In this article, we tell about Is Your Boyfriend Using You, कहीं आपका बॉयफ्रेंड आपका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है?. Kindly share this information with your relatives, family and friends. कैसे पता करें कि बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है, (Boyfriend dhokha de raha hai), बॉयफ्रेंड इस्तेमाल कर रहा है (Boyfriend istemal raha hai).
आप किसी लड़के से बेइंतेहा प्यार करती हैं, और चाहती हैं कि वो भी आपको उतना ही प्यार करे, आपकी care करे लेकिन उसकी ओर से प्यार वाली feelings नहीं आती हैं या कभी कभी होती हैं और आपको उस पर, उसके प्यार पर कभी कभी doubt होता है तो ये संकेत आपके लिए सही नहीं हैं। ये realize करना भी थोडा मुश्किल है कि आपका बॉयफ्रेंड वाकई आपसे प्यार करता है या सिर्फ वो अपने फायदे के लिए आपको इस्तेमाल कर रहा है। हाँ कुछ ऐसे इशारे हैं, कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे आप इस बात का पता लगा सकती हैं।
Must Visit : Dhokha Shayari in Hindi
आप लम्बे समय से किसी लड़के के साथ रिलेशन में हैं लेकिन उसके बावजूद भी आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपको वक्त नहीं दे पा रहा है या काफी समय हो जाने के बाद भी आप sure नहीं हैं कि आपका रिश्ता कहाँ तक चलेगा ? या अभी तक आप एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, या आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपको उतना महत्त्व नहीं दे रहा है जितना आप उसे दे रही हैं या जितना आपको उस रिश्ते में मिलना चाहिये तो ये संकेत आपके रिश्ते के लिये खतरे की घंटी हैं।
इसे भी पढ़ें :- क्या करें जब प्यार में दिल टूट जाये -12 तरीके खुद को संम्भालने के
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड की परवाह करती हैं, उसका, उसकी भावनाओं का, उसकी खुशियों का ख्याल रखती हैं और उसके लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। लेकिन वो आपकी परवाह नहीं करता है, आपकी तथा भावनाओं की कद्र नहीं करता है, आपको लेकर sure और committed नहीं है तो ये साफ है कि आप उसके लिए सिर्फ टाइमपास हैं और वो आपका इस्तेमाल कर रहा है।
यहाँ मैं आपको 15 ऐसे संकेत बता रहा हूँ जिनसे आप ये पता लगा सकती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच्चा प्यार करता है या सिर्फ आपके साथ टाइमपास कर रहा है और आपको इस्तेमाल रहा है।
1. सिर्फ जरुरत के समय आपको याद करे। (Remember you only in times of need.)
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे तब प्यार का दिखावा करे जब उसे आपसे कोई काम हो या जब वह आपसे मिलना चाहता हो या वो आपके साथ सेक्स करना चाहता हो और काम निकल जाने के बाद या आपसे मिलने के बाद फिर कई दिन तक आपसे कोई contact ना करे, आपको ignore करे या आपको उससे कोई काम है या आप उससे मिलना चाहती हैं लेकिन वो कोई बहाना करके आपको मना कर देता है, या आपको उससे कोई मदद चाहिये तो कोई ना कोई बहाना बना देता है, तो आपको समझ जाना चाहिये कि आप उसके लिए एक जरुरत की चीज की तरह हैं,जिसे वह अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर कर रहा है।
2. ज्यादातर सेक्स की ही बात करे। (Talk about sex mostly.)
अगर आपका बॉयफ्रेंड रोमांटिक और प्यारभरी बात करने बजाय आपसे ज्यादातर सेक्स से related ही बातें करता है या आप चाहे किसी भी topic पर बात कर रही हों लेकिन वो हर बात को सेक्स की ओर ही ले जाता है तो वो आपसे सच्चा प्यार नहीं करता। वो आपसे सिर्फ सेक्स करने के लिए ही जुड़ा हुआ है।
कभी कभी या जब दोनों चाहते हों तब थोड़ी बहुत सेक्सी बातें करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हर समय या किसी serious मुद्दे पर बात करते हुए भी वो बात को सेक्स की तरफ ले जाए तो वो आपसे सेक्स के सिवा कुछ नहीं चाहता।
इसे भी पढ़ें :- 20 इशारे जो बतायेंगे कि आपका Lover आपको धोखा दे रहा है
3. Public Place पर मिलने के बजाय room पर या hotel में मिलने की जिद करे। (Instead of meeting in a public place, insist on meeting in the room or hotel.)
प्यार करने वाले ज्यादातर एकांत ही तलाशते हैं लेकिन एकांत का मतलब हमेशा बंद कमरा या सेक्स करना ही नहीं होता है। प्यार में एकांत का मतलब होता है कि जहाँ दोनों लोग अपने दिल की बात को एक दूसरे से खुलकर कह सकें, खुलकर हंस सकें, खुलकर अपने एहसास को बयां कर सकें। जहाँ कोई आपको बात करते हुए कोई disturb ना करे।
लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी public place जैसे किसी restaurant, park आदि में मिलने के लिए मना करे और अकेले room पर या किसी hotel में मिलने की जिद करे तो मतलब साफ़ है कि वो आपसे सिर्फ सेक्स करना चाहता है।
4. बहुत जल्दी सेक्स की demand करे। (Demand sex very soon.)
अगर आपके relation को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और वो आपसे सेक्स की demand करने लगा है तो इसका मतलब है कि वो आपके बारे में ज्यादा serious नहीं है और उसे आपके बारे में जानने में भी कोई interest नहीं है वो सिर्फ आपसे जल्दी से जल्दी सेक्स करना चाहता है। और फिर ये भी हो सकता है कि एक बार आपसे सेक्स करके वो आपसे हमेशा के लिए दूर चला जाये।
सच्चे प्यार में सेक्स के लिए कभी भी force नहीं किया जाता है। और ना ही शादी से पहले सेक्स उतना जरुरी होता है। किसी भी इंसान के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए थोडा समय लगता है। इसलिए कभी भी सेक्स के लिए जल्दी ना करें। किसी को अच्छी तरह से समझने के लिए कम से कम 3 से 4 महीनों का समय लें। अगर इससे पहले आप सेक्स के लिए तैयार हो जाती हैं तो इसका मतलब है कि आप भी प्यार से ज्यादा सेक्स में interested हैं।
इसे भी पढ़ें :- 60 इशारे जो बतायेंगे कि आपको किसी से प्यार हो गया है
और ये ध्यान रखें कि बहुत कम देखा जाता है कि एक बार सेक्स करने के बाद भी प्यार ख़त्म नहीं होता या पहले से ज्यादा बढ़ जाता है। एक बार सेक्स करने बाद जल्दी जल्दी सेक्स करने का मन होता है और फिर कई बार सेक्स करने के बाद वो प्यार धीरे धीरे कम होने लग जाता है। आपके बॉयफ्रेंड का आपमें interest कम होने लगता है। इसलिए उसे अच्छी तरह से समझकर और काफी सोच विचार कर ही कोई decision लें।
5. आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर committed ना हो। (Don’t be committed to your relationship with you.)
सच्चे प्यार में जो सबसे जरूरी चीज है वो है एक दूसरे पर भरोसा करना और दोनों का उस रिश्ते को निभाने के लिये committed होना। जब कोई किसी रिश्ते के लिये पूरी तरह से committed हो जाता है तो उसे उस रिश्ते में बहुत से त्याग करने पड़ते हैं, अपनी बहुत सी आदतों को बदलना पड़ता है, अपनी बहुत सी खुशियों को भूलना पड़ता है, बहुत से ऐसे काम करने पड़ते है जो आपके साथी को खुशी दें, भले ही उनसे आपको ख़ुशी ना मिले।
अपने साथी की हर खुशी का ख्याल करना पड़ता है, उसकी फ़िक्र, उसकी परवाह करनी पड़ती है और अपने रिश्ते को पूरी शिददत और ईमानदारी से निभाना पड़ता है। अगर आप ऐसा कर रही हैं और आपका बॉयफ्रेंड ऐसा नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर committed नहीं है। और उस पर आपके साथ रिश्ता रखने या टूट जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो समय रहते ही संभल जाइये।
6. उसकी Future Planning में आपका कही जिक्र ना हो। (You should not be mentioned anywhere in his future planning.)
जब दो लोग सच्चा प्यार करते हैं, एक दूसरे के साथ serious relationship में होते हैं और जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो वे आपने रिश्ते व अपनी जिंदगी को लेकर बहुत सारे सपने देखते हैं, भविष्य की बहुत सारी योजनायें बनाते हैं और ये सारे सपने वे दोनों मिलकर देखते हैं, और सारी योजनाये एक दूसरे के साथ मिलकर बनाते हैं। उन सपनों में, उन योजनाओं में वे दोनों होते हैं।
अगर आपके बॉयफ्रेंड की किसी भी future planning में आप का जिक्र नहीं हैं या वो शादी के नाम पर गुस्सा हो जाता है या शादी को लेकर बात ही नहीं करना चाहता है या जब भी आप शादी की बात करती हैं तो बात को टाल देता है या ये कहता है कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, तो समझ जाइये कि आप उसके किसी भी सपने या भविष्य की किसी भी योजना में शामिल ही नहीं हैं। वह आपके साथ कभी शादी नहीं करेगा। आपके साथ तो वह सिर्फ टाइमपास कर रहा है।
7. आपकी समस्याओं को Seriously ना ले। (Don’t take your problems seriously.)
अगर कोई लड़का आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो आपकी जिन्दगी से जुड़ी हर समस्या को seriously लेगा। आपकी हर बात को ध्यान से सुनेगा, समझेगा और हर मुश्किल से, हर समस्या से आपको बाहर निकलने में आपकी मदद करेगा और जिन्दगी की हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा और भावनात्मक रूप से वह कभी आपको अकेला नहीं छोड़ेगा।
अगर वो आपकी समस्याओं को seriously नहीं लेता है और आपकी बातों को अनसुना, अनदेखा कर देता है तो वो सिर्फ अपने मतलब के लिए आपके साथ है और आपके साथ Timepass कर रहा है और आपका बेवकूफ बना रहा है।
इसे भी पढ़ें :- प्यार क्या है? क्यों होता है किसी से प्यार?
8. अपने कैरियर को आपसे ज्यादा महत्व दे। (Give more importance to your career than you.)
अगर आपका बॉयफ्रेंड अपने career को लेकर dedicated है तो बहुत अच्छी और खुशी की बात है। लेकिन अगर वो अपने career को लेकर आपको Ignore करे तो ये सोचने वाली बात है। ज़िन्दगी में जितनी Importance career की है उतनी ही Importance रिश्तों की भी है। Professional life के साथ साथ Personal life को manage करना भी जरूरी है और दोनों को बराबर महत्व देना भी जरूरी है।
कोई भी career ऐसा नहीं होता जो ये कहे कि रिश्ते मत निभाओ। अगर वो हर जगह अपने career को प्राथमिकता दे,आपको ignore करे और आपकी खुशियों का ख्याल ना करें, आपकी भावनाओं की कद्र ना करे, हमेशा ये कहे कि वो अपने career के लिए आपको भी छोड़ सकता है, तो मतलब साफ़ है कि वह आपसे प्यार नहीं करता है। वह सिर्फ आपके साथ Time pass कर रहा है और वह वाकई आपको कभी भी छोड़ सकता है।
9. अपनी गलतियों को ना माने। (Don’t admit your mistakes.)
गलतियाँ सभी से होती हैं। हर किसी में कोई ना कोई कमी होती है। लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि गलतियाँ करते ही रहें। प्यार में छोटी मोटी गलतियाँ Ignore कर दी जाती हैं। अगर कोई बड़ी गलती है तो उसको बताया जाता है ताकि उसको सुधारा जा सके। और प्यार का मतलब भी यही होता है कि अपनी गलतियों को मानो और उनमें सुधार करो।
अगर आपका बॉयफ्रेंड अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होता है और अगर मान भी लेता है तो उनमें सुधार नहीं करता है तो आपके लिये ये खतरे की घंटी है। उसे आपकी खुशी, आपकी भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इसलिये जितनी जल्दी हो सके ऐसे लड़के से रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए।
10. आपकी भावनाओं की कद्र ना करे। (Don’t care about your feelings.)
सच्चे प्यार में ना तो किसी को बदलने की जरूरत होती है और किसी को बदलना सही भी नहीं है। हाँ अगर आपके किसी काम से या किसी बात से आपके साथी को अच्छा नहीं लगता है या उसे खुशी नहीं मिलती है तो आप वो काम ना करके अपने साथी को खुशी दे सकते हैं। अगर आपका बॉयफ्रेंड जान बूझकर ऐसे काम करता है, जो आपको पसंद नहीं हैं, या जिनसे आपको खुशी ना मिले, या जिनसे आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचे तो संभल जाइये ऐसा लड़का आपको कभी खुशी नहीं दे सकता।
यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर ऐसे काम करके उसे खुशी मिलती है और आप सिर्फ अपने ego के कारण उसे मना करती हैं तो ये गलत बात है। लेकिन अगर वो आपकी खुशियों की परवाह नहीं करता है, आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करता है तो जल्दी से जल्दी ऐसे लड़के से रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए।
11. आप उसके बारे में ज्यादा नहीं जानती हैं। (You don’t know much about him.)
अगर आप किसी लड़के के साथ एक साल से भी ज्यादा से relation में हैं और आपको उसकी family के बारे में कोई पता नहीं है या उसने कभी ये बताने की कोशिश नहीं की, या जब आपने उससे उसके परिवार के बारे में बात करने की कोशिश की है या जानने की कोशिश की है तो वह नहीं बताता है या “फिर कभी बताएगा” कहकर टाल देता है तो ये सोचने वाली बात है।
अगर आपको ये ही नहीं पता कि उसके परिवार में कितने सदस्य हैं? उनके नाम क्या हैं? वे करते क्या हैं? उसके घर का address क्या है? तो आप समझ सकती हैं कि आपके रिश्ते का भविष्य क्या है? वह आपके साथ ना तो शादी करने वाला है और ना ही उसके साथ आपका रिश्ता ज्यादा दूर तक जाने वाला है।
12. अपने दोस्तों को आपसे ज्यादा महत्त्व दे। (Give more importance to your friends than you.)
दोस्ती भी एक महत्वपूर्ण रिश्ता होता है। लेकिन जिससे आप प्यार करते हैं, जिसके साथ सारी जिन्दगी बिताना चाहते हैं उसका रिश्ता दोस्ती से थोड़ा ऊपर होता है और जिससे आप प्यार करते हैं उसे सम्मान ओर value भी ज्यादा मिलनी चाहिये। अगर आपका बॉयफ्रेंड ज्यादातर अपने दोस्तों से ही घिरा रहता है और उसके किसी भी दोस्त को या उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति को आपके रिलेशन के बारे में पता नहीं है या उसने अपने दोस्तों के सामने अपने रिश्ते की सच्चाई बताने के बजाय उनसे आपका परिचय एक दोस्त कहकर करवाया है या वो कभी भी अपने किसी दोस्त की पार्टी में आपको साथ लेकर नहीं गया हो तो वो आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है।
वो आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर serious नहीं है। वो आपसे कभी शादी नहीं करेगा। वो आपके साथ सिर्फ Time pass कर रहा है और आपको इस्तेमाल कर रहा है।
13. कभी आपको कोई surprise नहीं दिया हो। (Never gave you any surprise.)
अगर आपके बॉयफ्रेंड ने अपनी ओर से आपको कभी कोई surprise नहीं दिया है जैसे – कोई surprise गिफ्ट देना, या surprise बर्थडे पार्टी plan करना, या कोई रोमांटिक डेट plan करना, या कभी आपकी पसंद की कोई चीज खरीदी हो आदि या कभी कोई ऐसी feelings show नहीं की या ऐसा कोई काम नहीं किया जो आपको पसंद हो या जिससे आपको ख़ुशी मिले या कभी आपको सबसे अलग सबसे special महसूस नहीं करवाया हो, जैसे- कभी अचानक आपके workplace पर जाकर आपको movie या घुमाने ले गया हो या आपको डिनर पर ले गया हो, तो बिलकुल साफ़ है कि वो आपको कभी ख़ुशी दे ही नहीं सकता है। वह सिर्फ अपने मतलब से आपके साथ है और आपसे प्यार नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें :- Rejection को Handle करने के 8 तरीके
14. आपकी तारीफ नहीं करता। (Doesn’t appreciate you.)
ये बात बिलकुल सच है कि लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके looks या आपकी सुन्दरता, आपके विचारों, आपके आदर्शों, आपकी intelligence, आपकी personality पर कोई compliment नहीं करता है, कभी आपके लिए कोई शायरी नहीं करता है या कोई रोमांटिक song आपके लिए नहीं गाता है या सिर्फ तब करता है जब उसे आपके साथ सेक्स करना हो तो संभल जाइये और जितनी जल्दी हो सके उस लड़के से अपना रिश्ता ख़त्म कर लीजिये। वो आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है वो आपको सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है।
15. कभी आपको जानने की कोशिश नहीं की हो। (Never tried to get to know you.)
अगर आपके बॉयफ्रेंड ने कभी आपकी सोच के बारे में , आपकी जिंदगी के लक्ष्यों के बारे में, आपकी भावनाओं, आपके आदर्श, आपकी समस्याओं, आपके interests, आपके सपनो के बारे में seriously जानने की कोशिश नहीं की या आपका कल कैसा था या आपका आज का दिन कैसा कैसा गुजरा, ये जानने की कभी कोशिश नहीं की तो वो कभी भी आपकी भावनाओं की क़द्र नहीं कर सकता, कभी कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकता जिससे आपको ख़ुशी मिले। ऐसे लड़के के साथ आप हमेशा तनाव में ही रहेंगी और आपका रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चल पायेगा।
दोस्तों, सच्चा प्यार दिखावा, घमण्ड, मतलबपरस्ती, बहानेबाजी, झूठ, सेक्स , हवस, वासना से बहुत दूर होता है। सच्चे प्यार में ईमानदारी होती है, सच्चाई होती है, भरोसा होता है, समर्पण होता है, त्याग होता है, फ़िक्र होती है, परवाह होती है, एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखा जाता है, एक दूसरे का सम्मान होता है, भावनाओ की कद्र होती है।
अगर आपका बॉयफ्रेंड भी आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करता है जैसा मैंने ऊपर 15 बातों में बताया है तो ऐसा लड़का आपके लिए ठीक नहीं है। वो आपको कभी भी धोखा देकर जा सकता है। वो कभी भी आपका दिल तोड़ सकता है, वो कभी भी आपको छोड़ कर जा सकता है। इसलिये जितनी जल्दी हो सके ऐसे लड़के से अपने रिश्तें को ख़त्म कर लें। उससे रिश्ता ख़त्म करना शुरुआत में आपके लियें थोडा तकलीफ भरा हो सकता है लेकिन ऐसा करने से आप भविष्य में आने वाली बहुत बड़ी परेशानी, दुःख और दर्द से बच जायेंगीं।
Related Posts :-
- प्यार में धोखा, इंसान को बहुत कुछ सिखा जाता है
- एक अच्छा प्रेमी (Boy friend) कैसे बनें? अच्छा प्रेमी बनने के 12 तरीके ।
- 60 इशारे जो बतायेंगे कि आपको किसी से प्यार हो गया है
- प्यार पर कहे गए 36 अनमोल विचार Love quotes in hindi
- प्यार क्या है? क्यों होता है किसी से प्यार?
- 20 इशारे जो बतायेंगे कि आपका Lover आपको धोखा दे रहा है
- कहीं आपकी गर्लफ्रेंड आपका इस्तेमाल तो नहीं कर रही है?
- क्या करें जब प्यार में दिल टूट जाये – खुद को संम्भालने के 12 तरीके
Hello Isha,
Agar aap kisi k sath relationship me ho or aapko pata chale ki wo galat hai… to pehle to poori tarah se is baat ko confirm ka len ki wo galat hai ki nhi…kisi or ki suni baato pe trust karke decision na len…or agar aapko lagta hai ki us galti ko maaf kiya ja sakta hai …to usse is baat pe discuss kare…agar aapko lagta hai ki aapko dhokha mil raha hai to jitni jaldi ho sake usse door ho jaye….or agar wo for b relationship k liye force kare ..or aap usse relationship nahi rakhna chahti hain…to use clear mana kar de…agar wo fir b nahin mane to apni family ya freind ko is bare me bataye…
lekin ek baat ka hamesha dhyan rakhen ki chhoti moti galti ki wajah se relationship ko na tode….or agar relationship khatam kar diya hai to fir dobara us insan pe trust na karen….
Best of luck…
Hlo sir actually mujhe ye jaani thi ki agr kisi ladke ke sath ap relationship mei hote hai aur jb apko pta chale ki vo glt hai aur ap shaadi ke liye mna kro aur vo fr apko force kre relationship ke liye to kya krna cahiye
kabhi nahi
अगर कोई ऐसा लडका हो जो किसी और लडकी से प्यार करता हो… मगर उस लडकी की दुसरे लडके के साथ सगाई हो,गयी.. फिर लडके ने उस लडकी के कोई संबंध न बने इसलिये दुसरी girlfriend देख ली.. और दुसरी लडकी के साथ सेक्स भी हुआ हो… और २ सालोमें उस लडकी के साथ शादी करने का सपना देखता हो.. मगर वो पुरानी girlfriend के साथ अभी चँट करता हो, तो क्या उस लडके पर भरोसा करना सही होगा?
Dhanyawad
बहुत ही प्रभावशील है