अँधेरा भर लेते हैं। Depression, Tension की वजह से अपना सुख चैन, हँसी सब कुछ खो देते हैं। उनकी सोच में negativity इस कदर हावी हो जाती हैं कि उन्हें आशा की कोई किरण दिखाई ही नहीं देती है और अंत में वे टूट जातें हैं, बिखर जाते हैं और जिंदगी से हार मान लेते हैं।
ऐसे लोगों के लिए मैं आज “आखिर क्यों’’ फिल्म का ये गाना लेकर आया हूँ जिसे एक बार पढ़कर, सुनकर, देखकर, समझकर निराशा से, अँधेरे से बाहर निकला जा सकता है। मुझे ये गाना बहुत पसंद है। जब भी मैं कभी निराश होता हूँ, उदास होता हूँ, कुछ खोता हूँ या कभी मेरे मन में negativity आती है तो मैं इस गाने को सुनता हूँ। ये गाना मेरे mood को, मेरी thinking को तुरंत बदल देता है। इस गाने की हर लाइन, हर शब्द एक जादुई असर करता है।
इसे सुनने के बाद मन में एक नयी ऊर्जा भर जाती है, निराशा ख़त्म हो जाती है, जिंदगी अच्छी लगने लगती है, जिंदगी से लड़ने के और जिंदगी में आगे बढ़ने के रास्ते दिखाई देने लगते हैं। आशा करता हूँ आपको भी ये गाना बहुत पसंद आएगा।
एक अन्धेरा, लाख सितारे,
एक निराशा, लाख सहारे,
सबसे बड़ी सौगात है जीवन,
नादाँ हैं जो, जीवन से हारे,
एक अन्धेरा, लाख सितारे,
एक निराशा, लाख सहारे,
दुनियाँ की ये बगिया ऐसी,
जितने काँटे, फूल भी उतने,
दामन में खुद आ जायेंगे,
जिनकी तरफ तू हाथ पसारे,
एक अन्धेरा, लाख सितारे,
एक निराशा, लाख सहारे,
बीते हुए कल की खातिर तू,
आनेवाला कल मत खोना,
जाने कौन कहा से आ कर,
राहे तेरी फिर से सवारे,
एक अन्धेरा, लाख सितारे,
एक निराशा, लाख सहारे,
दुःख से अगर पहचान न हो,
तो कैसा सुख और कैसी खुशियाँ,
तूफानों से लड़कर ही तो,
लगते हैं साहिल इतने प्यारे,
एक अन्धेरा, लाख सितारे,
एक निराशा, लाख सहारे,
Mp3 में इस गाने को सुने ।
दोस्तो, क्या आपने पतझड़ के मौसम पर गौर किया है। पतझड़ के समय जब पेड़ पर एक भी पत्ती नहीं बचती है, तो क्या उस पेड़ का अंत हो जाता है? नहीं ना। वह पेड़ हार नही मानता है। नये जीवन और बहार की आस में खड़ा रहता है और जल्द ही उसमें नयी पत्तियां आनी शुरू हो जाती हैं। उसके जीवन में फिर से बहार आ जाती है।
इसे भी पढ़ें :- 57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे
यही प्रकृति का नियम है। ठीक ऐसे ही अगर हमारे जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं, जो हमें बिखेर कर रख देते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं की सब कुछ ख़त्म हो गया या हो जायेगा बल्कि यह इस बात का इशारा है कि हमारे जीवन में भी नयी बहार आयेगी।
दोस्तों, कठिनाईयां, मुश्किलें तो जीवन का एक हिस्सा हैं। उनसे कभी हार नहीं माननी चाहिए। मुश्किलों से लड़कर ही उनसे पार पाया जा सकता है न कि उनके सामने घुटने टेक कर। धैर्य, हिम्मत एवं थोड़ी सी सूझ बूझ से मुश्किलों का हराया जा सकता है। किन्तु अक्सर हम समस्याओं से इतने भयभीत हो जाते हैं कि अपना धैर्य खो बैठते हैं। समस्याओं के प्रति हमारा नकारात्मक रवैया हमें अधिक तकलीफ पहुंचाता है।
इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने भीतर सकारात्मक सोंच का विकास करें। सकारात्मक सोंच हमें बड़ी से बड़ी समस्या से लड़ने की प्रेरणा देती है। आवश्यकता है की हम समस्याओं से हार न मानकर उनसे लड़ने का इरादा बनाएं।
हमारे भीतर वह शक्ति है कि हम अपनी कमज़ोरी को अपनी ताक़त बना सकें।
बस अपने आप से कहें कि “मैं कमजोर नहीं हूँ।’’
“मैं नहीं हारूँगा।’’
“मैं मुश्किलों से लडूँगा और जीतूँगा और जरुर जीतूँगा।”
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि हमें तब तक कोई नहीं हरा सकता जब तक कि बहम खुद से ना हार जायें।
Related Articals :
- खुद को Motivate कैसे रखें – खुद को Motivate बनाये रखने के 10 तरीके
- निराशा से बाहर कैसे निकलें – निराशा से बाहर निकलने के लिए 10 Tips
- आत्मविश्वास कैसे बढायें – आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 तरीके
- 10 बहाने जो आपको सफल होने से रोकते है
Pushpendraji, bahut hi inspiring geet hai. hamne to ise aajtak nahi suna tha magar aapki madad se yah janne ko mil gaya.
Nice post …..
Hi very good article…
Thanks for sharing keep up the good work….
सचमुच, बेहद गम्भीर और हौसला जगाने वाला गीत है। आपको जानकर खुशी होगी कि ये मेरा पसंदीदा गीत है। इसे सुनवाने के लिए आभार।
सर आप का हर पोस्ट बेस्ट रहता है। सर आप को में सैलूट करता हु
thanks for sharing this useful post
Such a great article.
thanks for sharing this article
बहुत ही प्रेरणादायक गाना। शेयर करने के लिए धन्यवाद।
Thanks
Shi kha apne jab tak hum khud se har nhi manenge tab tak koi har hme mil hi nhi sakti
बहुत खूब सर गाने ना सिर्फ हमारा मूड सही करते है बल्कि motivate भी कर सकते है आज आपके जरिये ये बात और भी महत्वपूर्ण बन गई है की हमें गाने सुनते रहने चाहिए जब भी हमारा मूड ऑफ हो.
बहुत सुन्दर ….