फादर्स डे कोट्स : Fathers Day Quotes in Hindi

If you like this article, please share it with your friends

Fathers Day Quotes in Hindi: फादर्स डे एक बहुत ही खास दिन है जिसे जो विश्वभर में मनाया जाता है और जिसमें पिता जी के अनमोल योगदान, प्यार और मार्गदर्शन का सम्मान किया जाता है। पिता का सम्मान करने और उनके चेहरे पे खुशी लाने के लिये Fathers Day Quotes महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पिता, परिवार का एक महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। वे हमारे लिए एक सुरक्षा कवच और दिशा-निर्देशक की भूमिका निभाते हैं। उनके प्यार, समर्पण और मार्गदर्शन के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है। इसलिए, हमें एक ऐसे महानतम पुरुष का सम्मान करना चाहिए, जो हमेशा हमारे साथ होता है, हमें संभालता है और हमें सही राह पर चलने का मार्गदर्शन करता है।

इसी भावना के साथ पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है। यह एक विशेष अवसर है जब हम पिता जी के समर्पण, प्यार और धैर्य की प्रशंसा करते हैं और उन्हें अपने प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में उपहार देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने कुछ Fathers Day Quotes in Hindi को आपके लिये इकट्ठा किया है। जो आपके पिता को Father’s Day wish करने में आपके काफी काम आएंगे।

इसे भी पढ़ें :- 75 विचार जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे

Click here to Read this article in English

 

Fathers Day Quotes in Hindi

 

नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

 

एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता है

और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।

 

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।

 

हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

 

पिता नारियल की तरह होते हैं। भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें,

पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।

 

न मजबूरियां रोक सकीं,

न मुसीबतें ही रोक सकीं…

आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,

उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

 

भले ही एक पिता कितना भी नाराज़ हो जाये पर,

अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ़ कर देता है।

 

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,

बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है …

 

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है…

 

Father’s Day Quotes in Hindi

 

जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने, तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।।

 

दुनिया के दो सबसे असंभव काम,

मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।

पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!

 

मेरी रब से एक गुजारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है। रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

 

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,

कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है…

न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,

तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

 

मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।

 

जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे।

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।

 

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,

बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…

 

शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,

अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।

Happy Fathers Day Quotes in Hindi

 

तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,

उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।

 

चाहे कितने अलार्म लगा लो,

सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

दुनिया के दो सबसे असंभव काम,

मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।

पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!

 

गलतियां मेरे दिल पर मत लाना। भूल हो जाती हैं मुझ नादान से, अपने बेटे को हमेशा गले लगाना। Happy Father’s Day.

 

एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,

आपसे हैं अस्तित्व मेरा, पिता ये नाम हो आप।

 

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।

 

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

 

जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

 

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,

कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।

 

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।

 

पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

 

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,

पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।

 

 

इसे भी पढ़ें :- हिंदी प्रेरणादायक विचार : Motivational Quotes in hindi 2023

इसे भी पढ़ें :- फादर्स डे के लिए शुभकामनाएं और मैसेज : Fathers Day Wishes in Hindi

Click here to Read this article in English





If you like this article, please share it with your friends

Leave a Comment