Shrikant Jichkar Biography in Hindi : डॉ० श्रीकान्त जिचकर 20 डिग्रियों वाले भारत के सबसे योग्य व्यक्ति

If you like this article, please share it with your friends

We are providing the Shrikant Jichkar Biography, Shrikant Jichkar Biography in Hindi, the Most qualified person of India with 20 degrees, Limca book of records, dr shrikant jichkar biography in hindi.

डॉ० श्रीकान्त जिचकर: 20 डिग्रियों वाले भारत के सबसे योग्य व्यक्ति (Dr. Shrikant Jichkar : Most qualified person of India with 20 degrees)

Shrikant Jichkar Biography

आज technology ने इतनी तरक्की कर ली है कि आपको हर चीज की, हर बात की जानकारी घर बैठे बैठे आपके मोबाइल पर मिल सकती है। इंटरनेट पर आज आप कुछ भी पढ़ सकते हैं, online exam दे सकते हैं, online course पढ़ सकते हैं। आज सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है। हर किताब, हर कोर्स इंटरनेट की मदद से आप कहीं भी अपने मोबाइल पर पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम – भारत के मिसाइल मैन

आज हर सुविधा (Internet, Computer/ Laptop, Mobile Phone) होने के बावजूद, हर जानकारी, हर कोर्स, हर किताब इंटरनेट पर होने के बावजूद लोगों के एक डिग्री अच्छे नंबरों से हासिल करने में पसीने छूट जाते हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इन सभी सुविधाओं (Internet, Computer/ Laptop, Mobile Phone) के बिना कोई शख्स 20 डिग्री हासिल कर सकता है। आपको थोड़ा अविश्वसनीय लग रहा होगा। लेकिन है बिल्कुल सच।

अगर मैं आपसे पूछूँ कि आपको किस क्षेत्र में पढ़ाई करनी है या आपने कर रखी है या आप कौनसी डिग्री लेना चाहोगे या ले रखी है। तो आप एक या दो या ज्यादा से ज्यादा 3 डिग्रियाँ बता सकते हैं। अगर इसको थोड़ा और रोमांचक बनाएं और मैं आपसे पूछूँ कि आप कितनी डिग्रियों के नाम जानते हैं तो ज्यादातर लोग 10 से ज्यादा डिग्रियों के नाम भी नहीं बता पाएंगे।

इसे भी पढ़ें  : MDH Founder महाशय धर्मपाल गुलाटी : एक तांगे वाले से अरबपति बनने तक का सफ़र

ज्यादातर लोगों का सपना डॉक्टर, वकील, IPS, IAS, Politician, Journalist, Actor बनने का होता है। और उनमें से भी सभी लोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ कि एक अकेले व्यक्ति में ही यह सारी योग्यतायें थी। एक अकेले इंसान के पास ही यह सारी डिग्रियाँ थी तो।

जी हाँ, आज मैं आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनके पास 20 डिग्रियाँ थी। इसकी वजह से ही उन्हें “भारत का सबसे योग्य व्यक्ति (The most qualified person of India)” कहा जाता है। और इसी वजह से ही उनका नाम Limca book of records में दर्ज है। उनका नाम है डॉ० श्रीकान्त जिचकर। आईये डॉ० श्रीकान्त जिचकर की ज़िंदगी की बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें  : टैक्सी चलाने वाले ने खड़ा किया 45 हजार करोड़ का साम्राज्य

जन्म (Born)

डॉ० श्रीकान्त जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले के कटोल के पास एक गांव में संपन्न किसान परिवार में हुआ था।

शिक्षा (Education)

श्रीकान्त जिचकर की प्रारंभिक शिक्षा गाँव से ही हुई। उसके बाद उन्होंने MBBS, MD, LLB, LLM, DBM, MBA, B. Journalism D. Litt किया। 1972 से 1990 तक उन्होंने 42 विश्वविद्यालयों की परीक्षा दी और 20 डिग्रियाँ हासिल की। उन्होंने ज्यादातर डिग्रियाँ first division से पास की। और कई डिग्रियों के लिए Gold Medal हासिल किए।

इसे भी पढ़ें  : Jack Ma : 50 से भी ज्यादा बार फेल होने के बाद बनाई अलीबाबा कंपनी

डिग्रियाँ (Degrees)

  1. MBBS (Medical)
  2. MD (Medical)
  3. L.L.B (Law)
  4. M.A. (Public Administration)
  5. M.A. (Sociology)
  6. M.A. (Economics)
  7. M.A. (Sanskrit)
  8. M.A. (History)
  9. M.A. (English Literature)
  10. M.A. (Philosophy)
  11. M.A. (Political Science)
  12. M.A. (Ancient Indian History, Culture and Archaeology)
  13. M.A. (Psychology)
  14. L.L.M (International Law)
  15. DBM (Business Administration)
  16. MBA (Business Administration)
  17. Bachelors in Journalism
  18. D. Litt. (Sanskrit)
  19. IPS
  20. IAS

 

कैरियर (Career)

1978 में डॉ० श्रीकान्त ने भारतीय सिविल सर्विस (Indian civil service) की परीक्षा दी। जिसमे वो IPS (Indian Police Service) के लिए चुने गए। IPS में उनका मन नहीं लगा और उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद उन्होंने 1980 में भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा दी। जिसमें वह IAS (Indian Administrative Services) के लिए चुने गए। लेकिन उनका मन यहां भी नहीं लगा और 4 महीने बाद उन्होंने IAS से भी resign कर दिया।

इसे भी पढ़ें  : Nick Vujicic : बिना हाथ पैरों के इस शख्स ने हर असंभव चीज को बनाया संभव

इसके बाद  1980 में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर 26 साल की उम्र में ही विधायक (MLA) बन गए। जो उस समय भारत के सबसे कम उम्र के MLA थे। उसके बाद वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने। उनके अधीन 14 विभाग थे।

डॉ० श्रीकान्त 1982-85 तक विधायक (MLA), 1986-92 तक सांसद (MLC) तथा 1992-98 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। डॉ० श्रीकान्त डॉक्टर, राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कलाकार, अभिनेता (Stage Artist), Painter, Speaker and professional photographer भी थे। इसके साथ साथ वह एक अच्छे वक्ता भी थे। वे अर्थशास्त्र, स्वास्थ्य और धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय देते थे।

निधन (Death)

2 जून 2004 में भारत के इस सबसे योग्य व्यक्ति का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उस समय उनकी उम्र मात्र 49 वर्ष थी।

उपलब्धियाँ (Achievements)

  • इन्होंने 20 से भी ज्यादा डिग्रियाँ हासिल की। जिनमें से 10 सिर्फ MA की थी।
  • लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इन्हें भारत के सबसे योग्य व्यक्ति (The most qualified person in India) का खिताब दिया।
  • इनके पास सबसे बड़ा निजी पुस्तकालय (Personal Library) था। जिसमें 52000 से भी ज्यादा किताबें थी।

तो दोस्तों, आपने देखा कि एक इंसान के पास कितनी डिग्रियाँ ,कितना ज्ञान, कितना talent था। और यह सब सिर्फ इस वजह से था कि उनमें पढ़ने का शौक था, सीखने की इच्छा थी, आगे बढ़ने का जुनून था। अगर आप भी इनकी जिन्दगी से, इनकी शख्सियत से यह गुण सीखेंगे, इनसे प्रेरणा लेंगे , तो आप भी अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ सकते हैं।

 

Related Articles :





If you like this article, please share it with your friends

1 thought on “Shrikant Jichkar Biography in Hindi : डॉ० श्रीकान्त जिचकर 20 डिग्रियों वाले भारत के सबसे योग्य व्यक्ति”

Leave a Comment