How to Find The Hidden Camera : छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगायें ?

If you like this article, please share it with your friends

Find Hidden Cameras : दोस्तों आज हम आपको (How to detect hidden cameras in trial rooms, hotels, bathrooms? / How to Find The Hidden Camera in हिंदी) ट्रायल रूम, होटल, बाथरूम में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगायें ?। कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे है जिससे आप सावधान रहे और अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।

How to detect hidden camera in bathroom : आज का मेरा ये आर्टिकल सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं है बल्कि उन सब लोगों के लिए है, जिनके घरों में बहन, बेटियां हैं। हमारी बहन बेटियां तथा घर की महिलाएं अक्सर शॉपिंग करने मॉल में जाती हैं लेकिन वहां पर कुछ घटिया मानसिकता वाले लोग उनकी चोरी छिपे कपडे बदलते हुए वीडियो बना लेते है या हमारी बहन बेटियां अक्सर पढाई के सिलसिले में या एग्जाम देने के लिए या अपनी जॉब के सिलसिले में या किसी और कारण से घर से बाहर जाती हैं और उनको घर से दूर होटल में रुकना पड़ता है। लेकिन वहां भी ये घटिया मानसिकता वाले लोग उनकी चोरी छिपे कपडे बदलते हुए या नहाते हुए वीडियो बना लेते है और वीडियो बनाकर पोर्न साइटों को बेच देते हैं।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

आजकल चोरी छिपे महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर इन्टरनेट पर डालने की खबर आप न्यूज पर रोजाना सुन सकते हैं। चोरी छिपे धोखे से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर इन्टरनेट पर डाल दिये जाते हैं और उनको पता तक नहीं चल पाता है। इसका पता उन्हें तब चलता है जब अश्लील वीडियो सोशल Sites या मोबाइल App (जैसे – Facebook, Google Plus, You Tube या Whatsapp आदि) के द्वारा उनके या उनके परिवार या किसी दोस्त के पास पहुँचते हैं। जिसके कारण उन्हें काफी बदनामी और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। और इस बदनामी की वजह से कई महिलायें आत्महत्या तक कर लेती हैं।

इसे भी पढ़ें :- महिलाओं के लिये छेड़छाड़ से बचने और अपनी सुरक्षा खुद करने के 10 उपाय

दोस्तों मैं काफी दिन से न्यूज पेपर तथा TV News पर देख रहा हूँ कि इस तरह की घटनायें लगातार बढती ही जा रही हैं और इससे मुझे बहुत दुःख होता है कि आजकल लोगों की मानसिकता किस कदर गिरती जा रही है जो थोड़े से पैसों के लालच में दूसरों की बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

आज Gyan Versha के माध्यम से मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि इस तरह की अश्लील वीडियो कहाँ – कहाँ और क्यों बनाई जाती हैं तथा इस तरह की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है?

 

चोरी छिपे अश्लील वीडियो कहाँ कहाँ बनायी जा सकती है?/Where can a hidden porn video be made?

  1. किसी मॉल या शॉपिंग सैंटर के ट्रायल रूम (Changing Room) में।
  2. किसी मॉल, शॉपिंग सैंटर, के बाथरूम में।
  3. होटल के कमरे या बाथरूम में।
  4. किसी पब्लिक प्लेस (जैसे – पेट्रोल पंप , स्कूल, बस अड्डा आदि) के बाथरूम में।
  5. रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल आदि बाथरूम में।

 

क्यों बनाये जाते है अश्लील वीडियो?/Why are porn videos made?

अश्लील वीडियो बनाने वाले महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइटों को बेचते हैं। जिससे वीडियो बनाने वाले को कुछ सेकेंड्स से कुछ मिनट तक के एक वीडियो के 40 से 50 हजार रूपये तक मिल जाते हैं तथा वीडियो खरीदने वाली पोर्न साईट इन वीडियो को दिखाकर करोड़ो रूपये कमाती हैं। इसलिए यह गन्दा धन्धा बड़े जोरो से फल फूल रहा है।

इसे भी पढ़ें :-  रेप, हमले या अपहरण से महिलायें कैसे बचें -बचाव के 11 तरीके

 

कैसे बनाये जाते है चोरी छिपे वीडियो?/How are videos made secretly?

किसी महिला का अश्लील वीडियो छिपे हुए कैमरों (गुप्त कैमरों) से बनाया जाता है जिन्हें स्पाई कैमरे कहते है। स्पाई कैमरे इतने छोटे होते हैं कि इन्हें किसी भी चीज में कहीं पर भी फिट किया जा सकता है। और इन्हें आसानी से ढूंढा नही जा सकता है। जब कोई महिला किसी मॉल के ट्रायल रूम में कपड़े बदलती है या किसी पब्लिक टायलेट में जाती है या किसी होटल के बाथरूम में नहाती है तो ये छिपे हुए कैमरे उसकी अश्लील वीडियो बना लेते हैं जिसे बाद में इंटरनेट पर डाल दिया जाता है।

 

कहाँ कहाँ छिपे हुए हो सकते स्पाई कैमरे?/Where Can Spy Cameras Be Hidden?

स्पाई कैमरे किसी होटल के बाथरूम या कमरे तथा किसी मॉल के ट्रायल रूम या बाथरूम में नीचे दी गयी  जगहों पर छिपे हो सकते है।

  1. ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे शीशे के कोनो पर या शीशे के पीछे।
  2. ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे कपड़े टांगने के हैंगर में।
  3. दीवार पर लगी किसी तस्वीर के फ्रैम में।
  4. दरवाजे में, खिडकियों, या Door Handle में।
  5. बिजली के उपकरण जैसे बल्ब होल्डर में।
  6. पानी की टोंटी, वॉश बेसिन या शॉवर में।
  7. होटल के कमरे में लगे पंखे, मेज पर रखे गमले, टिश्यु बॉक्स, Smoke Detector या किसी सजावट की चीजों में।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi how-to-find-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

 

कैसे पता लगायें छिपे हुए कैमरों का ?/How to detect hidden cameras?

किसी मॉल के ट्रायल रूम, होटल के कमरे तथा बाथरूम या किसी पब्लिक टायलेट में छिपे हुए कैमरों का पता थोड़ी सतर्कता तथा कुछ तरीकों को अपना कर लगाया जा सकता है। आज Gyan versha पर मैं आपको ऐसे 8 तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप कहीं पर भी छिपे हुए कैमरों का पता लगा सकते हैं।

 

1. अपनी आँखों से चैक करें/Check with your eyes

अपने मोबाइल के कैमरे के लैंस के गोल भाग को गौर से देंखे। अब आप चाहे कहीं पर भी हो, चाहे आप होटल में, या मॉल के ट्रायल रूम में या किसी पब्लिक प्लेस के टायलेट में हों, ऊपर बताई गई संभावित जगहों पर अपने मोबाइल के लेंस से मिलती जुलती चीजों को ध्यान से देंखे। ध्यान रखें कि कैमरे तो छिपाये जा सकते है लेकिन लैंस को खुला रखा जाता है। इसलिए गौर से देखने पर कैमरे के लैंस को देखा और पहचाना जा सकता है।

 

2. मोबाइल से Call करें /How to search hidden cameras using mobile phones

Find hidden camera with phone : अगर ट्रायल रूम या बाथरूम में जाते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाये तो वहाँ पर कैमरा छुपा हो सकता है। संदेह की स्थिति में अपने मोबाइल से Call करें और उसे कैमरे की संभावित जगह के पास ले जायें। अगर फोन में कुछ अजीब सी आवाजें या बीप सुनाई दे तो समझ जाना चाहिए कि वहाँ पर कैमरा छुपा हुआ है। ऐसा इसलिए होता है कि जैसे ही हम Call लगाकर फोन को कैमरे के पास लेकर जाते है तो फ़ोन  कैमरे के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड में आते ही एक अलग तरह की तरंग (vibration) को महसूस करता है  जिससे आवाज (Sound) उत्पन्न होती है और Call नहीं लग पाती है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

घर पर इसका टेस्ट करने के लिए अपने फोन को Call लगाकर चलते हुए T.V. के स्पीकर के पास ले जाएँ।  T.V. के स्पीकर के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड आते ही आपके फोन से अजीब सी Sound आने लगेगी।

 

3. शीशे को चैक करें/Check the glass

आजकल मार्केट में डबल स्टैंडर्ड वाले शीशे भी आने लगे हैं। जिनका प्रयोग ज्यादातर माँल के ट्रायल रूम में या होटल के बाथरूम में होता है। डबल स्टैंडर्ड वाले में शीशे के दूसरी साइड से कोई आपको देख सकता है लेकिन आप उसे नहीं देख सकते हैं। इसलिए शीशे के पीछे से कोई व्यक्ति छिपकर या कैमरा लगाकर आपकी कपड़े बदलते हुए या नहाते हुए वीडियो बना सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा। नीचे दिये गये तरीको से डबल स्टेंडर्ड शीशे को पहचान की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें :- महिलाओं के लिये छेड़छाड़ से बचने और अपनी सुरक्षा खुद करने के 10 उपाय

 

तरीका नं 1  (शीशे पर उंगली रखें)/Keep finger on the mirror

असली शीशे की पहचान करने के लिए शीशे के ऊपर अपनी उंगली का नाख़ून रखें, अगर आपके नाख़ून तथा शीशे में दिख रहे नाख़ून के बीच में जगह (Gap) रहती है तो घबराने की जरूरत नहीं है, शीशा असली है। लेकिन अगर आपका नाख़ून तथा शीशे में दिख रहा नाख़ून बिल्कुल मिले हुए है तथा उनके बीच कोई GAP नहीं है तो शीशा डबल स्टैंडर्ड है और उसके पीछे से या तो कोई आपको देख रहा है या उसके पीछे कैमरा लगा है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi
Image from wikihow

 

तरीका नं 2 (शीशे पर KNOCK करें) / KNOCK on the mirror

शीशे पर अपने हाथ से हल्की चोट मारे (KNOCK  करें)। अगर खाली डिब्बे की तरह आवाज आये तो शीशा डबल स्टैंडर्ड है। और अगर आवाज बिल्कुल भरी हुई आये तो शीशा असली है। डबल स्टैंडर्ड शीशे में आवाज गूंजती भी है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi
Image from wikihow

 

तरीका नं 3 (शीशे पर लाइट डालें) / Put light on the mirror

किसी टार्च या अपने मोबाइल की प्लैश लाइट जलाकर उसे शीशे की तरफ करे। अगर लाइट प्रतिबिंबित (REFLECT) होकर वापस लौट रही है तो शीशा असली है। लेकिन अगर लाइट शीशे के पार जा रही और उसके पीछे कुछ दिख रहा है तो सावधान हो जाये, शीशा डबल स्टैंडर्ड है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi
Image from wikihow

 

4. रूम में अंधेरा करके देखें/Darken the room

ट्रायल रूम में या होटल के कमरे या बाथरूम में जाते ही वहाँ की लाइट बंद करके बिल्कुल अन्धेरा कर दें। और चारो तरफ ध्यान से देखें। अगर कहीं पर छोटी सी लाल या हरे रंग लाइट जल रही है तो वह निश्चित रूप से कैमरे की लाइट है। ऐसी जगह पर न तो कपड़े बदले और ना ही नहायें। अगर बहुत ज्यादा ही मजबूरी है तो ऐसी लाइटों के आगे कुछ चिपका दें या कुछ रख दें और लाइट बंद करके अपना काम करें।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

 

5. आवाजों को ध्यान से सुनें/Listen to the sounds

कुछ कैमरे Motion sensitive होते हैं जो जरा सी आहट होने पर अपने आप on हो जाते हैं। On होते समय उनमे से हल्की बीप सुनाई देती है। इस तरह की आवाजो का ध्यान रखें। इसके अलावा दरवाजे या खिड़की से आने वाली आवाज को भी ध्यान से सुनें।

 

6. दरवाजे, खिडकियों को चैक करे/Check doors and windows

दरवाजों, खिडकियों, दीवार में कोई सुराख़, रोशनदान या दरवाजे के Kay Hole को ध्यान से देखें तथा उन पर बराबर नजर रखें। इन जगहों से या दरवाजे के नीचे के स्पेस से वीडियो बनायी जा सकती है।

 

7. कैमरा डिटेक्टर APP का इस्तेमाल करें/Use Camera Detector APP

Apple I-phone के लिए :-  Apple APP Store या I-tunes से Hidden Camera Detector APP डाउनलोड करें।

Android Phone के लिए :- Google play store से Hidden Camera Detector APP या Glint Finder या Body Gard में से कोई से भी APP डाउनलोड करें।

ट्रायल रूम या टायलेट में जाते ही APP को ON करें और कैमरे की संभावित जगहों पर ले जायें। Hidden Camera Detector तथा Body Gard APP में छुपे हुए कैमरे को पकड़ते ही Red या Yellow लाइट जलती है। Red लाइट का मतलब है कि वहाँ पर कैमरा छुपा हुआ है तथा Yellow लाइट का मतलब है कि वहाँ पर कैमरा हो सकता है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindihow-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindihow-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Glint Finder APP में कैमरे को पकड़ते ही Retro Reflection होने लगता है। ये सारे Apps छोटे से छोटे कैमरे को भी पकड़ लेते हैं। अगर वहाँ पर कैमरा नहीं तो इसमें कोई लाइट नही जलती है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

8. कैमरा डिटेक्टर डिवाइस का इस्तेमाल करें/Use a camera detector device

कैमरा डिटेक्टर डिवाइस से भी छिपे हुए कैमरे को पकड़ा जा सकता है। आजकल मार्किट में R F Signal डिटेक्टर या बग डिटेक्टर आसानी से मिल जाते हैं। ये कही भी छिपे हुए कैमरे को आसानी से ढूंढ लेता है।

how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi how-to-find-the-hidden-camera-in-trial-room-hotel-or-toilet-in-hindi

 

क्या करें अगर कहीं पर छिपा हुआ कैमरा मिल जाये?/What to do if hidden camera is found somewhere?

अगर आपको कहीं पर कैमरा छिपा होने का शक है तो अपने घर वालों या किसी जानकर या दोस्त को फ़ोन करके  बताये और उस जगह का फोटो खींच लें और पुलिस को इसकी सूचना दें।

दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी तथा तरीकों से आप मॉल या होटल या पब्लिक प्लेस में अपने आपको ऐसी घटनाओं का शिकार होने से बचा सकते हैं।

दोस्तों ये एक ऐसा आर्टिकल है जिसे पढ़कर बहुत सी माता, बहनें जागरूक हो सकती है और अपने आपको किसी अनहोनी से बचा सकती हैं इसलिए इस पोस्ट को अपने सभी जानने वालों के पास पहुंचाएं तथा ज्यादा से ज्यादा सोशल साइट्स पर शेयर करें और अगर हो सके तो इस आर्टिकल को प्रिंट करके अपने सभी जानने वालों को पढ़ने के लिए दें। क्या पता हमारे एक छोटे से प्रयास से किसी माता, बहन का भला हो जाये और वो किसी ऐसी घटना का शिकार होने से बच जाये।  मैंने तो अपना काम कर दिया….. अब आपकी बारी है……आप करेंगे ना इसे शेयर। ………धन्यवाद।    

Notes :- All images used in this article are taken from social sites, public domain & google search.

Related Posts :-

 


“दोस्तों, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा , कृप्या कमेंट के माध्यम से  मुझे बताएं ………धन्यवाद”

 अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृप्या इसे Share करें और सभी नयी पोस्ट अपने Mail Box में प्राप्त करने के लिए कृप्या इस ब्लॉग को  Subscribe करें।


 





If you like this article, please share it with your friends

21 thoughts on “How to Find The Hidden Camera : छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगायें ?”

  1. Together with every thing which seems to be developing throughout this specific subject material, many of your points of view happen to be rather exciting. Nonetheless, I appologize, but I do not give credence to your entire theory, all be it exciting none the less. It seems to me that your remarks are generally not completely rationalized and in simple fact you are generally yourself not even entirely certain of your argument. In any case I did take pleasure in reading through it.

  2. जब भी आप नए कपडे ख़रीदते हैं तो आप इसका ट्रायल कर के बहुत खुस होती हैं। हालांकि आपका यह अनुभव को बिना किसी कठिनाई के (ट्रायल रूम ) परीक्षण के कमरे में छिपे हुए डिजिटल कैमरा के माध्यम से महंगा साबित हो सकता है। ट्रायल रूम में लगे गुप्त कैमरे आपके वक्ष और गुप्तांगो पर फोकस करते है जो कुछ काम वासना पीड़ित व्यक्तियों के खुराक के रूप में काम आता है।

  3. आप ज्ञान वर्षा के रेगुलर reader हैं उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद् Ranajoy ji…..

    Ranajoy जी मैं MH Magazine lite Theme use karta hoon, jo ki bilkul free hai, but ye theme meri edit ki hui hai jisme maine apne hisab se coding change kar rakhi hai….. original theme isse bilkul alag hai..

    or doosri baat koi bhi insan chahe jitni websites ya blog bana sakta hai …. bas use sabhi websites ke liye Domain and Hosting alag alag leni padegi……

  4. Dear Pushpendraji, many many heartful congratulations to you for your success step – getting approval from GoogleAdsense. I am a regular reader of your interesting Hindi website : http://www.gyanversha.com. May God bless you more and help you advance in life with full pleasure & happiness.
    Pushpendraji, can you give me two informations: 1. What is the name of the ‘Theme’ of your website ? Is it paid or free ? 2. Can anybody make more than one websites or blogs ?

  5. Pingback: Google AdSense Approval : मेहनत का फल और जिंदगी की नयी शुरुआत | Gyan Versha
  6. आपका बहुत बहुत धन्यवाद् अभिषेक जी ….और मुझे ख़ुशी है आपको मेरे आर्टिकल पसंद आते हैं ….और ये आपका बड़प्पन है कि आप मेरे लिए प्रार्थना करते हैं ….फिर से आपका बहुत बहुत धन्यवाद् ….ऐसे ही Gyan Versha से जुड़ें रहें

  7. पुष्पेंद्र जी आपका बहुत आभार ऐसी जानकारी देने के लिए ये आम लोगो के जीवन के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी है
    मै आपसे उम्र मे भले ही छोटा पर ईश्वर से आपकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हु ।

  8. पुष्पेंद्र जी, आपने बहुत ही महत्वपूर्णं विषय पर आर्टिकल प्रस्तुत हुआ है। आपने अपने आर्टिकल में जितनी जानकारी दी है, उतनी जानकारी पहले कभी सुनने और पढ़ने को नहीं मिली।

Leave a Comment