जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए और बेहतर तरीके से जीने के लिये बहुत सी बातों का, बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जिन्दगी में ऐसे काम करते रहते हैं जिनके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। कुछ काम आपकी ज़िंदगी बर्बाद कर सकते हैं। (kuchh kaam aapki zindgi barbad kar sakte hain)
ऐसे बहुत से काम हैं, ऐसी बहुत सी आदतें हैं जो हमें जो हमें शुरू शुरू में तो सही लगती हैं, हम जो कर रहे होते हैं वो हमने अच्छा लगता है, या जब हम उन कामों को करते हैं तो हमें पता ही नहीं चलता है कि हम कुछ गलत कर रहे हैं लेकिन ये ही आदतें, ये ही काम आने वाले समय में आपकी खुशियों को छीन लेते हैं, आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर देते हैं।
हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो दिखावे की जिन्दगी जीते हैं और जिंदगी की हकीकत से अंजान रहते हैं, सच्चाई से दूर भागते हैं। अगर आपने समय पर नोटिस नहीं किया कि आप जो कर रहें हैं वो सही है या गलत है या उन कामों को करके आपकी आने वाली जिन्दगी कैसी होगी? तो एक दिन आप ऐसे मोड़ पर आकर खड़े हो जायेंगे जहाँ पर आपको आपकी जिन्दगी अपने हाथों से फिसलती हुई दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें :- अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिये करें ये 15 काम
आज मैं आपको 6 ऐसी ही बातों के बारे में, ऐसे कामों के बारे में बता रहा हूँ जिनको छोड़ कर आप अपनी जिन्दगी में बदलाव ला सकते हैं, अपनी जिन्दगी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
1. बात बात पर शिकायत करना या कमी निकालना। (To complain about the any matter or make a mistake).
अगर आप बात-बात पर शिकायत करते हैं या हर छोटी बड़ी चीजों में नुक्श निकालते हैं या कमी निकालते हैं तो ये काम, ये आदत आपकी जिन्दगी के लिये अच्छी नहीं हैं। ऐसा करने से एक तो आपको गुस्सा आता है, आप frustrated हो जाते हैं, disappointed हो जाते हैं जो आपकी खुशियों को चुरा लेता है और दूसरा इससे आपकी सामाजिक छवि भी खराब होती है।
आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है। ऐसा करने वाला एक तो खुद negativity से घिरा रहता है, हर समय चिडचिडा रहता है और अपना खुद का दिमाग तो ख़राब रखता ही है साथ ही साथ दूसरों का भी दिमाग ख़राब कर देता है। हाँ अगर कोई बात या शिकायत सही है और genuine है तो उसे सही ढंग से, सही समय पर कहें। हर समय या हमेशा नहीं। जिंदगी में कुछ बातों को, कुछ चीजों को ignore करना ही सही होता है।
इसे भी पढ़ें :- 57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे
2. लोगों को माफ़ ना करना, बातों को पकड़कर बैठ जाना। (Do not forgive people, sit holding things).
आप जिन्दगी में बहुत ज्यादा और हर समय serious रहकर नहीं जी सकते। दूसरें लोगों की बहुत सी बातें, बहुत से काम आपको हमेशा अच्छे नहीं लगेंगे। आपकी भी बहुत सी बातें दूसरों को हमेशा अच्छी नहीं लगेंगी। लोग किसी ना किसी बात पर आपको hurt करते रहेंगे। किसी ने आपको hurt किया है या कभी आपके साथ कुछ गलत किया है, बुरा सलूक किया है, धोखा दिया है या आपका अपमान किया है तो उसको भूल पाना थोड़ा मुश्किल होता है और वो बात बार बार परेशान भी करती है।
लेकिन अगर आप लोगों पर अपने गुस्से को लेकर बैठें रहेंगे या बार-बार आप उसी बात के बारे में या बदला लेने के बारे में सोचते रहेंगे तो आप उन बातों पर या उन कामों पर focus नहीं कर पायेंगे जो आपकी जिन्दगी के लिये जरूरी हैं। और आप अपनी जिंदगी के कीमती समय को और अपनी खुशियों को खो देंगे।
इसे भी पढ़ें :- जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए
इसलिये अपनी energy को, अपनी सोच को, अपने समय को ऐसी बातों पर लगायें, ऐसी चीजों पर लगायें, ऐसे कामों पर लगायें जो आपकी जिन्दगी को बेहतर बना सकते हैं। जिसने आपके साथ कुछ गलत किया है या आपको hurt किया है तो उसे माफ़ कर दें और अपने सपनों पर अपने लक्ष्यों पर ध्यान लगायें। जो बात आपको बार बार परेशान करती है उसे भूलने की कोशिश करें। लोगों को माफ़ करना सीखें, बातों को भूलना सीखें।
3. ऐसा काम करना या ऐसी नौकरी करना जो आपको पसन्द ना हो। (Doing a job you don’t like).
कभी-कभी हम ऐसा काम या ऐसी नौकरी करते हैं जो हमें पसंद नहीं होती है। चाहे वो काम या वो नौकरी हम किसी मजबूरी या परेशानी में ही क्यों नहीं कर रहें हों, वो हमारे सुकून, हमारी खुशियों को हमसे छीन लेते हैं। ऐसे काम करके हम अपने present में ही उलझ जाते हैं और future के बारे में सोच ही नहीं पाते हैं। इसलिये ऐसी नौकरी करें जो आपकी qualification, आपकी dignity के अनुसार हो, जो आपके कैरियर, आपके भविष्य के लिये अच्छी हो। ऐसे काम करें जो आपको ख़ुशी दें, जिन्हें करके आपको आनन्द आये, आपको सुकून मिले।
इसे भी पढ़ें :- क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल
4. गलत Relationship में रहना। (Being in the wrong relationship).
एक गलत partner के साथ रिश्ता रखना, एक गलत relationship में रहना आपकी जिन्दगी को बिखेर कर रख सकता है। अगर आपका partner आपकी care नहीं करता, आपको प्यार नहीं करता, आपको खुशियाँ नहीं दे सकता तो ऐसे partner के साथ रहना नुकसान दायक है। इसलिये अपने partner का चुनाव समझदारी से करें। पहले उसे जाने, उसे समझें फिर उसके साथ रिश्ते की शुरुआत करें। भावनाओं में बहकर फैसलें ना करें। अगर आपका partner गलत है तो उसके साथ अपनी जिंदगी बर्बाद करने से अच्छा है कि आप उससे अपना रिश्ता खत्म कर लें।
इसे भी पढ़ें :- क्या करें जब प्यार में दिल टूट जाये -12 तरीके खुद को संम्भालने के
5. पैसे की कद्र ना करना, फिजूलखर्ची करना। (Not caring about money, spending extravagantly).
मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो पैसे को बेवजह और बिना मतलब के ही ऐसी चीजों पर खर्च कर देते हैं जिनकी उन्हें कोई ज़रूरत नहीं होती। जब तक उनके हाथ में पैसा होता है तो ऐसे ही फालतू में उड़ाते रहते हैं और महंगे महंगे शौक पाल लेते हैं, गन्दी आदतें लगा लेते हैं लेकिन जब कभी उन्हें पैसे की कमी होती है या जब कभी उनके पास पैसा नहीं होता है तो फिर पछताते हैं या फिर अपने शौक पूरे करने के लिए गलत काम करते हैं, गलत रास्ते पर चलते हैं ।
इसे भी पढ़ें :- 15 तरीकों से बनें एक बेहतर इंसान
आपने जायज शौक पूरे करना, अपनी जरूरतें पूरी करना अच्छी बात है लेकिन शौक के नाम पर फिजूलखर्ची करने की आदत आने वाले समय में आपके लिये नुकसान दायक साबित हो सकती हैं। जो लोग पैसों की कद्र नहीं करते, पैसों को पैसा नहीं समझते, एक की चीज 4 में खरीद लेते हैं उनको आगे चलके बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।
अगर आप पैसे की कद्र नहीं करोगे तो एक समय ऐसा आयेगा कि पैसा भी आपकी कद्र नहीं करेगा। इसलिये सोच समझकर और अपनी जायज जरूरतों और शौक पर ही पैसा खर्च करें। पैसे का इस्तेमाल सही जगह और अच्छे कामों में करें। अगर आपके पास बहुत ज्यादा या बेहिसाब पैसा है तो उसे किसी नेक काम में लगायें, किसी की भलाई में लगायें।
6. झूठी और दिखावे की जिन्दगी जीना। (Living a life of falsehood and pretense).
जो लोग झूठे होते हैं, झूठी जिंदगी जीते हैं या लोगो के सामने अपनी झूठी शान दिखाते हैं, अपने बारे में बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं या दिखावे की जिन्दगी जीते हैं, एक दिन ऐसे लोग अक्सर ऐसी स्थिति में आ जाते हैं जहाँ पर वे खुद को बिल्कुल असहाय और अकेला महसूस करते हैं। जो लोग अन्दर से कुछ और बाहर से कुछ और होतें हैं, उनकी असलियत कभी ना कभी लोगों के सामने आ ही जाती है। झूठी शान दिखाने वालों को कभी ना कभी अपमानित होना ही पड़ता है। इसलिये झूठी और दिखावे की जिन्दगी ना जियें। आप जो हैं वही रहें, वही दिखें और वैसी ही जिन्दगी जियें।
इसे भी पढ़ें :- 10 कारण जो बतायेंगे कि आप वो नहीं कर रहे जो आप करना चाहते हैं
चाहे कोई माने या न माने लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऊपर बताये गए कामों को करता है तो उसे एक दिन निश्चित रूप से पछताना पड़ेगा। आपमें से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो ये काम करते हैं या पहले कभी कर चुके हैं मेरी इस बात से बिल्कुल सहमत होंगे कि आपको कभी न कभी किसी बात के लिए पछताना जरुर पड़ा होगा और आप ऐसी बातो में, ऐसी सोच में उलझ कर रह गए कि आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ पाने के बारे में सोच ही नहीं पाए या अपनी जिंदगी के उन कामों पर, उन बातों पर focus ही नहीं कर पाए जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती थीं।
तो दोस्तों, अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है इन कामों को, इन आदतों, को जितनी जल्दी हो सके छोड़ दें और अपने सपनों को पूरा करने में, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में, अपनी मंजिल तक पहुँचने वाले कामों में, बातों में focus करें।
Related Articles :-
- अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिये करें ये 15 काम
- जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए
- अकेलेपन से बाहर कैसे आयें – अकेलेपन को दूर करने के 16 तरीके
- 57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे
- 55 तरीकों से बनायें अपनी रोजाना की जिन्दगी को बेहतर
- क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण
- कबीर के 15 दोहे जो हमें हमें जीने का तरीका सिखाते हैं
आपके ब्लॉग्स की सराहना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, वास्तव में आपके आर्टिकल्स काफी अच्छे होते हैं।
Thanks
nice article thnx for share
bilkul sahi kaha apne Pushpendra ji. bat bat me kami nikalne se hamre ander negativity bahut badh jati hain. Thanks for sharing this
thank you amul ji
Thanks you sarvesh ji
Thank you
Thank you sudha ji
Thank you
Bahut behtareen lekh…..sabhi points ek se badkar ek hain……har insan ko in baton ko chhor dena chahaiye…..
kabile tarif bhut bdiya g bhut accha article h kaap visiting
Bahut hi ummada article. Apki likhi har baat sahi hai…isse kafi log ko kuchh sikhana chahiye..
इन सभी बातों पर अमल करने से वाकई जीवन मे बदलाव आ सकता है।कुछ बातों को Ignore भी करना पडता है, बहुत सही कहा है आपने ।बहुत ही बढिया article लिखा है आपने।
ज्ञानवर्धक लेख।
शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂
Thank you Mam….
Thanks rahul ji
Thank you nikhil ji for your valuable comment..
Thank you babita ji
Sahi kaha aapne. Yadi ham in 6 bato ko avoid karenge to yakinan hamari jindgi behatar hogi.
बहुत ही अच्छा लेख है सर… इस लेख को पढ़कर जिंदगी में बदलाव लाया जा सकता है और मुझे लगता है कि इस लेख को सभी को पढ़ना चाहिए और बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए|जिससे हम खुद के साथ दूसरों कि जिंदगी में भी बदलाव ला सकें|
बढ़िया article लिखा आपने। अगर यह आदते किसी में है तो यह उसे बहुत हानि पहुंचाएगी।
बात-बात गुस्सा होने से लोग ही हमसे किनारा करने लग जायेंगे।
गलतिया तो हर एक से हो ही जाती है अगर कोई सोचे कि मेरी गलती कभी न सामने आये लेकिन मैं दूसरों को उनकी गलतियों के बारे में बताता रहूं तो यह तो सबसे बड़ी गलती हुयी ।
लेकिन 3rd point…..जॉब होनी तो मतलब की चाहिए यह तो आपने बिलकुल सही कहा लेकिन अगर मज़बूरी में किसी को कही और करनी भी पड़ रही है तो उसे इस सोच के साथ करना चाहिए कि चलो कुछ तो सीखने को मिलेगा ही और जल्द ही यहाँ से छोड़ दूंगा। जैसे अक्सर बच्चे छोटी classes में सोचते है कि ,बस अब final exams आ गए अब इस subject/syllabus से छुटकारा मिल जायेगा।
लेकिन अगर कोई फिर भी नहीं कर पा रहा तो फिर तो छोड़ ही दे क्योंकि इससे दिमाग की ही हानि होती है।
6के 6 points आपने बहुत बढ़िया लिखे। इन आदतों को छोड़ने में ही भलाई है।
Pushpendra जी आपने बिल्कुल सही बात बताई है जिदंगी को बर्बाद करने के लिए यह बाते बहुत हद तक जिम्मेदार होती है । बहुत बढिया लेख । धन्यवाद ।