Download Facebook Video : अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Facebook video download कैसे करें

If you like this article, please share it with your friends

We are providing the process of how to download Facebook videos on your mobile or computer, Download Facebook Video in Hindi, Download Facebook Video in Hindi, Facebook video Kaise download kare.

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि  फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें? (facebook video kaise download kare?), मोबाइल में फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें? (mobile me facebook video kaise download kare?), फेसबुक वीडियो कैसे सेव करें? (facebook video kaise save karen?) आदि।

आज facebook दुनियाँ में सबसे बड़ा social media plateform बन चुका है। जिसके पूरी दुनियाँ में 2.6 billion (226 करोड़) से ज्यादा active users हैं। इनमें से भारत में इसके लगभग 324 million (32.4 करोड़) active users हैं। जो कि दुनियाँ में सबसे ज्यादा हैं। आज जिसके पास भी smartphone हैं, उसका facebook पर acount जरुर होगा।

 

Download Facebook Video

 

Facebook आज लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जिस पर लोग अपने दोस्तों के साथ अपनी, अपनी ज़िंदगी की यादें share करते हैं, मस्ती करते हैं, मनोरंजन करते हैं। बहुत से लोग कुछ सिखाने वाले, मनोरंजन करने वाले या प्रेरणादायक photos, videos आदि share करते हैं। इनमें से कुछ videos ऐसी होती हैं जो हमें बहुत पसंद आती हैं या दिल को छू जाती हैं।

इसे भी पढ़ें  : मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?

इन videos को हम अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में download करके save करना चाहते हैं। लेकिन facebook पर अभी तक ऐसा option नहीं है कि हम फेसबुक के वीडियो डाउनलोड (facebook se video download) करके अपने फ़ोन या कम्प्यूटर में save कर सकें।

वैसे facebook में save या download करने का एक option होता है, लेकिन इससे video सिर्फ आपके facebook account में save होंगे। आपकी phone की gallery या computer में save नहीं होंगे।

 

अपने मोबाइल या लैपटॉप की गैलरी में फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (Mobile ya laptop ki gallery me facebook video kaise download  kare)

आज मैं आपको फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका (facebook se video download karne ka tarika) बता रहा हूँ। जिसके लिये ना तो किसी software की जरूरत है और ना ही किसी aap को install करने की जरूरत है। आप बस कुछ simple से steps को follow करके फेसबुक से वीडियो को डाउनलोड करके अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में save कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

 

फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? (facebook se video kaise download karen?)

फेसबुक से वीडियो download करने के लिये नीचे दिये गये steps को follow करें।

Step-1 : सबसे पहले अपने facebook acount में login करें।

Step-2 : facebook खोलने के बाद आपको जो भी video download करना है, उसके right side में सबसे ऊपर 3 बिन्दुओं (3 dots …) पर click करें। Click करने के बाद एक window open होगी, जिसमें आपको copy link के option पर click करना है। इससे उस video का URL कॉपी हो जायेगा।

 

Download Facebook Video

 

आप वीडियो के ऊपर right click करके  “copy video URL at current time” के option पर click करके भी video का link copy कर सकते हैं।

 

Download Facebook Video

Step-3 : Video का link copy करने के बाद google में जाकर FBdown.net वेबसाइट खोलें।

Download Facebook Video

 

Step-4 : उसके बाद “Enter facebook video link” वाले Box में copy किया हुआ video का link paste करके download button पर click करें।

 

Download Facebook Video

 

Step-5 : उसके बाद “Download video in Normal quality” वाले option पर click करें। जैसे ही आप click करेंगे आपकी video download होनी शुरू हो जायेगी।

 

Download Facebook Video

 

अगर video download होने के बजाय play होने लगे तो video पर right click करके “save video as” वाले option पर click करें। Mobile से download करते समय video के ऊपर थोड़ी देर Tap करें। right click वाली window खुल जायेगी।

 

Download Facebook Video

 

Step-6 : उसके बाद एक window खुलेगी। जिसमें video का नाम और location select करके save button पर click करें। आपकी video आपके mobile या Computer में save हो जायेगी।

 

Download Facebook Video

 

Step-7 : अगर आपको video अच्छी quality में चाहिये तो “More option” वाले button पर click करें। फिर “force download SD” वाले link पर click करें। आपकी video download होनी शुरू हो जायेगी। जो आपके mobile या computer के downloads वाले folder में save होगी।

 

Download Facebook Video

 

“Download HD” या “Download 4k” button पर click ना करें। ये Ads के button हैं।

तो दोस्तों, अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल या कम्पूटर में फेसबुक वीडियो कैसे सेव करें। (mobile ya computer me facebook video kaise save karen) अगर आपको मोबाइल में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड (mobile me facebook se video download kaise kare)  करने में अभी भी कोई परेशानी या समस्या है तो please comment करके बतायें। मैं आपकी समस्या को दूर करूँगा।

 

Related Articles :

 





If you like this article, please share it with your friends

1 thought on “Download Facebook Video : अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Facebook video download कैसे करें”

Leave a Comment