नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के एक शानदार भाला फ़ेक एथलीट (Javelin Throw athlete) खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का वर्णन (निरूपण) करते हुए बेहतरीन भाला फेका जो फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए (neeraj chopra record) स्वर्ण पदक जीत लिया है और भारत का इतिहास नए पन्नों में दर्ज कर दिया है।
उन्होंने फाइनल में पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर एक नया इतिहास रच दिया। (neeraj chopra javelin throw record) है। इनके बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें आर्मी में भी शामिल कर लिया गया है। (neeraj chopra army)वे अपने घर के लिए आजीविका का साधन बन गए हैं। आइए इनके जीवन के बारे में आपको अच्छे से बताते हैं। (neeraj chopra biography)
नीरज चोपड़ा का जन्म (Neeraj Chopra Birth Place)
नीरज चोपड़ा एथलीट (neeraj chopra athlete) का जन्म सन 24 दिसंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत में हुआ था।
नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra Family)
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार और उनकी माँ का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने हैं। नीरज चोपड़ा अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। नीरज चोपड़ा के पिता हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडारा में खेती का काम करते हैं। उनके पिता एक किसान हैं जबकि इनकी माता जी हाउसवाइफ हैं।
नीरज चोपड़ा की एजुकेशन (Neeraj Chopra Education)
नीरज चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई हरियाणा से ही की है। इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त करी हुई है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद ही नीरज ने ग्रेजुएशन बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
नीरज चोपड़ा के कोच कौन थे (Neeraj Chopra Coach)
नीरज चोपड़ा के कोच उवे होन हैं। जो जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। उवे होन से ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा का सपना सच हो पाया है और उनकी वजह से ही नीरज चोप्रा इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं।
नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है (Neeraj Chopra Age)
नीरज चोपड़ा की उम्र 24 साल है।
नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत की जानकारी (Personal Information of Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा शादीशुदा नहीं हैं। वह अपना पूरा ध्यान अपना सपना पूरा करने और पूरा ध्यान अपनी मंजिल हासिल करने में लगाना चाहते थे। उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कुछ नहीं पता जैसे ही जानकारी मिलेगी हम आपको जल्द से जल्द जानकारी देंगे।
नीरज चोपड़ा का भाला फ़ेक एथलीट करियर(Neeraj Chopra Javelin Throw Athlete Career)
नीरज चोपड़ा ने 11 साल की उम्र से ही भाला फेकने का अभ्यास शुरू कर दिया था। साल 201 4 में अपने लिए एक नया भाला खरीदा था जो ₹7000 का था। नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए फिर एक भाला खरीदा जो ₹1,00000 का था। नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग को ज्यादा मजबूत बनाया और वर्ष 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो काफी दिलचस्ब साबित हुआ था ।
नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2017 में एक एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फ़ेक जीत हासिल कि थी । नीरज चोपड़ा ने आईएएस डायमंड लीग इवेंट में भी भाग लिया था, जिसमें वो सातवा स्थान प्राप्त कर पाए थे। इस मैच के बाद बहुत मेहनत करी ट्रेनिंग ली और नए-नए अभ्यास कर के अपने आप को तैयार किया।
नीरज चोपड़ा का भाला फ़ेक रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Javelin Throw Record)
- साल 2013 के नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपने नाम कि जगह बनाई
- नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला को फेक कर रिकॉर्ड हासिल किया था और गोल्ड गोल्ड मेडल अपने नाम किया था ।
- साल 2012 के लखनऊ में आयोजित नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था।
- वर्ष 2015 की बात है नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रू 81.04 मीटर भाला फेंक रिकॉर्ड बनाया था।
- 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेल में पहले राउंड में ही एक ही बार में 82.23 मीटर की भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।
- वर्ष 2018 में नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और इंडिया के नाम गोल्ड किया था और पूरे देश का नाम ऊंचा किया और इतिहास रच दिया।
- नीरज चोपड़ा एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में जैवलिन थ्रो यानि भाला फ़ेक का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। एशियन गेम्स में और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले मिल्खा सिंह हुआ करते थे। मिल्खा सिंह ने 1958 में इतिहास रचा था और भारत का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया था।
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक रिकॉर्ड 2020 (Tokyo Olympic Match 2020)
2020 में टोक्यो ओलंपिक में मैच जो 7 अगस्त 2020 शाम के 4:30 बजे आयोजित हुआ था। इस मैच में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है और भारत का इतिहास बदल दिया और सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
6 राउंड में ही पहले ही दो राउंड में ही 87.58 के डिस्टेंस का रिकॉर्ड बनाया था, अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया और यह रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा ने पहले नंबर पर ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था।
एथलीट नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर भाला फेंक कर बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर अपनी जगह बना ली और वो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। यह बहुत ही रोमांचक प्रदर्शन हुआ था।
नीरज चोपड़ा का शेड्यूल (Neeraj Chopra’s schedule)
नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर क्वालिफिकेशन लेवल को प्राप्त करने वाले 12 खिलाड़ियों में से टॉप में रहे ।
नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड रैंकिंग (Neeraj Chopra World Ranking)
नीरज चोपड़ा की हाल ही में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर है ।
नीरज चोपड़ा के अबतक के रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Record)
- IAAF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप 2013 के नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया था।
- वर्ष 2012 में 68.46 मीटर का रिकॉर्ड, अंडर-16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपरा ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था।
- वर्ष 2015 में इंटर-विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में 81.04 मीटर का रिकॉर्ड बनाया।
- वर्ष 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, 86.48 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
- वर्ष 2017 में दक्षिण एशियाई खेलों के पहले दौर में 82.23 वर्ग मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
- वर्ष 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में 88.06 मीटर भाला फेंक प्रतियोगिता में जीता था गोल्ड मेडल जीता (neeraj chopra gold medal) ।
- वर्ष 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 86.47 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था ।
- नीरज को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था ।
- नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड में भी लीग में गोल्ड मेडल जीता था ।
- उन्हें सेना में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है (neeraj chopra indian army) ।
नीरज चोपड़ा का बेस्ट भाला फ़ेक (Neeraj Chopra Best Throw)
नीरज चोपड़ा का अब तक का 87.58 मीटर बेस्ट थ्रो,ओलंपिक टोक्यो में रहा है।
नीरज चोपड़ा की सैलरी नेटवर्क नीरज चोपड़ा को स्पोर्ट्स ड्रिंक की फेमस फोटो रेड के द्वारा उन्हें ब्रांड मिस्टर सेलेक्ट किया गया है नीरज चोपड़ा का वेतन 5 मिलियन डॉलर के आसपास है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
1. नीरज चोपड़ा कौन है? (who is neeraj chopra)
नीरज चोपड़ा एक भारतीय भाला के खिलाड़ी है।
2. नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है? (neeraj chopra age)
नीरज चोपड़ा की उम्र 24 वर्ष है।
3. नीरज चोपड़ा के परिवार में कौन कौन है? (neeraj chopra family)
नीरज चोपड़ा 5 भाई बहनें हैं जिनमे से वो सबसे बड़े हैं, माँ पिता हैं।
4. नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ? (Neeraj Chopra Caste)
नीरज चोपड़ा की हिंदू रोर मराठा है।
5. नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है? (neeraj chopra height)
नीरज चोपड़ा की हाइट 5 फुट 10 इंच है।
6. नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है? (neeraj chopra salary)
5 मिलियन डॉलर (5 Million Dollars) के आस पास है।
7. नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड कितने का है? (Neeraj Chopra record)
नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड जैवलिन थ्रो यानि भाला फ़ेक ओलंपिक रिकॉर्ड 87.58 मीटर का है।
8. नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो (भाला फ़ेक) का बेस्ट स्कोर कितना है ? (Neeraj Chopra best Javelin Throw record)
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो (भाला फ़ेक) बेस्ट स्कोर 90.57 मीटर है ।
9. नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान कहाँ है ? (Neeraj Chopra’s Birth Place)
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के खंडवा नाम के स्थान में हुआ था।
10. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम क्या है ? (Neeraj Chopra’s Father’s Name)
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है।
11. नीरज चोपड़ा की माँ का नाम क्या है ? (Neeraj Chopra’s Mother’s Name)
नीरज चोपड़ा की माँ का नाम सरोज देवी है।
12. नीरज चोपड़ा की राशि क्या है? (Neeraj Chopra’s zodiac sign)
नीरज चोपड़ा की राशि मकर है।
13. नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ कितनी है? ( Net worth of Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर है।
14. नीरज चोपड़ा की शिक्षा कितनी है? ( Education of Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा की शिक्षा स्नातक है।(Graduate)
15. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है? ( neeraj chopra is associated with which sports)
नीरज चोपड़ा का पेशा जैवलिन थ्रो (Javlin Throw)है।
16. नीरज चोपड़ा धर्म क्या है? (Neeraj Chopra religion)
नीरज चोपड़ा का धर्म हिन्दू है।
17. नीरज चोपड़ा की राष्ट्रीयता क्या है? ( Nationality of Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा राष्ट्रीयता भारतीय है।
18. नीरज चोपड़ा का स्कूल का नाम क्या है? ( Name of the Neeraj Chopra’s School)
नीरज चोपड़ा का स्कूल का नाम ज्ञात नहीं है।
19. नीरज चोपड़ा का कॉलेज/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय कौन सा है? ( Neeraj Chopra’s college/university/college?)
नीरज चोपड़ा का कॉलेज/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय ज्ञात नहीं है।
20. नीरज चोपड़ा पसंदीदा राजनेता कौन है? (Neeraj Chopra favorite politician)
नीरज चोपड़ा के पसंदीदा राजनेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं।
21. नीरज चोपड़ा बाइक संग्रह कौन सी है? ( Neeraj Chopra bike collection)
नीरज चोपड़ा कि बाइक संग्रह पल्सर 220 (Pulsar 220) हैं।
22. नीरज चोपड़ा का गांव कौन सा है? (neeraj chopra village)
नीरज चोपड़ा का गांव खंडारा है।
23. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है? (neeraj chopra is associated with which game neeraj chopra game)
नीरज चोपड़ा का संबंध भाला फ़ेक से है।
Related Articals :-
- कैसे रखें खुद को Motivate – 10 तरीके खुद को Motivate बनाये रखने के
- कैसे निकलें निराशा से बाहर – 10 Tips निराशा से बाहर निकलने के लिए
- कैसे बढायें आत्मविश्वास – 10 तरीके आत्मविश्वास बढ़ाने के
- 10 बहाने जो आपको सफल होने से रोकते है
- 10 अपेक्षायें जो हमें दूसरों से नहीं रखनी चाहियें
- 15 तरीकों से बनें एक बेहतर इंसान
- जिद्दी बनो : बिना जिद के आप इतिहास नहीं रच सकते