Struggle Makes Life Better in Hindi Story: दोस्तों , हर किसी के जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय आता है जब हम मुश्किलों में घिर जाते हैं और हमारे सामने अनेकों समस्यायें एक साथ आ जाती हैं | ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं और हमें खुद पर भरोसा नहीं रहता और हम अपना आत्मविश्वास खो देते हैं | और खुद प्रयास करने के बजाय दूसरों से उम्मीद लगाने लग जाते हैं जिससे हमें और ज्यादा नुकसान होता है तथा और ज्यादा तनाव होता है और हम नकारात्मकता के शिकार हो जाते हैं और संघर्ष करना छोड़ देते हैं | संघर्ष से जुडी एक कहानी (Struggle Makes Life Better/संघर्ष से बनती है जिंदगी बेहतर) मैं यहाँ आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ |
एक आदमी हर रोज सुबह बगीचे में टहलने जाता था | एक बार उसने बगीचे में एक पेड़ की टहनी पर एक तितली का कोकून (छत्ता) देखा | अब वह रोजाना उसे देखने लगा | एक दिन उसने देखा कि उस कोकून में एक छोटा सा छेद हो गया है | उत्सुकतावश वह उसके पास जाकर बड़े ध्यान से उसे देखने लगा | थोड़ी देर बाद उसने देखा कि एक छोटी तितली उस छेद में से बाहर आने की कोशिश कर रही है लेकिन बहुत कोशिशो के बाद भी उसे बाहर निकलने में तकलीफ हो रही है | उस आदमी को उस पर दया आ गयी | उसने उस कोकून का छेद इतना बड़ा कर दिया कि तितली आसानी से बाहर निकल जाये | कुछ समय बाद तितली कोकून से बाहर आ गयी लेकिन उसका शरीर सूजा हुआ था और पंख भी सूखे पड़े थे | आदमी ने सोचा कि तितली अब उड़ेगी लेकिन सूजन के कारण तितली उड़ नहीं सकी और कुछ देर बाद मर गयी |
Story of Struggle Makes Life Better
दरअसल भगवान ने ही तितली के कोकून से बाहर आने की प्रक्रिया को इतना कठिन बनाया है जिससे की संघर्ष करने के दौरान तितली के शरीर पर मौजूद तरल उसके पंखो तक पहुँच सके और उसके पंख मजबूत होकर उड़ने लायक बन सकें और तितली खुले आसमान में उडान भर सके | यह संघर्ष ही उस तितली को उसकी क्षमताओं का एहसास कराता है |
यही बात हम पर भी लागू होती है | मुश्किलें , समस्यायें हमें कमजोर करने के लिए नहीं बल्कि हमें हमारी क्षमताओं का एहसास कराकर अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हैं अपने आप को मजबूत बनाने के लिए हैं |
इसलिए जब भी कभी आपके जीवन में मुश्किलें या समस्यायें आयें तो उनसे घबरायें नहीं बल्कि डट कर उनका सामना करें | संघर्ष करते रहें तथा नकारात्मक विचार त्याग कर सकारात्मकता के साथ प्रयास करते रहें | एक दिन आप अपने मुश्किल रूपी कोकून से बाहर आयेंगे और खुले आसमान में उडान भरेंगे अर्थात आप जीत जायेंगे | आप सभी मुश्किलों , समस्यायों पर विजय पा लेंगे |
“आपको ये लेख कैसा लगा, कृप्या कमेंट के माध्यम से मुझे बताएं “………धन्यवाद
“यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Positive Thinking, Self Confidence, Personal Development या Motivation से related कोई story या जानकारी है जिसे आप इस Blog पर Publish कराना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें.
हमारी E-mail Id है : gyanversha1@gmail.com.
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. ………………धन्यवाद् !”
1 thought on “संघर्ष से बनती है जिंदगी बेहतर : Struggle Makes Life Better”