नये साल में लिये जाने वाले 46 संकल्प आइडिया (46 New Year resolution ideas 2023)

If you like this article, please share it with your friends

New Year resolution ideas in Hindi 2023 : दोस्तों, Happy New Year 2023 आने वाला है। सब लोग नये साल का स्वागत बड़ी खुशी से करते हैं। नये साल के पहले दिन पार्टी करते हैं, खुशियाँ मनाते हैं। जो ख्वाहिशें, जो काम, जो सपने पिछले साल पूरे नहीं हो पाये, उन्हे हम नये साल में पूरे करने की तमन्ना करते हैं।

जाने वाला साल हमें बहुत सी अच्छी बुरी यादें, बहुत सी खुशियाँ, बहुत से ग़म, बहुत से दुख, सफलतायें, असफलतायें देकर जाता है। जिंदगी की बहुत सी ऐसी ख्वाहिशें होती हैं जो पूरी हो गई होती हैं लेकिन बहुत सी ख्वाहिशें, बहुत से सपने अधूरे भी रह जाते हैं। नया साल सभी की ज़िंदगी में नई खुशियाँ, नई उमंग, नई ख्वाहिशें, नए सपने, नई उम्मीदें और नई जिम्मेदारियाँ लेकर आता है।

इसे भी पढ़ें : बकेट लिस्ट क्या है और ये क्यों जरूरी है?

नया साल पुरानी यादों, बुरी बातों, बुरी आदतों और असफलताओं को भूलकर अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से शुरू करने का एक शानदार मौका होता है। जिंदगी में हम अभी तक जो नहीं कर पाये, जो चीज या जो मुकाम हासिल नहीं कर पाये, उसे पाने के लिये संकल्प (resolution) लेते हैं।

इसे भी पढ़ें : बकेट लिस्ट कैसे बनाएं? (How to make bucket list?)

नये साल का संकल्प क्या होता है? (What is new year resolution in hindi?)

आपने नये साल के आसपास बहुत से लोगों से new year resolution के बारे में सुना होगा। लेकिन बहुत से लोगों को ये पता ही नहीं होता है कि ये संकल्प (New year resolution meaning in hindi) क्या होता है?

दोस्तों, नये साल पर लिये जाने वाले संकल्प वो लक्ष्य या वो काम होते हैं जो आप नये साल में पूरा करने का खुद से वादा करते हैं। ये संकल्प कुछ भी हो सकते हैं जैसे:- पैसे कमाने को लेकर, मनपसंद जॉब को लेकर, अपने स्वास्थय को लेकर, किसी आदत को छोड़ने या डालने को लेकर, नया काम या बिजनस शुरू करने को लेकर।

लेकिन एक बात याद रखना कि संकल्प लेना तो बहुत आसान है लेकिन उसे पूरा कर पाना उतना ही मुश्किल। लेकिन दृढ़ इक्षाशक्ति से संकल्प पूरे भी होते हैं। इसलिए आप किसी की देखा देखी संकल्प मत लो। जो काम आप सच में करना चाहते हैं या कर सकते हैं वो ही संकल्प लो।

नये साल पर लिये जाने वाले संकल्पों के आइडिया (New year resolution ideas & examples in hindi)

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही नये साल के संकल्प के लिये आइडिया (New Year resolution ideas in hindi) बता रहे हैं। आप इस नये साल पर इनमे से अपने हिसाब से एक या एक से ज्यादा संकल्प अपने लिये ले सकते हैं।

शिक्षा से संबंधित संकल्प (Education related resolution ideas)

  • कोई नया short term कोर्स सीखना।
  • कोई नई भाषा सीखना।
  • Exam में 95% Marks लाना।
  • किसी competition exam को clear करना।
  • किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना।
  • नए साल में प्रेरणादायक, सफलता, आत्मकथा, अध्यात्म, ज्ञान, विज्ञान से संबधित ज्यादा से ज्यादा किताबों को पढ़ने का संकल्प।

इसे भी पढ़ें : Top 10 free Online Website for Learning जहाँ पर आप नई skills नये course सीख सकते हैं

इसे भी पढ़ें : किताब पढ़ने के 10 फायदे

इसे भी पढ़ें : 20 प्रेरणादायक हिंदी किताबें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं :

करिअर से संबंधित संकल्प (Career related resolution ideas)

  • मनपसंद कंपनी में नौकरी पाना।
  • अपनी नौकरी में अच्छा प्रमोशन पाना।
  • करिअर से संबंधित कोई स्किल (Skill) सीखना।
  • खुद का काम या बिजनेस शुरू करना।
  • पार्ट टाइम बिजनेस या जॉब शुरू करना।

इसे भी पढ़ें : क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

इसे भी पढ़ें : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

स्वास्थ्य से संबंधित संकल्प (Health related resolution ideas)

  • एक निश्चित समय पर सोना और जागना।
  • दिन भर में कम से कम 8 ग्लास पानी पीना।
  • सही समय पर स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित भोजन करना।
  • सुबह का नाश्ता जरूर करना।
  • शराब और सिगरेट को छोड़ना।
  • प्रतिदिन नियमित व्यायाम या योग करना।
  • स्वयं का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा करवाना।

पैसे से संबंधित संकल्प (Money related resolution ideas)

  • इमरजेंसी फण्ड बनाना।
  • अपने लोन को जल्द से जल्द खत्म करना।
  • पैसे की बचत करना।
  • पैसे को सही जगह पर निवेश करना।

इसे भी पढ़ें : पैसों की बचत करना क्यों जरुरी है और बचत के फ़ायदे क्या हैं?

इसे भी पढ़ें : पैसों की बचत कैसे करें? पैसे बचाने के 10 तरीके

आदतों से संबंधित संकल्प (Habit related resolution ideas)

  • प्रतिदिन कुछ अच्छा पढ़ना।
  • प्रतिदिन अपनी डायरी लिखना।
  • अपनी एक बुरी आदत छोड़ना।
  • एक अच्छी आदत डालना।
  • किसी भी प्रकार के बिल को निश्चित समय पर जमा करना।
  • सोशल मीडिया पर ज्यादा समय नहीं देने का संकल्प।
  • यातायात के नियमों का पालन करना।
  • हेलमेट पहनकर बाइक चलाना।
  • कार चलाने से पहले सीट बेल्ट बाँधना।
  • गुस्सा, अहंकार, चिंता, इर्ष्या, लालच को हमेशा के लिये छोड़ना।
  • झूठ बोलने की आदत को छोड़ना।
  • अपने वजन को नियंत्रित करने का संकल्प।
  • माफ करने की आदत डालना।
  • अपनी गलतियों को मानना और गलतियों से सीखना।

इसे भी पढ़ें : ये 6 काम आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए

कुछ नया सीखने का संकल्प (New learning resolution ideas)

  • कार अथवा बाइक चलाना सीखना।
  • म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical instrument) बजाना सीखना।
  • संगीत सीखना।
  • नृत्य (Dance) सीखना।
  • खाना बनाना सीखना।

समाजसेवा से संबंधित संकल्प (Social service related resolution ideas)

  • जरूरत मंद बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना।
  • जरूरत मंद को खून दान करना।
  • जरूरतमंद की मदद करना।

अन्य संकल्प (Other resolution ideas)

  • एक पौधा लगायें और पूरे साल उसकी देखभाल करें।
  • किसी मनपसंद जगह पर घूमने का प्लान बनायें।

 

 

A Very Very Happy New Year Friends 

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें । ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करे। आपके सभी सपने, सभी ख्वाहिशें पूरी हों। आप हमेशा सेहत मंद रहें और आपकी ज़िंदगी में हमेशा खुशियाँ बनी रहें। 

 





If you like this article, please share it with your friends

Leave a Comment