Online Part Time Jobs : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

If you like this article, please share it with your friends

घर से शुरू होने वाले ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब (Online part time jobs which can start from home / Ghar se shuru hone wale part time jobs)

पूरी दुनियाँ में इस समय कोरोना का खौफ मंडराया हुआ है। लगभग दुनिया के हर देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। देश विदेश सब जगह कारोबार बिल्कुल बन्द हैं। लोग अपने घरों में कैद हैं। हर देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा चुकी है। कोरोना का ये संकट कब तक रहेगा, अभी कहा नही जा सकता। सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें  :  क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

कोरोना वायरस के चलते दुनिया का हर एक व्यक्ति किसी ना किसी रूप में प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन के चलते कारोबार, कम्पनियाँ, दुकानें आदि सब कुछ बन्द पड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर तक स्थिति में सुधार होने के कोई संकेत नही दिख रहे हैं। भारत की GDP 5% से गिरकर 2% तक आने का अनुमान है।

जिससे देश में आर्थिक मंदी के हालात बनेंगे। बहुत से startups, कारोबार, कम्पनियाँ बन्द हो जायेंगी। जिससे करोड़ो लोग बेरोजगार होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार बन्द होने की वजह से लगभग 13.6 करोड़ लोग देश में बेरोजगार हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें  : किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये 5 गलतियाँ

कोरोना की वजह से हर कम्पनी नुकसान उठा रही है। कम्पनियों का प्रॉफिट कम हुआ है। जिसकी वजह से कुछ कम्पनी कर्मचारियों की छंटनी करेगी। OYO ने तो कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान भी कर दिया है। कुछ कम्पनियों ने इस साल promotion और bonus ना देने का फैसला किया है। कुछ कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों को नौकरी से ना निकालकर, उनकी सैलरी में कटौती कर रही हैं।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी infosys ने भी अपने कर्मचारियों को promotion और salary increment नहीं देंने का फैसला किया है।

सरकार ने भी सभी नयी नियुक्तियों (New joining) और नयी भर्तियों (New vacancies) को आगे बढ़ा दिया है।

अप्रैल से पहले लोगों को increment ना होने का डर सता रहा था। अब नौकरी जाने का डर लग रहा है।

तो ऐसे में क्या किया जाये? अगर नौकरी चली गयी तो क्या करें? (Agar naukri chali gayi to kya Karen?)

इसे भी पढ़ें  :  ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

आज इसी समस्या का समाधान करने के लिये मैं ये आर्टिकल लेकर आया हूँ। आज मैं आपको बिना पैसे के घर से शुरू होने वाली 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब (Bina paise ke ghar se shuru hone wale 8 online part time jobs) के बारे में बताने जा रहा हूँ। ये आर्टिकल आपके लिये फायदेमंद होने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इन्हें अपने घर में कहीं भी बैठकर, किसी भी समय कर सकते हैं।

इसके लिये आपको बस एक कम्प्यूटर और इंटरनेट की जरूरत होगी। और इसका दूसरा फायदा ये है कि आप ये काम job के साथ साथ या part time भी कर सकते हैं।

कौन कौन कर सकता है ये ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब? (Who can do these online part time jobs?)

इन ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब (online part time jobs) को कोई भी students, house wife, working man, working woman, कोई भी कर सकता है। ये पूरी तरह से online jobs हैं और घर से शुरू होने वाली पार्ट टाइम जॉब (work from home part time jobs) हैं। इन्हें आप घर पे कहीं से भी और किसी भी समय कर सकते हैं। इसके लिये आपके पास सिर्फ Computer/laptop और internet होना चाहिए। इसमें पैसे कमाने की कोई limit नही है। आप जितनी मेहनत करोगे उतने ही पैसे कमाओगे।

इसे भी पढ़ें  : Fresher या नये students को अच्छी नौकरी पाने के लिए 10 Tips

तो चलिये शुरू करते हैं।

1. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing online part time job)

अगर आपको Graphic designing आती है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग की ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब (graphic designing online part time job) कर सकते हैं। जैसे: logo design, business cards design, label design, book cover design, packaging design, cover design, Photoshop editing, banner design, brochure design, poster design, catalogue design, menu design, postcard design etc.

बहुत सारी कम्पनियों को अपने products के लिये इन services की जरूरत होती है। और कम्पनियाँ इनके लिये Per design 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक pay करती हैं। थोड़ा अनुभव होने के बाद आप महीने के 20 ले लेकर 50 हजार  रूपये तक कमा सकते हैं। इनके लिये आपको किसी मंहगे software की भी जरूरत नही है। आप online ही free में ये design कर सकते हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिये आपको नीचे दी गई किसी एक site पर account बनाना होगा। इन सभी sites पर account बनाकर आप ऊपर दी गयी किसी भी चीज का डिज़ाइन कर सकते हैं।

  1. Canva
  2. Pexels
  3. Befunky.com
  4. Pixabay
  5. Freepik.com
  6. Bannersnack.com
  7. Graphicsprings.com

इसे भी पढ़ें  : 10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए

2. कंटेंट राइटिंग (Content writing online part time job)

किसी blog, website या product के लिये कंटेंट लिखना content writing कहलाता है। जैसे:- आप इस article को पढ़ रहे हैं। ये भी content writing का ही एक example है। बहुत सी कम्पनियाँ अपने product के लिये और बहुत सी website अपने blog के लिये किसी topic पर article लिखवाती हैं। आप news paper के लिये भी article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

India में 1000 से 1500 words के एक आर्टिकल के 500 से 1000 रूपये तक मिल जाते हैं। अगर आप US या UK जैसे देशों के लिये content लिखते हो तो 5 से 10 हजार रूपये per article भी कमा सकते हैं।

content writing के लिये जिस टॉपिक के लिए आप लिख रहे हैं, उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए, आपकी language पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए और writing skill भी अच्छी होनी चाहिये। आप हिंदी या अग्रेजी किसी भी language में लिख सकते हैं। अनुभव होने पर आप 20 से 60 हजार रूपये तक महीना कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?

3. भाषा अनुवाद (Language translation online part time job)

अगर आपको एक से ज्यादा भाषा आती हैं तो आप translator की Job कर सकते हैं। बहुत सी ऐसी कम्पनियाँ हैं जो अपने content को वहाँ की क्षेत्रीय भाषा में translate करवाना चाहती हैं। जैसे:- English से हिंदी में, Hindi से English में translation.

आज हर बड़ी कम्पनी अपने content को, अपने product को क्षेत्र के हिसाब से वहाँ की local language में दिखाना चाहती है। जिससे उस कम्पनी की पहुँच हर गाँव, हर शहर, हर गली मोहल्ले तक हो जाये और ज्यादा से ज्यादा लोग उसके product/services  के बारे में जानें। इसके अलावा किताब, शोधपत्र (research paper) आदि को भी translate कराया जाता है। और इसके लिये कम्पनियाँ अच्छा पैसा भी देती हैं।

आप प्रति शब्द 1 से 5 रूपये तक कमा सकते हैं। और महीने के 10 से 30 हजार रूपये तक कमा सकते है। लेकिन इसके लिये दोनों भाषाओँ का अच्छा ज्ञान होगा आवश्यक है। जिससे अनुवाद में कोई गलती ना हो।

4. प्रूफ रीडिंग और एडिटिंग ( Proof Reading & Editing online part time job)

अगर आप किसी भाषा में Expert हो, उस भाषा में आपकी grammar काफी अच्छी है तो आप ये job कर सकते हैं। Proofreading का मतलब है किसी content को पढकर, उसमे grammar, spelling, punctuation और formatting में हुई गलतियों का पता लगाना। और editing का मतलब है उन गलतियों को ठीक करना।

बहुत से writer, publications अपनी किताबों के लिये, बहुत सी websites अपने content के लिये और बहुत सी कम्पनियाँ अपने product के description के लिये proofreading और editing करवाती हैं। और इस काम के लिये काफी पैसे का भुगतान करती हैं।

अच्छी जानकारी और अनुभव होने पर आप 1500 शब्दों के एक article के 500 रूपये तक कमा सकते हैं। और महीने के 15 से 30 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। आपकी कमाई आपके काम और मेहनत पर निर्भर करेगी। आप जैसी मेहनत करेंगे, वैसी ही आपकी कमाई भी होगी।

इसे भी पढ़ें  : कॉलेज छात्रों के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए 7 टिप्स।

5. डाटा एंट्री (Data Entry online part time job)

अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप data entry की online job कर सकते हैं। इसमें आपको एक डाटा दिया जायेगा, जिसकी किसी online form में entry की जायेगी। ये data कोई word या excel की file में हो सकता है। या किसी डाटा को किसी किताब से देखकर भी type करना भी पड़ सकता है। बहुत सी कम्पनियां data entry की job करवाती हैं। और कभी कभी किसी government project के लिये भी data entry operator की जरूरत पड़ती है। इसके लिये किसी खास हुनर की जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ सही जगह पर सही data भरना है। अगर आपको अच्छी typing आती है तो आप इस काम से 500 से 1000 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

6. इंटरनेट रिसर्च (Internet research online part time job)

अगर आपके पास एक कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, इंटरनेट की जानकरी और किसी भाषा या field की अच्छी जानकारी कर सकते हैं। इस online job में आप market research, product research, web research, data collection, contact information finding, Email collection, company name, company websites, competitors information, आदि कर सकते हैं। बहुत सी कम्पनियाँ, एजेंसियाँ इस तरह के काम करवाती हैं। अगर आपकी research और जानकरी अच्छी है तो आप इस काम से 15 से 50 हजार रूपये तक आराम से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : कॉलेज स्टूडेंट्स / युवाओं के स्वास्थ्य के लिए 4 टिप्स

7. परामर्श दाता या सलाहकार (Consulting and advice online part time job)

अगर आपको किसी विषय (जैसे:- कानून, Insurance, career, health आदि) की अच्छी जानकरी है तो आप consulting की online job कर सकते हैं। इसमें आप legal consulting (जैसे:- law, divorce, attorney immigration attorney, accident attorney, copyright attorney etc.), financial consulting (जैसे:- profit & loss, tax balance sheet, income earning statement etc.) business consulting, career advice, HR consulting आदि विषयों पर online काम कर सकते हैं। बहुत सी कम्पनियाँ इन काम के लिये online freelancer hire करती हैं। और इन services के बदले में अच्छी payment करती हैं। आप अपनी योग्यता, ज्ञान के अनुसार 20 से 50 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : फर्राटेदार इंग्लिश बोलना कैसे सीखें? (How to learn fluent English speaking?)

8. ऑनलाइन ट्यूटर (Online tutor online part time job)

अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है और आप उस विषय पर किसी को पढ़ा सकते हैं, सिखा सकते हैं तो आप online tutor बनकर 1000 रूपये प्रति घंटे कमा सकते हैं। इसके लिये आप नीचे दी गई websites पर जाकर अपनी profile बना सकते हैं।

  1. Learnpick.in
  2. Bharattutors.com
  3. Teacheron.com
  4. Vedantu.com
  5. Udemy.com

इन websites पर आप live या videos बनाकर online classes ले सकते हैं। यहाँ पर आप अपने किसी पसंदीदा विषय पर fitness पर, cooking, arts & crafts आदि किसी विषय पर पढ़ा सकते हैं। आजकल online पढ़ने का बहुत craze बढ़ गया है। इसके अलावा आप दूसरे देश के लोगों को कोई language भी सिखा सकते हो। बहुत से विदेशी लोग भारतीयों से हिंदी सीखना चाहते हैं। अगर आपका हिंदी व्याकरण (hindi grammar) अच्छा है तो आप online hindi सिखा सकते हो।

ये online part time jobs आपको कहाँ मिलेंगी?

ऊपर दी गयी कोई भी job या projects पाने के लिये आपको नीचे दी गई किसी एक website पर register करके अपना profile बनाना होगा। इन sites पर देश दुनियाँ की लाखों कम्पनियाँ, एजेंसियाँ, संस्थायें, लोग रजिस्टर्ड हैं जो इस तरह के कामों के लिये freelancer hire करते हैं। इन jobs की हमेशा demand रहती है। इसलिए यहाँ पर कभी भी जॉब की कमी नहीं रहेगी।

  1. Freelancer.in or Freelancer.com
  2. Fiverr.com
  3. Truelancer.com
  4. Guru.com
  5. Upwork.com

तो दोस्तों, आज के article में मैंने आपको 8 ऐसी online part time jobs बताये हैं। जो आप अपने घर के किसी भी हिस्से में, कहीं भी रहकर कर सकते हैं। और इसके लिये आपको कहीं पर भी पैसे invest करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

Related Articles :-





If you like this article, please share it with your friends

1 thought on “Online Part Time Jobs : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब”

  1. हेल्लो सर ऑनलाइन जॉब करना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं

Leave a Comment