Manasa Varanasi Biography : मानसा वाराणसी जीवनी

If you like this article, please share it with your friends

Manasa Varanasi Biography : इस आर्टिकल में हम आपको मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi Biography in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं। यह मानसा वाराणसी जीवनी के प्रारंभिक जीवन, मानसा वाराणसी का जन्म, पारिवारिक जीवन, शिक्षा, मानसा वाराणसी का करियर, Manasa Varanasi के बारे में कुछ रोचक तथ्य के बारे में बता रहें हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृप्या इसे Share करें और सभी नयी पोस्ट अपने Mail Box में प्राप्त करने के लिए कृप्या इस ब्लॉग को  Subscribe करें।

manasa-varanasi-biography-in-hindi

1). Manasa Varanasi की जीवनी / मिस वर्ल्ड मानसा वाराणसी जीवनी | Miss World Mansa Varanasi Biography wiki

Manasa Varanasi (मानसा वाराणसी) एक भारतीय नारी हैं। यह पेशे से भारतीय मॉडल, B.tech (कंप्यूटर साइंस) इंजीनियर (बीटेक) हैं। मानसा वाराणसी फेमिना मिस इंडिया 2020 टाइटल होल्डर है (Mansa Varanasi Femina Miss India 2020 title holder)। मानसा मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व (Representation) करने वाली है। Manasa Varanasi 2 बार फेमिना मिस तेलंगाना भी रह चुकी है।

नाम (Name) मिस वर्ल्ड मानसा वाराणसी (Miss World Manasa Varanasi)
जन्म तिथि और स्थान (date of birth & place) 21 मार्च 1997, हैदराबाद तेलंगाना
लंबाई (height) 1.76 मीटर (5 फीट 9 इंच)
प्रमुख मिले प्रतियोगिता टाइटल 1.फेमिना मिस तेलंगाना 2019 (टॉप तीन)
2.फेमिना मिस तेलंगाना 2020
3.फेमिना मिस इंडिया 2020
4. मिस वर्ल्ड 2021 (संभावना)
weight (वजन) 55 kilograms
उम्र (age) 24 वर्ष (24 years)
माता पिता का नाम (father & mother name (parents name) शैलजा (माता (mother)
पिता रवि शंकर (पिता (father)
NET worth (संपत्ति) लगभग (₹1 करोड़)

2). मानसा वाराणसी का जन्म / Birth of Mansa Varanasi

मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) का जन्म तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad, the capital of Telangana) हुआ है। मान्या सिंह एक तेलगु परिवार से सम्बन्ध रखती हैं।

 

3). मानसा वाराणसी पारिवारिक जीवन / Mansa varanasi family life

मानसा बचपन से ही काफी शर्मीली (Shy) लड़की हुआ करती थी। वो अक्सर सबके सामने अपनी बात कहने में झिझकती थी। वह अपने जीवन में अपनी सफलता का श्रेय तीन लोगों को देती हैं जो उनकी माँ, दादी और बहन हैं। उनके परिवार में पिता, माता, दादी, बहन हैं। उनके पिता जी का नाम रवि शंकर (Ravi Shankar) है। उनकी माँ का नाम शैलजा (Shailja) था। मान्या सिंह अपने जीवन के शुरुआती समय में अपने पिताजी के साथ मलेशिया चली गई।

 

4). Miss India मानसा वाराणसी की शिक्षा / Education of Mansa Varanasi

मानसा वाराणसी ने 10वीं तक की पढ़ाई ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (Global Indian International School) से की है। उसके बाद वो भारत (India) आ गयी और वासवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Vasavi college of engineering) से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) से 12 तक शिक्षा ली। कंप्यूटर साइंस (Computer Science) से ही मनसा वाराणसी ने स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी करी। 12 करने के बाद उन्होंने हैदराबाद में वित्तीय सूचना एक्सचेंज (Financial Information Exchange Analyst) के विश्लेषक के रूप में काम करना शुरू कर दिया। मानसा ने स्कूल के वर्षों के दौरान भरतनाट्यम और संगीथम (Bharatnatyam and Sangeetham) में नृत्य प्रशिक्षण लिया हुआ है।

 

5). मानसा वाराणसी का संघर्ष / मानसा वाराणसी का करियर / Manasa Varanasi के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • 70वें मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट पर भारत का प्रतिनिधित्व मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) करने वाली है।
  • किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, योग करना मानसा को बहुत पसंद है।
  • ये भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Indian Bollywood actress Priyanka Chopra) से प्रभावित है।
  • मानसा वाराणसी मार्शल आर्ट्स में बेहद निपुण (highly skilled in martial arts) है।
  • भरतनाट्यम में भी मानसा ने अपना हाथ आजमाया है।
  • मानसा वाराणसी ने Miss World 2021 में टॉप 10 में जगह बना ली है।

 

सेंटीमीटर में ऊँचाई 176 सेमी
मीटर में 1.76 मी
फीट इंच में ऊंचाई 5 ′ 9 ”फीट
किलोग्राम में वजन 55 किग्रा
आंख का रंग काला
बालों का रंग काला
वजन पाउंड में 121 एलबीएस
शरीर का माप 34-26-34
सीने का आकार 34 इंच
कमर का साइज़ 26 इंच
कमर का माप 34 इंच

6). पसंदीदा चीजे / Favorite things

मानसा की पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) हैं। पसंदीदा अभिनेता का पता नहीं है। मानसा यात्रा करने की बहुत शौक़ीन हैं। वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करती रहती हैं। वह प्रकृति के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करती हैं। उन्हें किताबें पढ़ना और संगीत सुनना बेहद पसंद है। वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहती हैं। उन्हें योग करना पसंद है।

 

7). मानसा वाराणसी प्रेरणा का प्रतीक / Mansa Varanasi symbol of inspiration

वह बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका निक जोहनस (Actress Priyanka Nick Johns) को अपनी प्रेरणा मानती हैं। प्रियंका निक जोहनस ने हमेशा अपनी सीमाओं से परे जाकर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की।

 

Social Media Account Information of Mansa Varanasi

हम आपको मानसा वाराणसी से संबंधित उनके सभी सोशल मीडिया Account के लिंक दे रहे हैं। कृपया लिंक पर क्लिक और आप उनके सोशल मीडिया पेज पर पहुंच जाएंगे।

Social Media Account Social Media Account ID
फेसबुक @ manasa.varanasi
इंस्टाग्राम @ manasa5varanasi
ट्विटर @manasavaranasi_

 

8). Manasa Varanasi Miss India 2020 / मानसा वाराणसी मिस इंडिया 2020 विजेता:

मानसा वाराणसी ने इस साल मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत चुकी हैं। समारोह समापन में मिस इंडिया 2020 का ताज पहनाया गया था। इस शो का आयोजन मुंबई के एक होटल हयात रीजेंसी में 10 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ था। मानसा ने फाइनल में 14 अन्य प्रतियोगियों को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था। मानसा के अलावा हरियाणा की मनिका श्योकंद को मिस ग्रैंड इंडिया 2020 का उपविजेता घोषित किया गया। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद, मानसा वाराणसी अब दिसंबर 2021 में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

 

Related Articals :-

 





If you like this article, please share it with your friends

2 thoughts on “Manasa Varanasi Biography : मानसा वाराणसी जीवनी”

Leave a Comment