किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये गलतियाँ : Leaving a Job Message / Do not make these 5 mistakes while leaving a job in a company

If you like this article, please share it with your friends

Leaving a Job Message : We are providing the five important points Do not make mistake (नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये गलतियाँ) while leaving a job in a company. Kindly share this knowledge to your colleagues, office mates, family and with your friends.

जिन्दगी जीने के लिये, अपनी और अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिये हमें कुछ ना कुछ काम या कोई नौकरी करनी पड़ती है। लेकिन आजकल का दौर जो चल रहा है इसमें अच्छी या मनपसंद नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है। अगर कहीं नौकरी मिल भी जाती है तो कभी वहाँ का माहौल पसंद नहीं आता है तो कभी कंपनी द्वारा दी जाने वाली सैलरी (salary), या company की policies, facilities पसंद नहीं आती है तो कभी company का management।

Must Visit : Thought for the Day for Students

जब लोग अपनी वर्तमान job से खुश नहीं होते हैं या उन्हें कहीं और job मिल जाती है तो job छोड़ने का फैसला करते हैं।

Leaving-a-Job-Message

 

अगर आप भी job छोड़ने की सोच रहे हैं या छोड़ने का फैसला कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये। कुछ लोग नौकरी छोड़ते समय ये सोचते हैं कि अब हम नौकरी तो छोड़ ही रहे हैं तो अब हमें इस कंपनी से या इसके काम से क्या लेना? और ये सोचकर कुछ ऐसा काम, कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जो उनके आने वाले समय के लिये मुश्किलें खड़ी कर देती हैं।

इसे भी पढ़ें :-   10 कारण जिनकी वजह से आपको इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जा रहा है

आज मैं आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में बता रहा हूँ जिनका आपको नौकरी छोड़ते वक्त ध्यान रखने चाहिये।

 

1. गुस्से में इस्तीफा देना। (To resign in anger)

कुछ लोग अपने office के माहौल से परेशान होकर या Boss के डाँटने पर या management से किसी बात पे गुस्सा होकर बिना कुछ सोचें समझे resign कर देते हैं। जिससे बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। अगर उनका resign accept हो जाता है तो और ज्यादा मुश्किल हो जाती है। और फिर वो कहीं के नहीं रहते हैं। इसलिये कभी भी गुस्से में या बिना सोचे समझे resign ना करें।

अगर आपको कंपनी में किसी बात से, किसी चीज से, किसी शख्स से कोई समस्या है या परेशानी है तो इसके बारे में पहले management से बात करें। आपको बात करने का और अपनी बात रखने का पूरा हक़ है। बात करने से हो सकता है आपकी problem solve हो जाये या कोई solution निकल आये। लेकिन अगर बात करने के बाद भी आपकी problem solve ना हो तो भी गुस्से में resign ना करें। पहले दूसरी job तलाश करें फिर resign करें।

अगर दूसरी नौकरी नहीं मिलती है तो शांति से बैठ कर सोचें कि नौकरी छोडकर आप करेंगे क्या? नौकरी छोड़ने के बाद आपके खर्चें कैसे चलेंगे? अगर आपको 6 महीने तक नई नौकरी नहीं मिली तो आपकी जिन्दगी पर क्या असर पड़ेगा? अगर आपका बिना नौकरी के गुजारा नहीं हो सकता है तो नई नौकरी मिलने तक resign ना करें। और अगर आप बिना नौकरी के 6 महीने आराम से गुजार सकते हैं तो फिर आप resign कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-  ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

 

2. इस्तीफा देकर ना जाना। (Don’t resign in proper way)

कुछ लोग दूसरी नौकरी मिलते ही पुरानी कंपनी में जाना बंद कर देते हैं और नई कंपनी join कर लेते हैं। या पुरानी कंपनी में proper तरीके से resign ही नहीं करते हैं और नौकरी छोड़ देते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। Proper तरीके से resign किये बिना जाने से कंपनी आपकी NOC, Relieving Letter, Experience Letter या आपके जरुरी Documents रोक सकती है।

साथ ही आपके खिलाफ action भी ले सकती है। इसलिये जब भी आपको नौकरी छोड़नी हो तो सबसे पहले अपने Boss या Company Management को बतायें और उसके बाद resign करके ही नौकरी छोड़े।

इसे भी पढ़ें :- क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

 

3. नोटिस पीरियड पूरा ना करना। (Do not complete Notice Period)

अगर अपने resign कर दिया है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपकी जिम्मेदारी खत्म हो गयी है। हर कंपनी के अपने rules & regulations होते हैं। आपके द्वारा खाली हुई जगह को भरने के लिये कंपनी दूसरे candidates का interview लेती है और उनके joining process में समय लगता है। इसलिये हर कंपनी नौकरी छोड़ने का Notice Period रखती है। जो अलग अलग companies का अलग अलग होता है। जो एक से तीन महीने तक का होता है।

आपको resign करने के बाद कंपनी का notice period serve करना चाहिये। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कंपनी आपकी सैलरी रोक सकती है, आपका Full-n-Final Settlement तथा जरुरी कागजात देने से इंकार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें :- 10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए

 

4. नकारात्मक छवि बनाकर जाना। (To go with negative image)

नौकरी छोड़ते वक्त अपनी छवि का  ध्यान रखें। किसी से झगड़ा या हंगामा ना करें। कंपनी विरोधी गतिविधियों में शामिल ना हों। कंपनी की चीजों को नुकसान न पहुचाएं। कंपनी के बारे में गलत बातें या गलत अफवाह ना फैलाएं। Notice Period में भी लोगों से, अपने साथियों से, अपने Boss से अच्छे से बात करें। Negative इमेज बना कर जाने से, आप उस कंपनी के लिये अपने रास्तें हमेशा के लिये बंद कर देंगे और बहुत से references को खो देंगे जो जरुरत के समय आपके काम आ सकते हैं।

इसलिए हमेशा जब भी किसी कंपनी को छोड़ कर जायें तो अपनी negative image न बनायें। कंपनी से अच्छी image बना कर जायें जिससे अगर आपको भविष्य में उस कंपनी या किसी व्यक्ति से कोई काम पड़ जाये तो वे आपकी मदद कर सकें।

इसे भी पढ़ें :- इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

 

5. कंपनी के नियमों का पालन ना करना। (Do not follow company’s rules)

कुछ लोग resign करने के बाद कंपनी का काम करने में आनाकानी करते हैं, अपने Boss का कहना नहीं मानते हैं, company meetings में हिस्सा नहीं लेते हैं या आपने काम को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ नहीं करते हैं या Notice Period में ज्यादा छुट्टियाँ करना शुरू कर देते हैं या कंपनी के समय पर आना जाना नहीं करते हैं। कंपनी की जानकारियों या डाटा को चुरा लेते हैं या किसी दूसरे के साथ share कर देते हैं, कंपनी द्वारा आपको दिया गया सामान वापस नहीं करते हैं।

ऐसा करना गलत है, ऐसा करने पर कंपनी आपके खिलाफ action ले सकती है। इसलिये resign करने के बाद भी कंपनी के rules & regulations को follow करें। और कंपनी के नियमों के मुताबिक ही कंपनी छोड़ें और अपना पूरा हिसाब और जरुरी कागजात लेकर जायें।

इसे भी पढ़ें :- इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

तो दोस्तों, ये कुछ बातें मैंने ऊपर बताई हैं जिनका कंपनी छोड़ते वक़्त अगर ध्यान रखा जायेगा तो आप भविष्य की मुश्किलों से, परेशानियों से बच जायेंगे। और ये बातें आपकी नयी कंपनी के लिए भी मददगार साबित होंगी।

 

Related Article :





If you like this article, please share it with your friends

28 thoughts on “किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये गलतियाँ : Leaving a Job Message / Do not make these 5 mistakes while leaving a job in a company”

  1. Proper resign dene ke baad 1 month ka Notice period serve karne ke baad bhi agar Company na he Reliving Letter de na he full and final settlement kare to kya ker sakte hai

  2. Pingback: किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये 5 गलतियाँ | ज्ञान वर्षा | iBlogger
  3. जॉब जो भी हो उसे छोड़ते वक़्त आप के द्वारा बताई बातों को ध्यान रखना हर व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है । इस उपयोगी जानकारी को शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

  4. informational and knowledgeable article……नहीं तो कुछ सोचते है कि अब तो जॉब छोड़ ही रहे है बताना क्या, या फिर लड़कर आ जायेंगे….लेकिन यह गलत बात है, इससे खुद का ही नुक्सान होगा।

  5. apne no 1 par gussa ke bare me discuss kiya hai. gussa ek aisa kharab chij hai. iske karan career khatam ho sakta hai.

  6. Very nice article…..aajkal adhiktar log job leave karte time vahan acchi image banakar nahi jate…mere hisab se ese log yeh sabse badi galti karte hain aur apne liye kai raste band kar lete hain….aapke sabhi baten kaam ki hain….thanks for sharing……

  7. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … शानदार पोस्ट …. Nice article with awesome depiction!! 🙂 🙂

Leave a Reply to RATHOD