इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

If you like this article, please share it with your friends

 

interview ke dauran kya karen

इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता आपकी समझदारी , आपके हाव भाव , आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपके जवाब देने के तरीके , आपका आत्मविश्वास, आपकी शालीनता को परखते हैं। इसलिए इंटरव्यू के दौरान हमें कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – 10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए

इसे भी पढ़ें – इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको “ इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ”, के बारे में बताया था। आज मैं आपको इन्टरव्यू के दौरान क्या नहीं करना चाहिए,  इसके बारे में बता रहा हूँ। यहाँ मैं आपको कुछ ऐसी बातें बता रहा हूँ, जिनका अगर इन्टरव्यू के दौरान ध्यान रखा जाये तो सफलता के Chance बढ़ जाते हैं।

1. नर्वस ना रहें। (Don’t be nervous)

इन्टरव्यू के दौरान बिल्कुल भी नर्वस ना रहें। अगर थोड़ी बहुत नर्वसनेस हो भी रही है तो उसे उजागर ना करें नर्वस होने पर पैर ना हिलायें, नाखून ना चबाएं या बार बार पसीना ना पोछें। ऐसा करना से आपके आत्मविश्वास में कमी झलकती है।  इसलिए हर तरह का डर अपने मन से निकालकर  Relax रहें, Confident तथा Positive दिखें। तथा चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान रखें।

इसे भी पढ़ें :-  रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?

2. झूठ ना बोलें। (Don’t tell a lie)

अपने बारे में कुछ भी गलत ना बतायें और ना ही झूठ बोलें। जो सही है और वास्तविक है वही बतायें और वही दिखायें। ध्यान रखें आपके इन्टरव्यू लेने वाले आपके झूठ या गलत बात को तुरंत पकड़ लेते हैं जिससे आपके इन्टरव्यू पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। और कम्पनियाँ झूठें लोगो को नौकरियाँ देने से बचती हैं। इसलिए अगर आपको किसी चीज के बारे में पता नहीं है या कोई काम आपको नहीं आता है तो उन्हें साफ़ साफ़ बता कर क्षमा मांग लें लेकिन कभी भी झूठ ना बोले।

इसे भी पढ़ें :- ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

3. बीच में ना टोकें। (Don’t heckle)

इन्टरव्यू लेने वाले सभी सदस्यों के सवालों  को ध्यान से सुनें और फिर उनसे मुखातिब होकर जवाब दें। कभी भी साक्षात्कार कर्ताओं को बीच में नहीं टोकना चाहिए। अगर कोई प्रश्न दिमाग में आ रहा है तो पहले साक्षात्कार कर्ता की बात पूरी होने दें। उसके बाद अपनी बात करें। बीच में टोकने से आपके लापरवाह होने का संकेत मिलता है।

 

interview ke dauran kya karen hindi

4. बुराई ना करें। (Do not evil)

इन्टरव्यू के दौरान किसी की भी किसी भी तरह से बुराई ना करे और ना ही किसी के बारे में नकारात्मक बात करे। भूलकर भी अपनी बर्तमान या पूर्व कंपनी या उनके बॉस या अपने सहकर्मियों या बरिष्ठ साथियों की बुराई ना करे। ऐसा करने से आपके लापरवाह, और नकारात्मक व्यक्ति होने का पता चलता है। जो आपके इन्टरव्यू के लिए अच्छा नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-  Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?

5. बढ़ा चढ़ा कर ना बोले। (Don’t tell exaggerate)

आप वास्तव में जो हैं वही दिखें। जॉब पाने के लिए ज्यादातर लोग अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताते है। ध्यान रखे इन्टरव्यू के दोरान साक्षात्कार कर्ता आपके गंभीर जवाब, आपकी समझदारी, आपका विश्वास तथा आपकी सच्चाई को परखते है। इसलिए अति उत्साहित होकर बोलने से बचे। कभी भी ऐसा ना बोले कि “मै कभी गलती नहीं करता “ या मै इस कम्पनी को बदलकर रख दूंगा या मै इस काम को सबसे ज्यादा बेहतर तरह से करूँगा आदि आदि।

6. सैलरी के बारे मे ना पूछे। (Don’t ask about salary)

कभी भी अपनी ओर से सैलरी के बारे मे ना पूछे। और ना ही किसी और लाभ जैसे एडवांस या लोन आदि के बारे मे सवाल करे। ऐसे सवाल पूछना दर्शाता है कि आपको कंपनी से ज्यादा पैसो मे रूचि है। हाँ जब साक्षात्कार कर्ता आपसे सैलरी के बारे मे पूछे तब आप अपनी काबिलियत और योग्यता के आधार पर अपनी मांग बता सकते है।

7. नौकरी की जरूरत ना दर्शाये। (Don’t show you are needed for job)

आपको नौकरी की चाहे कितनी भी जरूरत क्यों ना हो। इन्टरव्यू लेने वालो के सामने इस बात को जाहिर ना होने दे। ऐसा करना कमजोरी की निशानी कहलाती है। इन्टरव्यू के दोरान अपनी वर्तमान  परिस्तिथियों  का रोना ना रोये। साक्षात्कारकर्ता के सामने कभी ना कहे कि मुझे इस नौकरी की सख्त जरूरत है या ये नौकरी मुझे दे दें। ऐसा करना आपके इन्टरव्यू पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

 

interview ke dauran kya karen hindi me

8. इन्टरव्यू के समय के बारे मे ना पूछे। (Don’t ask about remaining time of interview)

कभी भी ये सवाल ना पूछे कि इन्टरव्यू और कितनी देर चलेगा। ऐसा सवाल आपको एक पल मे रिजेक्ट करवा सकता है। अमूमन एक सामान्य इन्टरव्यू 30 मिनट तक चल सकता है। अगर इन्टरव्यू थोड़ा लम्बा खिंच रहा है तो भी घबराये नहीं, सहज रहें। ये इन्टरव्यू आपके लिए ही है इसलिए बिना घबराये सवालो का जवाब देते रहे।

9. सिगरेट या शराब का सेवन ना करें। ( Do not smoke or drink alcohol before interview)

इन्टरव्यू मे जाने से पहले कभी भी धुम्रपान या शराब का सेवन ना करे। कुछ लोगो को सिगरेट की लत होती है या कुछ लोग तनाव से बचने के लिए सिगरेट या शराब का सेवन कर लेते है। ऐसा करना आपको एक लापरवाह और ग़ैरजिम्मेदार ब्यक्ति बनता है और आपके रिजेक्शन के चांस बढ़ा देता है।

10. बहुत ज्यादा Open Minded ना हों। (Don’t be too much open minded)

इन्टरव्यू के दौरान खुशमिजाज रहे। हल्की फुल्की मजाक भी चल सकती है लेकिन ऐसी कोई भी बात या मजाक ना करें जो मर्यादा से बाहर हो। इन्टरव्यू की गरिमा बनाये रखे और बहुत ज्यादा  open minded ना हों और ना ही कोई अमर्यादित  शब्द या बात कहे।

Best of Luck…..

Related Article :

 

 

 





If you like this article, please share it with your friends

15 thoughts on “इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?”

Leave a Reply to Pushpendra Kumar Singh