57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे : 57 Questions That Will Definitely Change Your Life

If you like this article, please share it with your friends

57 Questions That Will Definitely Change Your Life : Here we give Question will Change Your Life, क्या मैं अपनी ज़िंदगी को कैसे बदल सकता हूँ? / सकती हूँ ? , apni zindgi ko kaise badal sakta hu,apni zindgi ko kaise badle.

क्या आपने कभी खुद से सवाल किया है कि मैं अपनी ज़िंदगी को कैसे बदल सकता हूँ? या सकती हूँ? (apni zindgi ko kaise badal sakta hu) या अपनी ज़िंदगी को कैसे बदले? (apni zindgi ko kaise badle), या ज़िंदगी को कैसे बदला जा सकता है? (zindgi ko kaise badla ja sakta hai)

57-questions-that-will-definitely-change-your-life-in-hindi

 

दोस्तों, आज मैं आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनको मैं करीब दो साल से आजमा रहा हूँ । और ये सवाल सच में किसी की भी जिंदगी को बदल सकते हैं। और इन्ही सवालों की वजह से मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है। इन्ही सवालों की वजह से मैंने www.gyanversha.com की शुरुआत की थी। ये सवाल सच में काम करते हैं। अगर आप ने इन सवालों को सच में समझ लिया और seriously अपनी जिंदगी में उतार लिया, तो ये मेरा दावा है कि ये सवाल आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।

इसे भी पढ़ें – जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए

आप चाहे भरोसा करो या ना करो….लेकिन आपके द्वारा पूछे गये सवाल (questions) ही आपके जीवन की दिशा और जीने के तरीके को निर्धारित करते हैं। जिस तरह के सवाल आप पूछते हैं उसी तरह की जिन्दगी आप जीते हैं। और ऐसा इसलिए होता है कि आपके सवाल ही आपके उत्तरों का, आपके समाधानों का दायरा तय करते हैं, जो आपकी भावनाओं का, आपके काम का नेतृत्व (lead) करते हैं और इसके आधार पर ही आपको परिणाम (results) प्राप्त होते हैं।

अगर आप सीमित सवाल पूछते हैं तो आपको सीमित परिणाम ही मिलेंगे। अगर आप अपने दिमाग को खोलकर, अपने दिमाग को थोड़ा सा चलाकर थोड़ा ज्यादा सवाल करते हैं, तो आपको हल भी ज्यादा मिलेंगे। समाधान और परिणाम भी ज्यादा मिलेंगे।

सवाल करने के लोगों के अलग-अलग तरीके होतें हैं। कुछ लोग खुद से सवाल पूछ्तें हैं कि “मैं इतना बदनसीब  क्यों हूँ”, “मेरे साथ ही बुरा क्यों हो रहा है?” “मेरी जिन्दगी इतनी बेकार क्यों है?” आदि। इस तरह के सवालों के जवाब उनको नकारात्मक (negative) ही मिलेंगे जो उनको जिन्दगी में पीछे ही धकेलेंगे।

इसे भी पढ़ें –  क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

वही कुछ लोग हर चीज को, हर स्थिति को सकारात्मक नजरिये से देखते हैं, और खुद से सवाल करते हैं कि “मैं इन मुश्किल परिस्थितिओं से बाहर कैसे निकल सकता हूँ ?” , “मैं अपने बुरे वक्त से क्या सीख सकता हूँ?” या “मैं अपनी जिन्दगी को और बेहतर कैसे बना सकता हूँ?” आदि। और निश्चित रूप से इन सवालों के जवाब उनको सकारात्मक (positive) ही मिलेंगे जो उनकी जिन्दगी को पहले से बेहतर बनायेंगे।

खुद से सवाल पूछना आत्म जागरूकता और व्यक्तिगत विकास की कुँजी है। आज मैं आपको ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपकी personal growth और self reflection के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ये सवाल आपको उन चीजों पर focus करने में मदद करेंगे जो आप के लिए महत्वपूर्ण हैं और जो आप चाहते हैं। बस आपको ये सावाल अपने आपसे पूछने हैं और वो भी पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ और आपको इन सवालों के जवाब भी पूरी ईमानदारी के साथ खुद ही पता करने हैं।

इसे भी पढ़ें – Rejection को Handle करने के 8 तरीके

ये रहे आपके सवाल :-

  1. मैं कौन हूँ? मैं क्या हूँ?
  2. मैं खुद को कैसे describe करूँगा / करूँगी?
  3. मेरी जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या हैं?
  4. मैं किस चीज के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित (passionate) हूँ?
  5. मेरी जिन्दगी का असली मकसद क्या है? मेरी जिन्दगी का लक्ष्य क्या है? मेरे सपनें क्या हैं?
  6. क्या मैं अपने सपने को सच में पूरा कर रहा हूँ / रही हूँ?
  7. मुझे अपने सपने को पूरा करने के लिये क्या करना पड़ेगा?
  8. क्या मुझे खुद पर भरोसा है? क्या मैं जो चाहे वो कर सकता हूँ?
  9. मेरी जिंदगी में ऐसी कौन सी उपलब्धियां हैं जिन पर मैं बहुत ज्यादा गर्व करता हूँ / करती हूँ?
  10. क्या मैं खुद से प्यार करता हूँ / करती हूँ? अगर हाँ तो क्यों? अगर नहीं तो क्यों नहीं?
  11. मैं आज खुद को पहले से ज्यादा प्यार कैसे कर सकता हूँ / सकती हूँ?
  12. मैं अपनी जिन्दगी को पहले से ज्यादा interesting & meaningful कैसे बना सकता हूँ / सकती हूँ?
  13. क्या मैं अपनी life को fully enjoy कर रहा हूँ /रही हूँ? अगर नहीं तो क्यों?
  14. क्या मैं अपनी जिन्दगी में खुश हूँ? अगर नहीं तो मुझे खुश रहने के लिये क्या करना चाहिये?
  15. ऐसी कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं या बड़ी चीजें हैं जो मैं अब तक अपनी जिन्दगी से सीखा हूँ / सीखी हूँ?
  16. मैंने अब तक के अपने अनुभवों से क्या सीखा है?
  17. मेरी जिन्दगी में वो कौन सी चीज है, वो कौन सी बात है, या वो कौन शख्श है जिसके लिए मैं सबसे ज्यादा धन्यवाद करता हूँ / करती हूँ?
  18. इस दुनियाँ में मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण और खास शख्श कौन है?
  19. कौन कौन सी बातें हैं या ऐसे कौन कौन से लोग हैं जिन्हें मुझे भूल जाना चाहिए?
  20. ऐसी कौन सी बातें हैं जो मुझे बहुत ज्यादा परेशान करती हैं? मैं इनसे बाहर कैसे आ सकता हूँ / सकती हूँ
  21. इस समय मैं भूत, भविष्य या वर्तमान में से किसमें जी रहा हूँ / रही हूँ ?
  22. क्या मैं सच में अपनी जिन्दगी जी रहा हूँ / रही हूँ?
  23. मेरी बुरी आदतें क्या हैं? जो मुझे बंद कर देनी चाहिये?
  24. मेरी अच्छी आदतें क्या हैं? जिनको मुझे और बढ़ावा देना चाहिए?
  25. मैं इस समय वर्तमान में क्या कर रहा हूँ / रही हूँ? क्या ये मेरे लिए 1 साल बाद फायदेमंद रहेगा? क्या ये मेरे लिये मेरे लिये 5 साल बाद फायदेमंद रहेगा?
  26. वो कौन सी opportunities है जो मुझे मिलनी चाहिये?
  27. मैं आज से 1 साल बाद क्या पाना चाहता हूँ / चाहती हूँ?
  28. मैं आज से 3 साल बाद क्या पाना चाहता हूँ / चाहती हूँ?
  29. मैं आज से 5 साल बाद क्या पाना चाहता हूँ / चाहती हूँ?
  30. मैं आज से 10 साल बाद क्या पाना चाहता हूँ / चाहती हूँ?
  31. मेरे आदर्श कौन हैं? मैं किस के जैसा बनना चाहता हूँ / चाहती हूँ?
  32. मेरे प्रेरणास्रोत कौन है? मुझे सबसे ज्यादा कौन impress करता है? मैं उनसे क्या सीख सकता हूँ / सकती हूँ?
  33. आज से मेरी की प्राथमिकतायें (priories) क्या हैं?
  34. मैं अपनी प्रथमिकाओं के लिये करूँगा / करूँगी?
  35. अगर मेरे पास 1 करोड़ रुपये हों तो मैं उनका क्या करूँगा / करूँगा?
  36. मुझे किस चीज से डर लगता है? मैं अपने डर को दूर करने के लिए क्या करूँगा ?
  37. मैं किस चीज से, किस काम से दूर भागता हूँ / भागती हूँ?
  38. कौन सी चीज, कौन सा काम, कौन सी आदत मुझे अपने सपने को पूरा करने से रोक रही है? मैं इससे कैसे बाहर आ सकता हूँ / सकती हूँ?
  39. क्या मैं अपनी job से, अपने काम से प्यार करता हूँ?
  40. क्या मैं सही नौकरी कर रहा हूँ /रही हूँ? क्या मेरी जॉब, मेरा काम मेरे कैरियर और मेरे सपनों के अनुरूप है?
  41. क्या मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है? अगर नहीं तो मुझे इसे ठीक करने के लिये क्या करना चाहिए?
  42. मेरे सपनों का घर कैसा होना चाहिए?
  43. मुझे अपने सपनों का घर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
  44. क्या मैं किसी अंधविश्वास को मानता हूँ / मानती हूँ? अगर हाँ तो क्या मैं इसे आज से बंद कर सकता हूँ / सकती हूँ?
  45. मैं दूसरों की जिन्दगी में कैसे बदलाव ला सकता हूँ / सकती हूँ?
  46. मेरी जिन्दगी में वे कौन लोग हैं जो हमेशा negative बातें करते हैं? मुझे demotivate करते हैं, मुझे आगे बढ़ने से रोकते हैं?
  47. मेरी जिन्दगी में वे कौन लोग हैं जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, मुझे appreciate करते हैं? मुझे बढ़ावा देते हैं? मुझे motivate करते हैं?
  48. क्या मेरे सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी skill, knowledge, qualification मेरे पास है? अगर नहीं तो मैं इन्हें कैसे बढ़ाऊंगा / बढ़ाऊंगी?
  49. क्या मैं अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों (responsibilities) को सही ढंग से निभा रहा हूँ / रही हूँ?
  50. क्या मैं अपने रिश्तों (relations) को सच्चाई और ईमानदारी से निभा रहा हूँ / रही हूँ?
  51. मेरा जीवन साथी (life partner) कैसा होना चाहिए?
  52. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 साल ही हो तो मैं कौन कौन से काम करना चाहूँगा / चाहूँगी?
  53. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 महीना ही हो तो मैं कौन कौन से काम करना चाहूँगा / चाहूँगी?
  54. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 सप्ताह ही हो तो मैं कौन कौन से काम करना चाहूँगा / चाहूँगी?
  55. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 दिन ही हो तो मैं कौन कौन से काम करना चाहूँगा / चाहूँगी?
  56. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 घंटा ही हो तो मैं कौन कौन से काम करना चाहूँगा / चाहूँगी?
  57. अगर मेरी जिंदगी सिर्फ 1 मिनट ही हो तो मैं उस मिनट में क्या करूँगा / करुँगी ?

दोस्तों, यहाँ मैंने 57 सवाल दिए हैं जो हमें खुद से पूछने चाहिए। और खुद ही इनका जवाब पता करना चाहिए। हम में कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको ये सवाल पहली बार में समझ ही नहीं आयेंगे और सिर के ऊपर से उतर जायेंगे। इसलिए हमें सबसे पहले इन सवालों को अच्छी तरह से समझना है। जब एक बार इन सवालों को आप समझ जाएँ उसके बाद इनके जवाबो (answers) को पता करें।

ये सवाल आपको खुद अपने आप से ही पूछने हैं और खुद ही इनके जवाब पता करने हैं। क्योंकि हर इन्सान के लिए इन सवालों के जवाब अलग अलग हो सकते हैं और आपको आप से बेहतर कोई और नहीं जनता है। जब आपको इन सवालों के जवाब मिल जायेंगे आपको खुद ही पता चल जायेगा कि आपको करना क्या है? और आपको अपनी जिंदगी को कैसे बेहतर बनाना है?

इसे भी पढ़ें – 75 विचार जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे

हो सकता है शुरुआत में आपको सभी सवालों के जवाब ना मिलें या जवाब मिले ही नहीं। अगर ऐसा हो तो भी कोई बात नहीं। कुछ समय बाद थोड़े थोड़े करके इनके जवाब दोबारा पता करते रहें और तब तक करते रहें जब तक सारे सवालों के जवाब आपको मिल ना जाएँ। हमारा दिमाग असीमित सवालों और असीमित जवाबो का भंडार है। ऐसा भी होगा कि किसी सवाल का जवाब हर बार अलग होगा। बस आपको वो जवाब पता करना है जो final हो।

जैसे जैसे आप ये सवाल खुद से पूछेंगे आपको इनके जवाब मिलने लग जायेंगे। जब आप ईमानदारी से इन सवालों के जवाब पता कर लेंगे तो आपको खुद लगेगा कि आपकी जिंदगी में बदलाव होने लगा है। आपके सवालों के जवाब ही आपकी जिंदगी को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Related Articles :-

  





If you like this article, please share it with your friends

24 thoughts on “57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे : 57 Questions That Will Definitely Change Your Life”

  1. Sir! Apne ye sare swal jo diye h mujhe
    Bhoot achhe lge or in swalo me wo power
    H jo hme khud se puchhne pr
    Apni antr atma ko jga kr hr asmbhv kam
    Kr smbhv me bdl skte h
    Thank you

  2. Pingback: लोगों की जिंदगी में बदलाव लाता GyanVersha – एक ब्लॉगर को इससे ज्यादा और क्या चाहिए? | Gyan Versha
  3. बहुत ही उम्दा लेख । कुछ सवाल ऐसे है जो सभी की जिदंगी से जुडे हुए है और यह सवाल खुद से पूछने के लिए भी प्रेरित करता है । Thanks for sharing this post.

Leave a Comment