Not Getting Job Interviews : 10 कारण जिनकी वजह से आपको इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जा रहा है

If you like this article, please share it with your friends

We providing real reasons for Not Getting Job Interview, why you are not being called for interview, why you didn’t get picked up for an interview in Hindi.

Reasons why you didn’t get picked up for an interview

 

आप कई कंपनियों में job के लिए apply कर चुके हैं, कई कम्पनियों में अपना CV भेज चुके हैं, फिर भी कहीं से भी आपको Interview के लिए call नहीं आ रही है (Interview ke liye call nahi aa rahi hai)। किसी भी कंपनी में आपको इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जा रहा है (Aapko interview ke liye nahin bulaya ja raha hai)। जबकि आपको लगता है कि आपने बहुत अच्छा CV भी बनाया है।

फिर भी आपको किसी कम्पनी से कोई response नहीं मिल रहा है। इस तरह की बातें, ऐसी चीजें इंसान को निराश, हताश, दुखी और demotivate कर देती हैं। पर कभी आपने इस बारे में seriously सोचा है, या कभी गहराई में जाकर यह जानने की कोशिश की है, कि आपको interview call क्यों नहीं आ रहे हैं।

दरअसल जब किसी कम्पनी में कोई vacancy open होती है, या कोई कम्पनी job के लिए advertise करती है तो वह अपनी आवश्यकताएं (requirements) की एक लिस्ट बनाती है कि उसे candidate में कौन-कौन सी qualification, skills चाहिए। उसके बाद वह कम्पनी उन्हीं application को consider करके interview call करती है जो उस कम्पनी की requirements को पूरा कर सके।

इसे भी पढ़ें  :  हर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 44 कॉमन सवाल

इसे भी पढ़ें  :  10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए

आप किसी job के लिए apply करते हैं, और उस job से Reject हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस job के लिए suitable candidate नहीं हैं। आपको लगता है कि आप हर जगह, हर कम्पनी में job के लिए apply करके अपने select होने के chance बढ़ा रहे हैं, पर real में आप अपनी energy और time दोनो खराब कर रहे हैं।

आज मैं आपको 10 ऐसे कारण बता रहा हूँ जिनकी वजह से आपकी application बार-बार reject की जा रही है।

इसे भी पढ़ें  :  इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

 

1.  शैक्षणिक योग्यता का कम होना (Short on educational requirement)

जब कोई कम्पनी job के लिए advertise करती है तो वह उस job के लिए जरूरी requirements में education का भी जिक्र करती है। जैसे – job के लिए minimum qualification – 10th, Graduation, MBA, B.Tech etc. अगर apply करते समय आप उस educational requirement को पूरा नहीं करते हैं तो आपकी application reject हो जाएगी और आपको इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें  :  इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

 

2. अनुभव की कमी (Lack of work experience)

Fresher को छोड़कर बाकी सभी vacancies के लिए minimum work experience required होता है। जैसे 2 years, 4 years etc. अगर आपके पास जरूरी work experience नहीं है और आपने job के लिए apply कर दिया है तो आपको interview call नहीं आएगी और आपकी application reject कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें  :  हर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 44 कॉमन सवाल

 

3. जरूरी योग्यता की कमी (Lack of required skills)

हर vacancy के लिए कम्पनी एक ऐसा suitable candidate ढूंढती है, जिसके पास उस post के लिए उपयुक्त skills हो। जैसे एक software developer के लिए जरूरी skill है programming languages like C, C++, JAVA, JAVA Script etc. इसलिए आपको किसी post के लिए apply करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि आपके पास वह जरूरी skills हैं या नहीं जो उस post के लिए मांगी गई हैं। अगर आप वो जरुरी skills से रखते हैं तो ही apply करें, नहीं तो आपकी application reject कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें  :  क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण

 

4. अपने कार्यक्षेत्र से अलग नौकरी के लिए आवेदन करना (Apply for the post which is different from your job field)

कई बार लोग किसी भी कम्पनी में या किसी भी job के लिए apply कर देते हैं। जैसे – वह job तो करते हैं production department में और apply कर दिया account department की job के लिए। मतलब ऐसी job के लिए apply करना, जहां ना तो आप की skills, ना ही आपकी education और ना ही आपका work experience काम आ सकता है। ऐसी application को कम्पनी तुरंत reject कर देती है।

इसे भी पढ़ें  :  कैसे बाहर आयें अकेलेपन से – 16 तरीके अकेलेपन को दूर करने के

 

5. बहुत ज्यादा योग्यता होना (To be Over qualified)

अगर कम्पनी की requirement 2 साल experience वाला candidate है और आपका experience 8 साल या 10 साल है तो भी आप का application reject हो जाएगा। या अगर कम्पनी को bachelor degree वाला candidate चाहिए और आपके पास master degree है तो भी आप reject हो सकते हैं।

 

6. आवेदन में गलती करना (Make a mistake in job application)

अगर आपने Job के लिए apply करते समय कोई गलती की है या आपने अपनी application में जरूरी information नहीं दी है या कोई गलत जानकारी दी है तो भी आपकी application reject हो सकती है। गलत जानकारी देना या जरूरी जानकारी नहीं देना या job instruction को follow ना करना, यह दर्शाता है कि आप job के लिए serious नहीं हैं।

 

7. रिज्यूम या कवर लेटर में स्पेलिंग की गलती करना (Spelling or grammatical mistake in resume or cover letter)

आपके रिज्यूम या कवर लेटर में कोई grammatical या spelling mistake भी आपके application को reject करा सकती है।

 

8. रिज्यूम के साथ कवर लेटर न भेजना (Did not send cover letter with resume)

ज्यादातर सभी बड़ी कम्पनियां रिज्यूम के साथ कवर लेटर मांगती हैं। आपके कवर लेटर को देखकर ही आपका रिज्यूम पढ़ा जाता है। बिना कवर लेटर के रिज्यूम भेजना अनुशासनहीनता को दर्शाता है। अगर आपने रिज्यूम के साथ कवर लेटर नहीं भेजा है तो हो सकता है कि आपका रिज्यूम open ही नहीं किया जाए। और बिना रिज्यूम देखे ही आपका application reject हो जाए। इसलिए रिज्यूम के साथ कवर लेटर जरूर भेजें।

इसे भी पढ़ें  :  कवर लेटर क्या है और ये Job के लिये क्यों जरुरी है?

 

9. कवर लेटर या रिज्यूम जॉब से सम्बंधित ना होना (Cover letter or resume is not related to job or tailored to job)

ज्यादातर candidate यह गलती करते हैं कि वह हर job application के लिए और हर कम्पनी में एक ही कवर लेटर या एक ही रिज्यूम भेजते रहते हैं। जिससे उनका application reject हो जाता है। ध्यान रखें आपका कवर लेटर और रिज्यूम job specify होना चाहिए। और इन्हें job requirement के according tailor करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें  :  रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?

 

10. सोशल मीडिया पर आपकी अव्यवसायिक उपस्थिति (Unprofessional presence on social media)

अगर सोशल मीडिया (जैसे – Facebook, Twitter या LinkedIn) पर आपकी presence unprofessional है जैसे – आप बेहूदा post या image post या share करते हैं, धर्म या देश के विरुद्ध कुछ लिखते हैं या शेयर करते हैं, females के प्रति आपका व्यवहार ठीक नहीं है, फालतू comments या फालतू post करते रहते हैं, अश्लील comments post या share करते हैं, तो भी आपकी application reject हो सकती है। ध्यान रखें कम्पनी का HR आपको google और social media पर search करता है। इसीलिए अपने सोशल प्रोफाइल को सही से manage करें।

तो दोस्तो, आज मैंने आपको 10 ऐसे कारण बताए हैं जिनकी वजह से आपकी application reject हो सकती है। इसलिए किसी भी कम्पनी में job के लिए apply करने से पहले नीचे दी गई बातों को ध्यान रखें।

1. Job की requirement को ध्यान से पढ़ने के बाद ही job के लिए apply करे।
2. Apply करते समय कोई भी अधूरी या गलत जानकारी ना दें।
3. Application में spelling mistake ना करें।
4. Resume के साथ cover Letter जरूर भेजें।
5. Cover Letter और resume को job requirement के according तैयार करें।
6. जब आप Job की सारी requirements को, सारी जरूरतों को पूरा करते हो, तभी apply करें।
7. Social media पर education या motivation से related post करें। फालतू, अश्लील या भड़काऊ पोस्ट ना तो करें और ना ही किसी और को शेयर करें।

 

Related Articals :-

 





If you like this article, please share it with your friends

Leave a Comment