Medicinal properties of Banana : आज के इस आर्टिकल में हम आपको केले के औषधीय गुणों (Kele ke aushdiya gun) के बारे में बता रहे हैं। केला खाने में स्वादिष्ट, पौष्टिक, मीठा , बलवर्धक तथा वीर्यवर्धक होता है। यह नेत्रदोष, कफ , रक्तपित्त, वात और प्रदर रोगों को दूर करने में बहुत लाभदायक है। हर रोज एक केला खाना स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक होता है। केले का लगभग हर हिस्सा जड़, तना, फूल, पत्ता, फल और छिलका तक बहुत सी औषधियों में काम आता है।
केला निम्न रोगों को दूर करने में लाभदायक है।
गैस , एसिडिटी और कब्ज।
केले को चीनी के साथ मिलाकर नियमित रूप से खाने से गैस, एसिडिटी, कब्ज और पेट के रोग दूर हो जाते हैं।
मुँह के छाले और अल्सर
केले को नियमित रूप से खाने से मुँह और पेट दोनों ही जगह के छाले और अल्सर ठीक हो जाते हैं। अल्सर के रोगियों के लिए कच्चा केला रामबाण दवा है।
पेचिश
पेचिश रोग में केले को दही में मिलाकर खाना चाहिए। पेट में जलन होने पर दही में चीनी और केला मिलाकर खाना चाहिए।
खाँसी
एक पके केले में चीरा लगाकर आठ साबुत काली मिर्च भरकर वापस छिलका बंद करके रात भर राख दें। सुबह शौच जाने से पूर्व काली मिर्च निकालकर खा लें और ऊपर से केले को भी खा लें। इसी तरह से कुछ दिन खाने से सभी तरह की खाँसी ठीक हो जाएगी। अगर किसी को काली खाँसी है तो केले के ताने को सुखा लें। फिर उसको जलाकर राख बना लें। अब उस राख को रोजाना शहद के साथ मिलाकर चाटने से कुछ दिनों में ही काली खाँसी जड़ से ख़त्म हो जाएगी।
जलने या कटने पर
अगर शरीर का कोई हिस्सा आग से जल गया है या कट गया है तो घाव पर केले को मसलकर लगा दें और पट्टी बांध दें। घाव की जलन भी कम हो जायेगी और घाव भी ठीक हो जायेगा।
नकसीर में
नकसीर के रोग में केले को मीठे दूध के साथ एक सप्ताह तक खाना चाहिए। नाक से खून बहना बंद हो जायेगा।
प्रदर रोग में
सुबह शाम दो केले घी के साथ खाने या खाना खाने के आधे घंटे बाद दो केले खाकर ऊपर से शहद मिला हुआ एक कप दूध पीने से प्रदर रोग ठीक हो जाता है।
पित्त रोग
पके हुए केले को घी के साथ खाने से पित्त रोग शांत हो जाता है।
सीने का दर्द
दो केले शहद में मिलाकर खाने से सीने के दर्द में लाभ होता है।
खून की कमी
सुबह रोजाना तीन केले खाकर ऊपर से मीठे दूध में इलायची डालकर पीने से खून की कमी दूर हो जाती है।
बाल झड़ना
यदि बाल झड रहे हों तो केले में नींबू का रस मिलाकर सिर की मालिश कुछ दिन तक करने से बालो का झड़ना रुक जायेगा।
बार बार पेशाब आना
यदि बार बार पेशाब आने की समस्या है। तो पके हुए केले को आंवले के रस तथा शक्कर के साथ मिलाकर खाने से कुछ दिनों में ही लाभ मिलता है।
दस्त लगने पर
अगर बच्चो को दस्त लग जाये तो एक पके केले को एक कटोरी में घोट लें और मिश्री मिलाकर बच्चे को दिन में तीन बार खिलाएं। दस्त में लाभ होगा और कमजोरी भी नहीं आएगी। केले को जितनी बार खिलाना हो उसी समय बनाकर खिलाएं। पहले से रखा हुआ या कटा हुआ केला हानिकारक होता है।
सांस की बीमारी में
एक केले में चीरा लगाकर उसमे काली मिर्च का 3 – 4 ग्राम पावडर भर के रात भर राख दीजिये। सुबह इस केले को तवे पर देशी घी डाल कर सेक लीजिये। फिर खा लीजिये। 3 – 4 दिन तक लगातार खाने से सांस की बीमारी ख़त्म हो जाएगी।
शक्ति वर्धक
रोजाना एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच देशी घी , पिसी हुई इलायची तथा दो चम्मच शहद मिलाकर केले के साथ लेने से शरीर सुन्दर तथा बलशाली होता है। बल, वीर्य, शुक्राणु तथा मस्तिष्क क्षमता बढती है। दही में केला और पिसी हुई मिश्री मिलाकर खाने से मोटापा बढ़ता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : GyanVersha पर Health Category में प्रकाशित सभी लेख व आर्टिकल् मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर तैयार किये गये हैं। सलाह सहित संबंधित लेख सिर्फ पाठकों की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। यह लेख किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। GyanVersha इस लेख में दी गयी जानकारी व सूचना को लेकर ना तो किसी भी तरह का दावा करता है और ना ही किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेता है।
Related Articles to read
- डेंगू क्या है? डेंगू बुखार के लक्षण, रोकथाम व उपचार
- इम्युनिटी बढ़ाने वाले काढ़े
- जीका वायरस क्या है, जीका वायरस के लक्षण और उपचार
- कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण, दिशा निर्देश और इससे बचने के तरीके
- केला खाने के फायदे
- केले के औषधीय गुण
nice detailed information thanks
केले से होने वाले लाभों के विषय में जाना । लेकिन मैं जब केला खाता हूं तो खांसी या जुकाम या दस्त लग जाता है । मैं केला को बहुत पसन्द करता हूं । मैं क्या करुं ?
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी है आपने धन्यवाद !