This post all about the teachers who give us the most important education of life, Real life teacher, Teach Us Important Lesson in Hindi, kin chezon se seekh sakte hain in Hindi.
ज़िंदगी के अध्यापक (Real life teacher), किन किन चीजों से हम सीख सकते हैं ? (Kin kin cheejon se ham seekh sakte hain?)
एक बच्चे के जीवन में सबसे पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। जो उसे बोलना, चलना, उठना, बैठना, दौड़ना, खेलना, खाना, पीना सिखाते हैं। जन्म से ही वे बच्चे को जिंदगी के महत्वपूर्ण सबक सिखाने लग जाते हैं। उसके बाद नम्बर आता है शिक्षक का। शिक्षक बच्चे को सही मार्ग दिखाता है, बच्चे में छुपी प्रतिभा को ढूँढ़ता है, उसे निखारता है, हर कदम पर उसे प्रोत्साहन देता है, उसका मार्गदर्शन करता है, उसे ज्ञान देता है। एक बच्चे का भविष्य क्या होना चाहिए? ये शिक्षक पर ही निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें : 55 तरीकों से बनायें अपनी रोजाना की जिन्दगी को बेहतर
बच्चा जब बड़ा होता है, अपने पैरों पर खड़ा होता है तो जिंदगी के बहुत से सबक खुद सीखता है। माता-पिता और शिक्षक के बाद भी जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो इन्सान को बहुत महत्वपूर्ण सबक देती हैं। ये चीजें जिंदगी में ऐसे सबक देती हैं जो किसी स्कूल, विद्यालय में कभी नहीं मिलते।
आज मैं Gyan Versha पर आपको ऐसे 6 शिक्षकों के बारे में बता रहा हूँ जो हमें जिंदगी में वो महत्वपूर्ण शिक्षा देते हैं , वे सबक देते हैं जो हमें कहीं नहीं मिलते हैं।
1. समय (Time)
समय हमें निरंतरता सिखाता है, हमेंशा चलते रहना सिखाता है। समय जिंदगी का ऐसा एक शिक्षक है जो हमें एक ऐसा सबक देता है जो हम कभी नहीं भूलते। समय हमें समय की कद्र करना सिखाता है। जो इन्सान अपने समय को व्यर्थ में गँवाता है, समय का दुरुपयोग करता है, उसे सिवाय पछताने के कुछ हासिल नहीं होता। जो इन्सान समय की कद्र करता है, उसका सदुपयोग करता है वह अपनी जिंदगी में जो चाहे हासिल कर सकता है।
समय हमें punctual बनाता है। जैसे जैसे समय गुजरता है हम जिंदगी में नयी नयी बातें, नयी नयी चीजें सीखते हैं, नये नये लोगों से मिलते हैं, लोगों की पहचान होती है, सुख-दुःख का एहसास होता है। समय कभी एक जैसा नहीं रहता, हमेंशा बदलता रहता है। यह हमें परिवर्तन करना सिखाता है, अपनी जिंदगी को बदलना सिखाता है।
इसे भी पढ़ें : क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण
2. बुरा वक्त (Bad Time)
बुरा वक्त एक महान शिक्षक है। जो हमें जिंदगी में मुसीबतों से, मुश्किलों से लड़ना सिखाता है। विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलना सिखाता है। सुख-दुःख का एहसास कराता है। अपने परायों, दोस्त और दुश्मन की पहचान कराता है। मतलबी, झूठें और धोखेबाज लोगों की पहचान कराता है। कौन हमारा सच्चा मित्र है, कौन भरोसेमंद है और कौन सिर्फ मतलब के लिये ही हमारे साथ है इसका पता बुरे वक्त में ही लगता है। बुरा वक्त पैसों की कद्र करना सिखाता है, पैसे बचाना सिखा देता है। बुरा वक्त जिंदगी की हर चुनौती से लड़ना सिखा देता है।
3. अनुभव (Experience)
जब तक हमें किसी चीज का, किसी काम के बारे में अनुभव नहीं होता है तब तक हमें पता ही नहीं चलता वो सही है या गलत। बिना अनुभव के हम किसी चीज, किसी काम या किसी बात के बारे में कोई राय नहीं बना सकते हैं और ना ही सही राय दे सकते हैं। बिना अनुभव के हम अक्सर गलत फैसले ले लेते हैं।
अनुभव हमारी सोचने समझने की क्षमता का विकास करता है। जिंदगी में किसी चीज के अनुभव से हम उसके बारे में सही निर्णय ले सकते हैं। अनुभव ही हमें अच्छे या बुरे की पहचान कराता है। अनुभव के आधार पे ही हम सही या गलत फैसलों में अंतर पता कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए
4. बचपन (Childhood)
बचपन चाहे किसी का भी हो, हमें हमेशा खुश रहना, मुस्कुराना, शरारत करना, चिंता, तनाव से दूर रहना सिखाता है। बचपन में कुछ खोने का डर नहीं रहता, कुछ पाने की जद्दोहद नहीं रहती। बस हर पल मस्त रहना। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में, जिंदगी की जिम्मेदारियाँ निभाते-निभाते हम हँसना रहना भूल जाते हैं। खुश रहना भूल जाते हैं, मुस्कुराना भूल जाते हैं, मस्त रहना भूल जाते हैं। बचपन हमें जिंदगी की चिंताओं, मुश्किलों, दुविधाओं को भूलकर हँसना, मुस्कुराना, खुश रहना, मस्त रहना सिखाता है।
इसे भी पढ़ें : एक हाथ का बच्चा अपनी ज़िद से बना मार्शल आर्ट्स का चैंपियन
5. प्यार (love)
प्यार चाहे किसी से भी हो, चाहे वो माता पिता से हो , भाई बहन से हो , बच्चों से हो, मित्र से हो, प्रेमी प्रेमिका से हो, हमें उनके प्रति ईमानदार और सच्चा रहना सिखाता है। प्यार का एहसास एक अलग ही ख़ुशी देती है। जिससे हम प्यार करते हैं, उसकी बातें, उसके साथ बिताये गये पल हमें जिंदगी भर की ख़ुशी देते हैं। किसी से बिछड़ने पर, दूर हो जाने पर, उसके वियोग में दिल में जो तड़प होती है, जो दर्द होता है, उसका एहसास हर दुःख, हर दर्द से अलग होता है, गहरा होता है।
किसी से प्यार, किसी के प्रति लगाव ही वह चीज है जो हमें सच्चे सुख, सच्ची ख़ुशी, सच्ची तड़प, सच्चे दर्द से अवगत कराता है। प्यार की ख़ुशी और दर्द से बढ़कर दुनियाँ में ना कोई ख़ुशी है और ना ही कोई दर्द है। प्यार हमें सच्ची ख़ुशी, सच्चे सुख, सच्चे दुःख, सच्चे दर्द में फर्क करना सिखाता है। प्यार हमें सारी दुनियाँ से लड़ना सिखा देता है, एक अच्छा इंसान बनना सिखाता है।
इसे भी पढ़ें : 60 इशारे जो बतायेंगे कि आपको किसी से प्यार हो गया है
6. धोखा (Cheating / Betrayal / Fraud)
जब हमें किसी से धोखा मिलता है चाहे वो किसी भी तरह का धोखा हो, चाहे रिश्तों में धोखा हो, चाहे भरोसे का धोखा हो, business व्यापार पैसे का धोखा हो या दिल का धोखा हो, धोखा हमें इन्सान की पहचान करना सिखाता है। एक बार धोखा खाने के बाद हमें इन्सान की फितरत पता चल जाती है। धोखा हमें लोगों पर सोच समझकर भरोसा करना सिखाता है।
इसे भी पढ़ें : 20 इशारे जो बतायेंगे कि आपका Lover आपको धोखा दे रहा है
तो दोस्तों, ये थे जिंदगी के वो 6 शिक्षक, जो हमें जिंदगी के वे महत्वपूर्ण सबक देते है, वो महत्वपूर्ण शिक्षा देते हैं जो हमें किसी स्कूल, college, विद्यालय में नहीं मिल सकते।
Related Article :-
- अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिये करें ये 15 काम
- जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए
- अकेलेपन से बाहर कैसे आयें – अकेलेपन को दूर करने के 16 तरीके
- 57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे
- 55 तरीकों से बनायें अपनी रोजाना की जिन्दगी को बेहतर
- क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण
- ये 6 काम आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर सकते हैं।
Best article
best lesson to dhoka aur bura waqt hi sikhate hai
Hi very good article…
Thanks for sharing keep up the good work….
Thanks
Nice post, पढ़ के काफी अच्छा लगा
Thanks Gaurav
nice article thnx for share this article