डॉ. विवेक बिन्द्रा कौन हैं और कैसे बने वे Business Training के सबसे बड़े Brand? (Vivek bindra biography in hindi)

If you like this article, please share it with your friends

Dr. Vivek bindra biography in hindi : दोस्तों, आज मै आपके सामने डॉ. विवेक बिन्द्रा की सफलता की कहानी (Success story of Dr. Vivek Bindra) लेकर आया हूँ। डॉ. विवेक बिन्द्रा एक Motivational Speaker and Business Coach हैं। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो विवेक बिंद्रा को ना जानता हो। दुनिया भर में इनके follower हैं।

इनके Motivational Seminar से लाखो लोगों की जिंदगी बदल रही है। लाखो लोगों को जीने की वजह मिल जाती है, नए नए रास्ते दिख जाते हैं। ज़िन्दगी से हताश और निराश लोगो को इनकी बातों से इतनी प्रेरणा (Inspiration) मिलती है कि उनकी अँधेरी ज़िन्दगी में उजाला भर जाता है।

अपने business training program से ये भारत के लाखों छोटे बड़े व्यापारियों को उनके व्यापर को बढ़ाने में और बड़ा करने में मदद कर रहे हैं। इनके सेमिनार देश विदेश से लाखों लोग आते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ने का ज्ञान लेकर जाते हैं।

इसे भी पढ़ें  : भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम – भारत के मिसाइल मैन

आज GyanVersha.com पर हम आपको इनकी निजी जिंदगी (Personal life of dr. Vivek Bindra) और सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

vivek-bindra-life-story

डॉ. विवेक बिंद्रा का प्रारंभिक जीवन (Childhood of Dr. Vivek Bindra)

डॉ. विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1978 को दिल्ली में हुआ था। जब वो ढाई साल के थे, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी। इसके बाद इनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली। इनका पालन पोषण इनके चाचा और दादा ने किया था। बचपन से ही इन्हे अपनी ज़िन्दगी में संघर्ष का सामना करना पड़ा। माँ बाप का प्यार इन्हे कभी नहीं मिल सका। इनका बचपन बिना माँ बाप के प्यार के अकेलेपन में ही गुजरा।

इसे भी पढ़ें  : Nick Vujicic : बिना हाथ पैरों के इस शख्स ने हर असंभव चीज को बनाया संभव

इनके दोस्तों के माता पिता अपने बच्चो को इनके साथ खेलने से मना कर देते थे। जहाँ बच्चे हर छोटी बड़ी चीज के लिए अपने माता पिता से बोलते हैं, जिद करते हैं, और उन्हें वो चीज मिल जाती है, वहीँ इनकी ज़िंदगी में ये ख़ुशी नहीं थी।

डॉ. विवेक बिंद्रा की शिक्षा (Education of Dr. Vivek Bindra)

डॉ. विवेक बिंद्रा की प्रारंभिक शिक्षा सामान्य स्कूल से हुई है। ये पढाई में शुरू से ही अच्छे थे। शुरुआती पढाई के बाद इन्होने St. Xavier’s College, Delhi से BBA किया। इसके बाद इन्होने Amity International School of Business, Noida से MBA पूरा किया। अपनी पढाई पूरी करने के लिए इन्हे एजुकेशन लोन भी लेना पड़ा। लंदन की University of East London Business School में भी इनका एडमिशन हो गया था, लेकिन पैसों की कमी के कारण ये, वहाँ नहीं जा पाए थे।

इसे भी पढ़ें  : MDH Founder महाशय धर्मपाल गुलाटी : एक तांगे वाले से अरबपति बनने तक का सफ़र

डॉ. विवेक बिंद्रा का सन्यासी जीवन (Monk Life of Dr. Vivek Bindra)

लंदन में पढाई ना कर पाने की वजह से और ज़िन्दगी में मिल रहे लगातार संघर्षो की वजह से ये काफी हताश हो गए थे, काफी निराश हो गए थे। ये अपनी ज़िन्दगी में इस कदर disappointed हो गए थे कि इन्होने अपनी ज़िन्दगी में कुछ करने की बजाय सन्यासी बनने का फैसला कर लिया था। ये वृन्दावन के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में सन्यासी बन गए।

इन्होने अपना जीवन भगवान् की सेवा और लोगो की भलाई में लगाने का फैसला कर लिया था। वहाँ पर इन्होने ब्रह्मचर्य जीवन जिया और भिक्षा माँगना, सेवा करना, शास्त्र पढ़ना, गरीबो की सेवा करना और जमीन पर सोना जैसे काम भी किये। वहाँ पर इनके गुरु ने इन्हे गीता पढ़ने के लिए दी। गीता पढ़ने और शास्त्रों का अध्य्यन करने से इनकी ज़िन्दगी में सकारात्मक सुधार आये।

इसे भी पढ़ें  : Jack Ma : 50 से भी ज्यादा बार फेल होने के बाद बनाई अलीबाबा कंपनी

गीता पढ़ने के बाद इन्हे पता चला कि गीता ज़िंदगी के हर सुख दुःख का सार है। गीता में लोगों की ज़िंदगी से जुडी हर समस्या का समाधान है, लोगों के हर सवाल का जवाब है। इसके बाद इन्होने गीता के सिद्धांतों को लोगों तक पहुँचाने का निर्णय लिया। इन्होने करीब चार साल तक ब्रह्मचर्य जीवन जिया। फिर अपने गुरु के कहने पर लोगो की भलाई और ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करने के लिए इन्होने सन्यासी जीवन छोड़ दिया।

डॉ. विवेक बिंद्रा का व्यवसाहिक जीवन (Professional career of Dr. Vivek Bindra)

गीता ने इनके दिलों दिमाग पर काफी गहरा असर डाला। इन्होने गीता के सिद्धांतो को लोगों को सिखाने का फैसला कर लिया। इन्होने देखा की भारत में ज्यादातर लोग अपने बिज़नेस में फेल हो जाते हैं। कि उनको बिज़नेस चलाने की सही जानकारी नहीं होती। ज्यादातर businessman अपने बिज़नेस में सही strategies use नहीं करते हैं। MBA में की बिज़नेस की पढाई और गीता के सिद्धांतो को इन्होने ऐसे लोगों को सिखाने का फैसला कर लिया। बिज़नेस को चलाने और बिज़नेस को आगे बढ़ाना सिखाने के लिए इन्होने नए नए tools, techniques और strategies सीखी।

vivek-bindra-life-story

इसके बाद 2012 में इन्होने Global ACT (Academy of Consulting and Training) के नाम से एक कंपनी बनाई। इस कंपनी के माध्यम से इन्होने Bounce Back के नाम से Motivational Seminar और Leadership Funnel नाम से Business Training Program शुरू किये। और एक Motivational Speaker और Business Coach बन गए।

2013 में इन्होने Dr. Vivek Bindra : Motivational Speaker के नाम से YouTube पर एक channel बनाया और वहाँ  पर ये Motivation और Business को Grow करने से सम्बन्धित Video बना कर डालने लगे।

इसे भी पढ़ें  : सातवीं पास सांडर्स 62 वर्ष की उम्र में KFC की शुरुआत करके अरबपति बने

2019 में इन्होने अपनी कंपनी का नाम बदल कर Bada Business Pvt. Ltd. कर दिया। ये इस कंपनी के CEO हैं। आज दुनिया भर में  इनके clients हैं। लगभग 100 से ज्यादा CEO’S को ये coaching दे चुके हैं।

आज इनकी कंपनी करोडो की कंपनी बन चुकी है और ये खुद भी उससे करोडो रूपये कमाते हैं। आज YouTube पर इनके 15 मिलियन से भी  ज्यादा subscribers हैं। जो entrepreneurship category में दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। आज डॉ. विवेक बिंद्रा अपने आप में एक Brand बन चुके हैं और ज़मीन से उठकर सफलता की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं।

डॉ. विवेक बिंद्रा का संघर्ष (Struggle of Dr. Vivek Bindra)

आज डॉ. विवेक बिंद्रा भले ही सफलता की ऊंचाइयों पर हों, लेकिन इनको ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली। इसके लिए इन्होने अपनी ज़िन्दगी में बहुत संघर्ष किया है। अपनी पढाई का खर्चा निकलने के लिए ये फुटपाथ पर dictionary बेचा करते थे। बच्चो को home tuition देते थे।

जब इन्होने अपनी कंपनी शुरू की थी, तो पैसे बचाने के लिए ये खुद ही toilet साफ़ किया करते थे। पानी की टंकी में पानी ख़त्म हो जाने पर खुद ही बाल्टी से पानी भरा करते थे, ताकि साथ काम करने वाले लोगो को किसी तरह की परेशानी ना हो।

इसे भी पढ़ें  : Nirma Founder करसन भाई पटेल : लैब असिस्टेंट से अरबपति बनने तक का सफर

शुरुआत में कई companies ने इन्हे बिज़नेस ट्रेनिंग के लिए अयोग्य (Unfit as a business trainer) कह कर इनके साथ काम करने से मना कर दिया था। जिससे इन्हे काफी नुकसान हुआ था और अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए इनके पास पैसे नहीं बचे थे। तो इन्होने उनकी सैलरी देने के लिए अपना घर बेच दिया था।

शुरुआत के तीन साल इनके YouTube channel पर कुछ ख़ास ट्रैफिक नहीं आता था। क्योंकि ये सारे videos english में बनाते थे। फिर 2016 में इन्होने हिंदी में video बनाकर डालना शुरू किया। आज entrepreneurship category में YouTube channel पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Subscriber’s इनके ही हैं।

Bounce Back Seminar By Dr. Vivek Bindra

डॉ. विवेक बिंद्रा Bounce back नाम से एक motivational seminar करते हैं। जिसका मतलब होता है वापसी करना। इन्होने भी अपने संघर्षों से निकलकर वापसी (Bounce Back) की और अपनी ज़िंदगी में आगे बढे। अपने इस motivational seminar में ये लोगों को ज़िंदगी में आगे बढ़ने के नए नए रास्ते दिखाते हैं, नए नए तरीके बताते हैं। इनके इस seminar को एक बार attend करने से ही लोगों का ज़िंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है और लोग अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ना सीख जाते हैं।

vivek-bindra-life-story

डॉ. विवेक बिंद्रा के द्वारा लिखी गयी किताबें ( Dr. Vivek Bindra Books)

डॉ. विवेक बिंद्रा ने कई किताबें भी लिखी हैं जो नीचे दी गयी हैं।

  1. From Pocket Money to Professional Salary.
  2. Double Growth through Excellent Customer Service.
  3. Everything About Corporate Etiquette.
  4. Effective Planning and Time Management.
  5. Everything about Leadership.
  6. Tactical Money
  7. Everything about Effective Communication.

पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honour)

डॉ. विवेक बिंद्रा को कई पुरस्कार और सम्मान  भी मिल चुके हैं।

  1. Awarded as “The Game Changer of the Year 2019” by Economic Times.
  2. Educational Entrepreneur of the Year Award 2019.
  3. Best Leadership Trainer in Asia by Marshall Goldsmith at World HRD Congress.
  4. Conferred upon with “India’s Greatest Brands and Leaders –Pride of the Nation” award in 2016, process reviewed by Price waterhouse Cooper (PWC)
  5. Honored as “Best CEO Coach in India” by Times of India –Speaking Tree
  6. Best Corporate Trainer In India in 2014 by Maruti Suzuki
  7. He has been crowned as Think Tank of Corporate Asia in 2017 in Dubai by World Leadership Federation.
  8. Published High Power Motivational Self Help Books
  9. His name got encrypted in Golden Book of World’s Record for Training the Largest Gathering of HR Professionals under One Roof – “Can HR become a CEO”
  10. Best Motivational Speaker 2019 at International Glory Awards

डॉ. विवेक बिंद्रा के जीवन से प्रेरणा / Inspiration from the life of Dr. Vivek Bindra

तो दोस्तों, आपने देखा कि कैसे डॉ. विवेक बिंद्रा ने कितने संघर्षो के बाद सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है।  आज 100 से भी ज्यादा कंपनियों के CEO’S इनसे coaching ले चुके हैं और 500 से भी ज्यादा कम्पनियाँ इनकी Clients हैं। आज Business industry में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो इन्हे ना जनता हो या जिसने इनका नाम ना सुना हो।

इनके जीवन से ये प्रेरणा ली जा सकती है कि चाहे जीवन में कितने ही संघर्ष क्यों ना हों, चाहे आप जीवन में कितने ही अकेले क्यों ना हों, चाहे आपको जिंदगी में कितने ही rejections क्यों ना मिले हों, अगर आप हार नहीं मानते हैं और आपके पास जिंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना है, तो आप जीवन में जरूर सफल होंगे। अगर आपके इरादे मजबूत हैं, अगर आपका goal clear है तो कोई मुश्किल, कोई परेशानी, कोई rejection आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।

 

Related Articles :

 





If you like this article, please share it with your friends

3 thoughts on “डॉ. विवेक बिन्द्रा कौन हैं और कैसे बने वे Business Training के सबसे बड़े Brand? (Vivek bindra biography in hindi)”

Leave a Comment