इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए 10 टिप्स

If you like this article, please share it with your friends

इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए टिप्स (Interview ki taiyari karne ke liye tips), इंटरव्यू की तैयारी करने के तरीके (Interview ki taiyari karne ke tarike),  इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? (Interview ki taiyari kaise kare?)

आज के दौर में ज्यादातर सभी कंपनियां चाहे प्राइवेट हो या सरकारी इंटरव्यू लेती हैं। कुछ कंपनिया इंटरव्यू से पहले लिखित परीक्षा लेती हैं तथा कुछ बिना लिखित परीक्षा के ही इंटरव्यू लेती हैं । दरअसल इंटरव्यू एक तरह से एक टेस्ट होता है जिसमे उस नौकरी के लिए उपयुक्त candidate की तलाश की जाती है।

उसकी abilities को परखा जाता है तथा इस बात की भी जाँच की जाती है कि वह candidate उस नौकरी के लिए उपयुक्त है या नहीं, वह उस नौकरी को सही तरह से कर लेगा या नहीं, वह कंपनी के लिए कितना फायदेमंद है, उसका स्वाभाव कैसा है, उसका चरित्र कैसा है, उसका confidence level कितना है आदि आदि ?

1

 

इसलिए इंटरव्यू में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए तथा उस नौकरी के लिए अपने आप को सबसे ज्यादा उपयुक्त दिखाने के लिए आपको इंटरव्यू की योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

कुछ लोगों के मन इंटरव्यू के नाम से घबराहट हो जाती है। कुछ तो इंटरव्यू के दौरान इतना घबरा जाते हैं कि पूछे गए प्रश्नों के उत्तर पता होने के बाद भी उनका जवाब नहीं दे पाते हैं। इंटरव्यू के दौरान होने वाली घबराहट, डर से बचने के कुछ उपाय मैं यहाँ आपको बता रहा हूँ।

इंटरव्यू की अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए यहाँ मैं आपको 10 Tips (Interview ki taiyari karne ke liye 10 tips) बता रहा हूँ। इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन पर अमल करें।

इसे भी पढ़ें :-  रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?

इसे भी पढ़ें :-  Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?

1. Resume को प्रभावी बनाये।

आमतौर पर आपका रिज्यूम ही इंटरव्यू का आधार होता है| इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल आपके रिज्यूम से ही पूछे जाते हैं। इसलिए अपने रिज्यूम को प्रभावी ढंग से बनायें। आपका रिज्यूम बिलकुल सटीक, संक्षिप्त तथा कम शब्दों में ज्यादा बात बताने वाला होना चाहियें। आपके रिज्यूम में बस काम की और महत्वपूर्ण जानकारियां होनी चाहियें। फालतू बातें या बढ़ा चढ़ा कर अपने रिज्यूम में न लिखें। आपके रिज्यूम में spelling mistakes नहीं होनी चाहियें।

आपका रिज्यूम दो पेज से ज्यादा नहीं होना चाहिये। आपके रिज्यूम में आपकी   Personal details, Objective, Experience, Education details, Strength, Hobbies, Achievements तथा आपकी Contact details होनी चाहियें। अपने रिज्यूम में जो भी जानकारी दें एकदम सही और सत्य दें। गलत जानकारी बिल्कुल भी ना दें तथा इंटरव्यू में जाने से पहले अपने रिज्यूम को अच्छी तरह से पढ़कर तथा समझकर जायें ताकि आपके रिज्यूम से सम्बंधित किसी भी सवाल का आप सही और प्रभावी जवाब दें सकें।

इसे भी पढ़ें – इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

2. आत्मविश्वास ना खोयें।

किसी भी तरह का इंटरव्यू हो, अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें। हमेशा सकारात्मक रहें। अपने confidence level को मजबूत बनायें। अपने आप पर भरोसा रखें। अपने आप पर गर्व करें कि इतने सारे लोगों में से आपको इंटरव्यू के लिए चुना गया है। अगर आप अच्छी तैयारियों से इंटरव्यू देने जायेंगे तो आप जरूर सफल होंगे।

अगर किसी भी वजह से आप इंटरव्यू में सफल नहीं भी हुए तो आप अपने असफल होने के कारण को जान पायेंगे और अपनी कमियों को जान पायेंगे और आपको एक नया अनुभव मिलेगा। जिससे आप भविष्य के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर लेंगे। इसलिए अपना आत्मविश्वास ना खोयें।

3. डर को निकाल दें।

ये सच है कि इंटरव्यू लेने वाले आपसे ज्यादा पढ़े लिखे, आपसे ज्यादा योग्य हैं। लेकिन ये भी सच है कि वे भी आपकी तरह ही इंसान ही हैं। इसलिए अपने मन से हर तरह के डर को निकाल कर फेंक दें। अगर एक दो बात आपके मुँह से गलत निकल भी जाती है या एक दो प्रश्नों उत्तर आप नहीं दे पातें हैं तो भी डरने कि कोई ज़रूरत नहीं हैं।

क्योंकि इंटरव्यू लेने वाले एक दो प्रश्नों से नहीं बल्कि आपके जवाब देने के तरीके , आपके confidence और आपको अपने क्षेत्र में कितनी जानकारी है, इन सब से आपका आंकलन करते हैं। आप बस अपनी तैयारियां अच्छी रखो और अपने क्षेत्र में पूरी जानकारी रखो। 

4. इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें।

अपने दोस्तों के साथ या अपने घर पर अपने भाई बहन के साथ या किसी और व्यक्ति के साथ जिसके साथ भी आप comfort महसूस करे , उनके साथ इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें। इसके लिए अपना रिज्यूम तथा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नो की एक लिस्ट बनाकर अपने पास रखें और एक या दो लोगों को interviewer बनाकर उनके सामने इंटरव्यू दें।

फिर जिन प्रश्नों के उत्तर आप नहीं दे पाये या इंटरव्यू देते हुए आपसे कहाँ कहाँ गलतियां हुई हैं उनका गंभीरता से विश्लेषण करें और उन कमियों को दूर करें। इस तरह से ज्यादा से ज्यादा इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें।

 

4

5. अनुभवी लोगों से सलाह लें।

अपने सीनियर, अध्यापक या जिन लोगों ने इंटरव्यू दिए हैं और सफल हुए हैं, उनसे सलाह लें। जैसे – इंटरव्यू किस तरह लिया जाता है, इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, कैसे उनके उत्तर दिए जाते हैं, कैसे इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिये आदि ?

इसे भी पढ़ें :- ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

6. इंटरव्यू से सम्बंधित Videos देखें।

जिस नौकरी के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे सम्बंधित videos देखें। इसके लिए आप Google या YouTube की मदद ले सकते हैं। इन videos में आप इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं कि इंटरव्यू लेने वाले किस तरह सवाल पूछते हैं और किस तरह से उनके जवाब दिए जाते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

7. सम्बंधित कंपनी के बारे में Research करें।

जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं इसके बारे में इंटरनेट और उस कंपनी की वेबसाइट से जरुरी जानकारी पता कर लें। क्योंकि इंटरव्यू में इससे सम्बंधित सवाल भी पूछे जाते हैं तथा यह आपको एक गंभीर तथा जिम्मेदार candidate के रूप में भी प्रस्तुत करता है। इसलिए कंपनी क्या काम करती है , कंपनी के Product, Services, Manpower, Mission, Vision, Growth, Competitors, Turnover आदि की सम्पूर्ण जानकारियां पता कर लें।

8. अपने Document पूर्ण रखें।

इंटरव्यू में जाने से पहले अपने सभी जरुरी दस्तावेज जैसे- Academic Certificates, Diploma या Degree Certificates, Address Certificates, Bio-data, Reference Letter, Cover Letter आदि पूर्ण करके उनकी मूल कॉपी फाइल या फोल्डर में क्रम से लगा लें। तथा इनका एक अतिरिक्त फोटोकॉपी सेट अलग से लेकर चलें। आपके पास एक पेन तथा एक डायरी या नोटबुक भी जरूर होनी चाहिये।

9. समय से पहले पहुंचे।

इंटरव्यू में कभी भी लेट नहीं होना चाहिये। क्योंकि इंटरव्यू में लेट होने से आपकी गैर जिम्मेदारी का पता चलता है। इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय से 10 या 15 मिनट पहले ही पहुँच जाये लेकिन 30 मिनट से पहले भी नहीं पहुंचे। इंटरव्यू की जगह को अच्छी तरह से पढ़ लें तथा जगह के बारे में ठीक से जानकारी कर लें।

जैसे – वह जगह कहाँ है, वहां तक पहुँचने का साधन क्या है, वहां तक पहुँचने में कितना समय लगता है आदि ? अच्छा होगा यदि आप एक दिन पहले जाकर उस जगह को देख आएं और रस्ते को अच्छी तरह से समझ लें। ताकि आप इंटरव्यू वाले दिन लेट ना हों।

10. अच्छी तरह से Dress Up होकर जाएँ।

एक अच्छी ड्रेस आपके confidence level को ही नहीं बढाती बल्कि इंटरव्यू लेने वाले पर भी एक खास प्रभाव छोड़ती है। अच्छी तरह से dress up होकर जाने से आपकी जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है। इसलिए ऐसे कपड़ें पहने जो आपकी जॉब और पोजीशन को सूट करें और जिसमें आप प्रोफेशनल लगें। इंटरव्यू में ज्यादा डिज़ाइनर , चटकीले कपडे या जींस पहन कर ना जाएँ।

Male candidate गहरे रंग का बिज़नेस सूट पहन सकते हैं और अगर आप पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हों तो टाई के पूरी बाजू की शर्ट पहन कर भी जा सकते हैं। सफ़ेद या light प्लेन रंग की शर्ट तथा काली पैंट और काले जूते ज्यादा अच्छे माने जाते है। आपका हेयर स्टाइल सामान्य तथा आकर्षक होना चाहिये, चेहरा clean shaved होना चाहिये, नाखून कटे होने चाहियें तथा अच्छी खुशबू वाला हल्का परफ्यूम या deo इस्तेमाल करना चाहिये।

Female Candidate हल्के रंग का सूट या साडी पहन सकती हैं या सफ़ेद शर्ट और Trouser  भी पहन सकती हैं। हाई हील सैंडल ना पहनें, ज्यादा ज्वैलरी ना पहनें तथा मेकअप हल्का तथा ख़ूबसूरती को उभारने वाला होना चाहिये। अच्छे से बाल बनायें तथा ज्यादा heavy परफ्यूम या deo का इस्तेमाल ना करे।

तो दोस्तों, इंटरव्यू को हौव्वा ना बनायें। ऊपर दी गयी टिप्स का पालन करके अच्छे से तैयारी करें। इंटरव्यू से पहली रात को भरपूर नींद ले और बिना डरे और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू देने जाएँ। Best of Luck …..

Related Article :

 





If you like this article, please share it with your friends

30 thoughts on “इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए 10 टिप्स”

  1. Today job interview is a must in any job. Companies want to hire the best brain in their field. some tips are very useful and if we properly follow them, any interview can be easily cracked. thank you very much for these tips.

  2. Pingback: Google AdSense Approval : मेहनत का फल और जिंदगी की नयी शुरुआत | Gyan Versha
  3. Pushpendra ji mera to khair Interview dene ka koi mann nahi hai kyunki ab aage job nahi karni but naye log jo bhi interview dete hain ya dene wale hain unke liye bahut useful hai ye article. main bhi apne group me share kar deta hun naa jane kitno ko hosla mil jayega..

Leave a Comment