Tips To Overcome Depression in Hindi : निराशा से कैसे बचें ?(Nirasha se kaise bache), निराशा से बाहर कैसे आयें? (Nirasha se bahar kaise aaye), निराशा से बाहर कैसे निकलें? (Nirasha se bahar kaise nikle), निराशा से बाहर निकलने के उपाय (Nirasha se bahar nikalne ke upay)
निराशा क्या है? (Nirasha kya hai in hindi?) / what is despair
निराशा एक ऐसी स्थिति है, एक ऐसी मनोदशा है जिसमे इंसान बहुत उदास, दुखी, चिड़चिड़ा या बेचैन होता है। उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता है। वह अपने आप को बेबस, बेकार, दोषी समझने लगता है। उसके दिमाग में हमेशा नकारात्मक ख्याल आते रहते हैं। वह खुद को बिलकुल अकेला महसूस करने लगता है।
इसे भी पढ़ें :- अकेलेपन से बाहर कैसे आयें – अकेलेपन को दूर करने के 16 तरीके
निराशा क्यों होती है ? (Nirasha kyu hoti hai?) / why is it frustrating
दरअसल हम में से सभी लोग अपने अच्छे भविष्य के लिए और एक सुखी जिंदगी के लिए सपने देखते हैं। हमारी कुछ इच्छायें होती हैं, कुछ ख्वाहिशें होती हैं जिन्हें हम पूरा करना चाहते हैं। लेकिन सभी लोग अपनी इच्छाओं, ख्वाहिशों, सपनों को पूरा नहीं कर पाते। सभी लोग अपनी पसंद की सभी चीजो को हासिल नहीं कर पाते। जब हम अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पातें, जब हमारी चाहतें अधूरी रह जाती हैं तो हम निराश हो जाते हैं और हमारे अन्दर नकारात्मक विचार आ जाते हैं।
कुछ लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण निराश होते हैं, तो कई लोग परीक्षा में अच्छे नंबर ना लाने से या किसी प्रवेश परीक्षा में असफल होने के कारण तनाव में आ जाते हैं । किसी को मनपसंद नौकरी नहीं मिलती, तो कोई अपनी पारिवारिक समस्याओं से निराश होता है। आजकल के ज्यादातर युवा अपनी Love story के अधूरी रह जाने के कारण भी Depression में आ जाते हैं। और भी बहुत से कारण हो सकते हैं निराश होने के, depressed होने के।
कभी कभी जिंदगी में कई मुश्किलें एक साथ आ जाती हैं जिनसे लोग इतने ज्यादा निराश हो जाते हैं कि आत्महत्या तक करने की सोच लेते हैं और कुछ कर भी लेते हैं।
इसे भी पढ़ें :- क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण
निराशा की पहचान कैसे करें? (Nirasha ki pehchan kaise karen) / How to Identify Depression
जब लोग निराश होते हैं तो उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता, हमेशा गुम शुम रहते हैं, अकेले रहते हैं। उनका किसी से बात करने का, किसी से मिलने जुलने का मन नही करता है। उनके मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी बेकार है। कोई उनके साथ नहीं है। उन्हें किसी पे भरोसा नहीं रहता। इसके अलावा भूख न लगना या ज़्यादा खाना, आत्महत्या का विचार या प्रयास करना, नींद ना आना, ज्यादा नींद आना, थकान, चिड़चिड़ापन ना पाचन सम्बन्धी समस्यायें भी हो सकती हैं।
निराशा से बाहर निकलने के तरीके। (Nirasha se bahar nikalne ke tarike in hindi) / ways out of despair
अगर आप निराशा से घिरे हुए हैं और तनावग्रस्त हैं तथा real में इनसे बाहर निकलना चाहते हैं तो ये tips आपके लिए ही हैं।
इसे भी पढ़ें :- खुद को Motivate कैसे रखें – खुद को Motivate बनाये रखने के 10 तरीके
1. सोच में बदलाव करें। (Change your thinking.)
निराश होने की सबसे बड़ी वजह है बार बार दिमाग में नकारात्मक विचारों का आना। शोध में खुलासा हुआ है कि depressed लोग अपनी उपलब्धियों, गुणों और अपनी प्रतिभा को धीरे धीरे ख़त्म कर देते हैं। इसलिए निराश होने की वजह चाहे कुछ भी हो हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। क्योंकि सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति बड़ी से बड़ी मुश्किलों से भी बाहर आ जाते हैं।
इसलिए “मैं ये काम नहीं कर सकता ” या “ये चीज मेरी किस्मत में नहीं है ” के बजाय सकारात्मक होकर अपने आप से कहें कि ” मैं ये कर सकता हूँ ” और “मैं इस चीज को पा लूँगा “।
2. जिस बात से निराशा होती है उसे भूल जाइये। (Forget what makes you frustrated.)
कभी कभी हमें एक या दो बात ही सबसे ज्यादा परेशान करती हैं और जब हम सकारात्मक होकर सोचते हैं तो देखते हैं कि उन बातों का कोई मतलब ही नहीं था। कुछ बातें हमारे वश में नहीं होती हैं और कुछ बातो की बेवजह हम tension ले लेते हैं। इसलिए जो बातें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं उनको भूल जाइये क्योंकि भूलने से हमारे दिमाग से एक बोझ सा उतर जाता है। जिससे हम रिलैक्स महसूस करते हैं।
3. अपने अच्छे कार्यों के बारे में सोचें। (Think about your good deeds.)
Tension देने वाली बातों के बारे में ना सोचकर, अपने अच्छे कार्यो के बारे में सोचें, अच्छी यादों के बारे में सोचें। College में दोस्तों के साथ बिताये पल, lover के साथ बिताये गए पल, या परिवार के साथ बिताये गए अच्छे पल, या किसी टूर या पिकनिक पर बिताये गए यादगार लम्हों के बारे में सोचें। दोस्तों, परिवार वालो के दिए हुए उपहारों को देखें, अपनी birthday wishes पढ़ें। इनसे आपका मन हल्का होगा और आप relax महसूस करेंगे।
इसे भी पढ़ें :- आत्मविश्वास कैसे बढायें – आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 तरीके
4. माफ़ करने की आदत डालें। (Make a habit of forgiving.)
यदि कोई आपके साथ कुछ गलत करता है, आपके साथ धोखा करता है, आपका कोई नुकसान करता है, आपके भरोसे को तोड़ता है या फिर आपको प्यार में बेवफाई मिली है तो जाहिर सी बात उससे सभी को दुःख तो होता ही है और कभी कभी बहुत दुःख होता है। लेकिन अगर आप उसके बारे में ज्यादा सोचेंगे तो आप खुद ही परेशान होंगे उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उसके कर्मो का फल तो उसे भगवान जरुर देंगे। वो गलत है इसलिए उसने आपके साथ गलत किया लेकिन आप गलत नहीं हैं इसलिए उसे माफ़ करते हुए अपने दिलो दिमाग से हमेशा के उसे निकाल दें। फिर आप देखेंगे कि आप को एक अलग सी शांति और सुकून का अनुभव होगा और आप निराशा से बाहर निकल गए हैं।
5. अपने आप को Entertain करें। (Entertain yourself.)
निराशा से बाहर निकलने के लिए अपनी पसंद के गाने सुनें, अपनी पसंद की movie देखें, comedy movies देखें, जोक्स पढ़ें, जिन लोगो से बात करना अच्छा लगता हैं उनसे बात करें, परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का, पिकनिक या movie देखने का प्लान बनायें या कुछ funny activities करें।
6. अपने आप को busy रखें। (Keep yourself busy.)
अपने आप को कभी अकेला ना रहने दें। क्योंकि अकेले में सबसे ज्यादा नकारात्मक विचार आते हैं। और कभी भी खाली ना बैठे, क्योंकि “खाली दिमाग, शैतान का घर“। इसलिये अपने आपको किसी ना किसी काम में व्यस्त रखें। अपने interest का काम करें, अच्छी किताबें पढ़े, Net surfing करें, या दोस्तों से chat करें, घर या ऑफिस में गप्पे लड़ाएं, और भी कुछ ना हो तो घर के काम करें, पोधों को पानी दें ……..मतलब कुछ ना कुछ करते रहिये।
इसे भी पढ़ें :- 10 बहाने जो आपको सफल होने से रोकते है
7. नशे से दूर रहें। (Stay away from intoxicants.)
अक्सर निराशा में या तनाव में लोग नशा करने लग जाते हैं और सोचते हैं कि नशा उनकी tension को दूर कर देता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। किसी भी तरह का नशा आपकी परिस्तिथियों को नहीं बदल सकता और ना ही समस्याओं को कम कर सकता है। और ना ही आपकी किसी tension को दूर कर सकता है। रात को नशा करके आप सो तो सकते हैं पर अगली सुबह वही समस्यायें, वही परिस्तिथियाँ आपके सामने रहेंगी।
नशा करने से समस्यायें और बढ़ जाती हैं और परिस्तिथियाँ और बदतर हो जाती हैं। और आपके अन्दर एक गलत आदत और बढ़ जाती है जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा, आपके स्वास्थय और आपके परिवार के लिए भी बहुत हानिकारक होती है। और नशा करके व्यक्ति को और ज्यादा निराशा होती है उसके दिमाग में और ज्यादा नकारात्मक विचार आते हैं। और वह कोई गलत काम भी कर सकता है। इसलिए नशे से सदा दूर रहें।
8. भरपूर नींद लें। (Get plenty of sleep)
कम नींद लेने से शरीर थका थका सा लगता है, उर्जा में कमी महसूस होती है जिससे मन भारी भारी सा लगता है और किसी भी काम में दिल नही लगता और आप तनाव के शिकार हो जाते हैं। इसलिए कम से कम 6 – 8 घंटे की भरपूर नींद लें। भरपूर नींद लेने से शरीर को एक नयी उर्जा और ताजगी का एहसास होता है। मन हल्का और शांत होता है जो आपकी निराशा और तनाव को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :- 10 कारण जो बतायेंगे कि आप वो नहीं कर रहे जो आप करना चाहते हैं
9. व्यायाम करें। (Do exercise)
रोजाना सुबह घूमने जाएँ , योग करें, व्यायाम करें। तैराकी, साइकिलिंग या दौड़ भी सकते हैं। सुबह उठकर घूमने जाने से हमें ताजा वायु मिलती है, व्यायाम करने से माँसपेशियों में उत्तेजना आती है जिससे हमारे अन्दर एक नयी उर्जा का संचार होता है जो हमारे आत्मविश्वास को बढाता है और फालतू बातों से हमारा ध्यान हटाता है। और हम तनावमुक्त होने लगते हैं।
10. अपने आप को किसी से compare ना करें।(Don’t compare yourself to anyone.)
अपने आपको कभी किसी से compare ना करें। दूसरो के रहन सहन, उनकी अमीरी, उनके शौक देखकर ईर्ष्या ना करें और ना ही उन चीजों के आपके पास ना होने से अपनी किस्मत को दोष दें। दरअसल आप किसी भी क्षेत्र में देख लें, चाहे education हो या धन दौलत, सभी को इन चीजों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। और अगर किसी के पास ये चीजें आप से ज्यादा हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि उसने वहाँ तक पहुँचने के लिए मेहनत भी आप से ज्यादा की है।
इसलिए कभी भी किसी से अपनी तुलना ना करें और उस चीज को पाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करते रहें। और जो चीजें वर्तमान में आपके पास हैं उनसे संतुष्ट रहे।
दोस्तों ऊपर दी गयी tips वास्तव में काम करती हैं और मेरी आजमायी हुई हैं। इसलिए मैंने आपकी मदद करने के लिए ये tips यहाँ post की हैं ताकि आप भी इनसे लाभ ले सकें।
Related Articles :
- हिंदी फिल्मों के 34 डायलॉग जो आपको हमेशा Motivate करेंगे
- Rejection को Handle करने के 8 तरीके
- 75 विचार जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे
- 10 अपेक्षायें जो हमें दूसरों से नहीं रखनी चाहियें
- 15 तरीकों से बनें एक बेहतर इंसान
- जिद्दी बनो : बिना जिद के आप इतिहास नहीं रच सकते
Thank you very much for your advice.
nice article
super groovy sir
in sab se bahar nikalne ke liye hi ye tips batayi gayi hain….ek baar seriuosly in tips ko padhen or seriously hi follow karen….aapki life me jarur change hoga….really it works..
n thanks for ur valuable comments me friend….Dont get negativity…Be positive…Do positive.
itna asaan hota h kya bharpoor neend lena.. jab hmara pyar alag hota h toh samjo aadhi maut ho jati h… sab kuch khatam.. sab kuch bekaar.. bistar me pad jata h. .. mai ye bhugat rha hun.. kahi bhi kabhi bhi rona aa jata h… aur uper se ye indian culture… kya kru kuvh samj nhi aata..