Happy New Year family wishes : नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए Happy New Year Hindi Wishes : नया साल मुबारक हो हिंदी में शुभकामनाएं लेकर आये हैं। नए साल में ज्यादा समय नहीं बचा है। कोरोना के कारण इस साल भी लोग नया साल अपने घर पर ही मनाएंगे। आप अपने प्रियजनों को नये साल की ढेरों बधाइयाँ दे सकते हैं। आशा करते है की आपकी जिंदगी का सबसे अच समय आने वाला है। 2023 नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा। आपका जीवन खुशियों से भर देने वाला होगा। आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें : नये साल में लिये जाने वाले 46 संकल्प आइडिया (46 New Year resolution ideas 2023)
Happy New Year hindi shayari
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
*************************************************
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year shayari in hindi
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year
*************************************************
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
*************************************************
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2022 की मंगलकामनाएं!
*************************************************
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
Happy New Year
Happy New Year ki shayari
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2022 सबसे पहले!
*************************************************
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year quotes in hindi
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशायें,
आने वाले नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
*************************************************
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year thought
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि,
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
*************************************************
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year message in hindi
मछली को English में कहते हैं Fish,
हम आपको बड़ा करते हैं Miss,
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish,
इसलिए सबसे पहले आपको,
कर रहे हैं दिल से Wish…!
Happy New Year 2022
*************************************************
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2022 की मंगलकामनाएं!
Happy New Year all of you
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
*************************************************
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year love shayari
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
*************************************************
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Reply for Happy New Year
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you 2022
Hindi New Year Wishes 2022: Kindly check the beautiful collection of Happy New Year Wishes, Happy New Year wishes for family in Hindi. You can Download Free New Year Shayari Images. Kindly share with your loved ones. Also, Share & Post these New Year Wishes to your social media accounts Facebook, WhatsApp, or Instagram
Read Also : Happy New Year Wishes / Quotes in English
Very Nice हैप्पी न्यू ईयर Wishes ॥ Happy New Year