इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

If you like this article, please share it with your friends

3

 

इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता आपकी समझदारी , आपके हाव भाव , आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपके जवाब देने के तरीके , आपका आत्मविश्वास, आपकी शालीनता को परखते हैं। इसलिए इंटरव्यू के दौरान हमें कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – इन्टरव्यू की तैयारी करने के लिए 10 टिप्स

इसे भी पढ़ें – इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको  इन्टरव्यू की तैयारी करने के लिए 10 टिप्स  बताई थीं। आज मैं आपको इन्टरव्यू के दौरान क्या करना चाहिए, इसके बारे में बता रहा हूँ । यहाँ मैं आपको कुछ ऐसी बातें बता रहा हूँ, जिनका अगर इन्टरव्यू के दौरान ध्यान रखा जाये तो सफलता के Chance बढ़ जाते हैं ।

1. शिष्टाचार का पालन करें 

जब आप इन्टरव्यू देने के जाते हैं तो दरवाजे से अन्दर जाने के लिए Permission माँगिये। Permission मिलने के बाद इन्टरव्यू पैनल के सभी सदस्यों का मुस्कुराकर  अभिवादन कीजिये। जाते ही कुर्सी पर ना बैठें, सामने वाले का इशारा मिलने का इन्तजार करें। बैठने का इशारा मिलने के बाद धीरे से अपनी कुर्सी को खींचकर शांति से उस पर बैठ जाइये।

अगर वहाँ एक से ज्यादा कुर्सियाँ हो तो बीच वाली कुर्सी पर बैठे या ऐसी जगह पर बैठें, जहाँ पर इन्टरव्यू पैनल के सभी से Proper Communication  हो सकें। आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होनी चाहिए तथा आत्मविश्वास झलकना चाहिए ।

6

2. Body Language का ध्यान रखें 

इन्टरव्यू के समय Body Language का भी खास ध्यान रखना चाहिए। कुर्सी पर सीधे तथा Relax होकर बैठें। दोनों पैर जमीन पर सीधा रखकर बैठें। बहुत ज्यादा सिकुड़कर या झुककर बैठने से आपका व्यक्तित्व दबा हुआ सा लग सकता है। अकड़कर बैठने के बजाय हल्का सा आगे झुककर बैठें और अपने हाथों को टेबल पर या अपनी गोद में रखकर बैठे।

इन्टरव्यू के दौरान जवाब देते समय अपनों हाथों को ज्यादा ना हिलाएं, इससे आपका व्यवहार आक्रामक लग सकता है। बार बार अपने बालों को ठीक करना, कपड़े ठीक करना या पेन या किसी चीज को हिलाने से आपकी घबराहट का पता चलता है। इसलिए इन्टरव्यू के दौरान बिलकुल Relax तथा सकारात्मक होकर बैठना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

3. शांत रहें 

इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह की जल्दबाजी में ना रहें। किसी भी तरह की घबराहट से बचें। अपने आपको Concentrate रखें। बिलकुल शांत और स्थिर रहें। चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट रखें।

इसे भी पढ़ें :-  रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?

इसे भी पढ़ें :-  Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?

4. Positive रहें 

इन्टरव्यू को लेकर अपने मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार ना लायें। अपने मन में ऐसा संदेह बिल्कुल भी ना लायें कि इन्टरव्यू अच्छा नहीं चल रहा है या इन्टरव्यू अच्छा नहीं होगा। अच्छे इन्टरव्यू के लिए Positive Approach बनायें रखें। इन्टरव्यू के दौरान कोई भी Negative बात ना करें।

5. फोन बंद रखें 

इन्टरव्यू के दौरान बार बार आपका फोन बजना या फोन पर बात करना आपके बारे में एक नकारात्मक सन्देश देगा। और आपके बारे में एक गैर जिम्मेदार व्यक्ति की छवि पेश करेगा। इसलिए इन्टरव्यू रूम में प्रवेश करने से पहले ही अपना फोन स्विच ऑफ कर लें।

6. ध्यान से सुनें 

इन्टरव्यू के दौरान सभी सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें। इस दौरान आपका ध्यान इधर उधर नहीं होना चाहिए। इन्टरव्यू के दौरान अगर आपका ध्यान भटक जाता है और अगर आप साक्षात्कारकर्ता से दोबारा प्रश्न दोहराने के लिए कहते हैं तो इससे आप एक लापरवाह व्यक्ति के तौर पर पेश आते हैं और उन लोगों के मन में आपके बारे में एक नकारात्मक छवि बन जाती है।

जो आपके इन्टरव्यू के लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए इन्टरव्यू के दौरान सजग रहें और ध्यानपूर्वक साक्षात्कार कर्ताओं की बातों को सुनें। ऐसा लगना चाहिए कि आप इन्टरव्यू में रूचि ले रहें हैं।

7. Eye Contact बनाकर रखें 

इन्टरव्यू के दौरान सभी सदस्यों से Eye Contact बना कर रखें। साक्षात्कार कर्ताओं से नजर मिला कर बात करें, सवाल सुनते समय या जवाब देते समय इधर उधर देखने से या नीचे उपर देखने से आपके आत्मविश्वास में कमी का पता चलता है।

1

8. सोच समझकर बोलें 

इन्टरव्यू के दौरान सवालों को ध्यानपूर्वक सुनें और सोच समझकर उनका जवाब दें। बहुत ज्यादा या बहुत तेजी से बोलने से आपकी नर्वसनेस झलकती है। इन्टरव्यू के दौरान गलत या झूठ ना बोलें। जो सही है और जितना जरुरी है उतना ही बोलें। किसी भी बात पर बहस ना करें।

9. खुद की मार्केटिंग करें 

आपके बारे में सारी जानकारियाँ आपके रिज्यूम में लिखी होती हैं लेकिन साक्षात्कार कर्ता वही जानकारियाँ आपसे सुनना चाहते हैं तथा आपके व्यक्तित्व के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए अपने व्यक्तित्व के बारे में, अपनी काबिलियत के बारे में अच्छी तरह से बतायें। अपने आपको एक प्रोडक्ट की तरह बेचें। अपनी खुद की मार्केटिंग करें।

अपने व्यक्तित्व और स्ट्रेन्थ के बारे में इस तरह से बतायें कि साक्षात्कारकर्ताओं पर एक खास प्रभाव पड़े। लेकिन अपने बारे में कुछ भी गलत या बढ़ा चढ़ा कर ना बतायें। आपके अन्दर क्या खूबियाँ हैं और आप उस Job के लिए क्यों उपयुक्त हो, इसके बारे में बतायें।

10. सवाल पूछे 

इन्टरव्यू के दौरान या इन्टरव्यू के बाद में अगर साक्षात्कारकर्ता आपसे सवाल पूछने के लिए कहते हैं तो कभी मना ना करें। आप उनसे कम्पनी से जुड़ा कोई भी सवाल या कम्पनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में कोई सवाल पूछ सकते हैं। इस दौरान भूल कर भी अपने इन्टरव्यू के बारे में या अपनी सैलरी के बारे में कोई सवाल ना पूछें।

11. धन्यवाद कहें 

इन्टरव्यू खत्म होने के बाद जाने से पहले सभी सदस्यों को धन्यवाद कहें। धन्यवाद् करना आपके शिष्टाचार को दर्शाता है।

Best of Luck…..

Related Article :

 





If you like this article, please share it with your friends

14 thoughts on “इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?”

Leave a Comment