Success Story of Business : 20 से ज्यादा बार रिजेक्ट होने के बावजूद बनाई 25000 करोड़ की कंपनी

If you like this article, please share it with your friends

We tell about the Success Story of Business in Hindi, success story businessman, how to be a success entrepreneur, success story of businessman, success story.

Startup success story in hindi / Success stories in business / Success stories for motivation

 

success story of business

 

किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिये passion और पैसा, इन दो चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इनके बिना कोई भी स्टार्टअप बड़ा नहीं बन सकता है। बहुत से ऐसे Startup हैं जो passion और मेहनत के साथ शुरू तो हुए, लेकिन cash flow की कमी की वजह से बन्द हो गये।

इसे भी पढ़ें  :  50 से भी ज्यादा बार फेल होने वाला शख्स कैसे बना अरबपति

इसे भी पढ़ें  : दीपक दरियानी : साइकिल पर चॉकलेट बेचकर बनाई 400 करोड़ की कम्पनी।

सर्वे बताते हैं कि लगभग 94% नये startup/ business पहले साल में ही पैसे की कमी की वजह से बन्द हो जाते हैं। कुछ startup अच्छा idea, अच्छा business plan होने के बावजूद सिर्फ पैसों की कमी की वजह से शुरू ही नहीं हो पाते हैं।

आज मैं एक ऐसे ही भारतीय की success story आप लोगों के साथ share करने जा रहा हूँ। जिन्हें अपना startup शुरू करने के लिये 7 साल का लम्बा समय लगा और पैसों का इंतजाम करने के लिये 20 से भी ज्यादा जगह से ना सुननी पड़ी।

पर कहते हैं ना, जो लोग जिद के पक्के होते हैं, जिनके सपने बड़े होते हैं, जिनके इरादे मजबूत होते हैं वो लोग कभी भी हार नहीं मानते। वो अपने सपने पूरे करते ही हैं। इन्होने भी अपना सपना पूरा किया और 25000 करोड़ की कंपनी खड़ी की। इनका नाम है ज्योति बंसल।

इसे भी पढ़ें  : विल्मा रुडोल्फ – जिन्होंने किया नामुमकिन को मुमकिन

ज्योति बंसल राजस्थान के रहने वाले हैं। राजस्थान में ही इनका जन्म हुआ, पले बढ़े और प्रारम्भिक शिक्षा हुई। इनके पिता सिंचाई में इस्तेमाल होने वाली मशीनों का व्यापार करते थे। स्कूल से आने के बाद ज्योति बंसल अपने पिता के business में मदद करते थे। यहीं से इन्होंने business की बारीकियाँ सीखी।

इनके परिवार ने इन्हें हमेशा पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया। इनके दादा जी की एक लाईब्रेरी (Library) थी, जहाँ हजारों किताबें थीं। इन्होने वे सारी किताबें पढ़ डाली। पढ़ाई में ज्यादा रूचि होने की वजह से JEE का exam इन्होने अच्छी rank से पास किया। ये Top 100th rank holders में से एक थे। इसके बाद 1995 में इन्होने IIT Delhi में admission लिया और computer science में डिग्री हासिल की।

ये College की पढ़ाई से ज्यादा चीजों को खुद से सीखते (self learner) थे। B.Tech की पढ़ाई के दौरान इन्होने C तथा java जैसी programming languages सीख लीं। java उनकी पसंदीदा language थी। College की पढ़ाई में रूचि कम होने की वजह से उनको 5 के आसपास grade (50%) मिला। जिसकी वजह से इनका campus selection नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें  : करसन भाई पटेल : लैब असिस्टेंट से अरबपति बनने तक का सफर

इसके बाद इन्होंने Applion Networks नाम की कम्पनी join की। इस कम्पनी का headquarter अमेरिका में था। जिसकी वजह से इन्हें अमेरिका जाने का मौका मिला। और july, 2000 में वे अमेरिका पहुँच गये। अमेरिका जाने के लिये उन्हें H-1 B वीजा मिला। इस visa से अमेरिका में आप सिर्फ job कर सकते हैं। अपनी कम्पनी नहीं खोल सकते। कम्पनी खोलने के लिये अमेरिका का नागरिक होना पड़ेगा। जिसके लिये permanent residence और Green card चाहिये था। जो उस समय ज्योति के पास नहीं थे।

ज्योति अपनी कम्पनी खोलना चाहते थे। लेकिन green card ना होने की वजह से खोल नहीं सके। इसके लिये उन्हें 7 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा। 2007 में उन्हें green card मिल गया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अब उन्हें खुद की कम्पनी बनानी थी। लेकिन कम्पनी शुरू करना इतना भी आसान नहीं था। कम्पनी शुरू करने के लिये पैसों की जरूरत पड़ती है।

शुरुआत में उन्हें funding हासिल करने के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ी। 20 से भी ज्यादा बार ना सुनना पड़ा। कोई भी बैंक उन्हें लोन नहीं दे रहा था। कोई भी investor उनकी कम्पनी में पैसा नहीं लगा रहा था। हर जगह से उन्हें rejection मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें  : एक तांगे वाले से अरबपति बनने तक का सफ़र

लेकिन कहते हैं ना कि जो हार नहीं मानते, उन्हें उनकी मेहनत का फल जरुर मिलता है। उनकी मेहनत भी रंग लाई और उन्हें अपनी कम्पनी के लिये funding मिल गई। 2008 में App Dynamics नाम से उन्होंने अपनी कम्पनी शुरू कर दी। यह कम्पनी software coding की monitoring, diagnosing, तथा trouble shooting performance slowdowns के लिये tool उपलब्ध कराती है।

2008 में ही कम्पनी को venture capital फर्म greylock partners तथा Lightspeed partners से 5.5 million dollar की funding मिल गई।

2013 तक कम्पनी में employers की संख्या 200 हो गई। जो 2015 तक बढ़कर 900 हो गई।

2015 में ही ज्योति को कम्पनी का chairman बनाया गया।

June 2016 में ज्योति को “Ernst & young Entrepreneur of the year” के award से नवाजा गया।

2016 में इनकी कम्पनी ने खुद का IPO लाँच करने का ऐलान किया। IPO से इनकी कम्पनी का valuation करीब 2 billion dollar (13.6 हजार करोड़ रूपये) होता। लेकिन अमेरिकन कम्पनी Cisco Systems ने IPO लाँच होने के ठीक एक दिन पहले 2017 में 3.7 billion dollar (करीब 25 हजार करोड़ रूपये) में इनकी कम्पनी को खरीद लिया।

तो दोस्तों, आपने देखा कि कैसे एक छोटी सी जगह से निकलकर, कितने rejection के बाद एक शख्स ने 25000 करोड़ तक का सफर तय किया।

दोस्तों , अगर मन में किसी काम को करने की लगन है, दिल में जूनून है और हार ना मानने वाला attitude है, तो दुनिया का कोई नहीं काम मुश्किल नहीं है। आपकी ज़िंदगी में भले ही कितनी भी मुश्किलें आयें, आप कभी हिम्मत ना हारें, कभी हार ना मानें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

 

Related Articles :





If you like this article, please share it with your friends

Leave a Comment