We are providing knowledge about Learn Lesson from Failure, Lesson Learn After Failure in Hindi, What to Learn from Failure, How to Learn from Failure.
असफलताओं से क्या सीखें? (Failure se kya seekhe), असफलताओं से कैसे सीखें? (Failure se kaise seekhe), असफलताओं से क्या सीख सकते हैं? (Failure se kya seekh sakte hai), असफलताओं से मिलने वाले सबक (Failure se milne wale sabak), सबक जो सफल लोगों ने अपनी असफलताओं से सीखे। (lessons successful people learned from their failures)
असफलतायें, परेशानियाँ, मुश्किलें, हार ये सब जिंदगी का एक हिस्सा हैं। हर इंसान की जिंदगी में मुश्किलें, निराशायें आती हैं। इस दुनियाँ में ऐसा कोई नहीं है जिसकी जिंदगी में कभी दुःख ना आये हों। हर सफल इंसान ने अपनी जिंदगी में मुश्किलों का, विफलताओं का सामना करके, संघर्ष करके ही सफलता के मुकाम को हासिल किया है।
एडिसन 1000 वे प्रयास में बिजली का बल्ब बनाने में कामयाब हुए थे। 999 असफलताओं के बाद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी, साहस नही खोया, अपने आत्म विश्वास को कभी कम नहीं होने दिया और सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें : कैसे निकलें निराशा से बाहर – निराशा से बाहर निकलने के लिए 10 Tips
अपनी विफलताओं के बारे में पूछे जाने पर एडिसन ने जबाव दिया था कि “मैं 999 बार असफल नही हुआ। बल्कि मैंने 999 ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिनसे बल्ब नहीं बनाया जा सकता।” कितना सकारात्मक (positive) और प्रेरणादायक विचार था ये। ये होती है महान लोगों की पहचान। जो अपनी असफलताओं में भी positivity ढूंढते हैं और सफलता हासिल करते हैं।
आज के इस article में मैं आपको 8 ऐसे सबक बताने जा रहा हूँ, जो सफल लोगों ने अपनी असफलताओं से सीखे। और मुझे उम्मीद हैं कि ये आपके लिये भी बहुत फायदेमंद रहेंगे।
1. सफलता या असफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है।(Success or failure depends on your thinking)
विश्व प्रसिद्ध Motivational Speaker Shiv Kheda कहते हैं कि “अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते तो आप नहीं कर सकते हैं। और दोनों ही सूरतों में आप सही हैं।” ये बिल्कुल सच है कि आपकी सफलता आपकी सोच पर ही निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें : शिव खेड़ा के अनमोल विचार
अगर अपने सोच लिया कि आपको कोई काम करना है और उस काम में सफल होना है तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन अगर आपने सोच लिया कि वो काम बहुत मुश्किल है या आप उस काम को नहीं कर सकते, तो सच में आप उस काम को कभी नहीं कर पायेंगे। और कभी सफल भी नहीं हो पायेंगे।
Bill Cosby कहते हैं कि “सफल होने के लिये, सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये।” इसलिये असफलताओं (Failure) से कभी घबराना नहीं चाहिये और ना ही कभी हिम्मत हारनी चाहिये। खुद को, अपने दिमाग को हमेशा positive रखें। आपके दिलों दिमाग में असफलता का भय नहीं, बल्कि सफलता की इच्छा होनी चाहिये।
इसे भी पढ़ें : 75 विचार जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे
2. असफलता को स्वीकार करें और उससे सीखकर आगे प्रयास करते रहें।(Accept failure, And keep trying to learn from it.)
Michal Jordom कहते हैं कि “असफल होना स्वीकार किया जा सकता है लेकिन सफल होने के लिये प्रयास ना करना, कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”
अपनी असफलताओं पर, अपनी हार पर कभी दुखी नहीं होना चाहिये, कभी आँसू नहीं बहाना चाहिये। और ना ही हिम्मत हारकर हाथ पर हाथ रखकर बैठना चाहिये। अपनी असफलताओं के कारणों का पता करों, अपनी हार की वजह तलाश करो। और उनसे सीख लेकर फिर से प्रयास करो। और तब तक प्रयास करते रहो, जब तक सफल ना हो जाओ।
अगर एडिसन 999 असफलताओं के बीच कभी भी हार मान लेते तो क्या बल्ब का अविष्कार कर पाते। ध्यान रखें, “विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।“
इसे भी पढ़ें : 10 बहाने जो आपको सफल होने से रोकते है
3. असफलताओं के बावजूद आगे बढ़ते रहें।(Keep moving forward despite the setbacks.)
Walt Disney को सिर्फ इसलिये नौकरी से निकाल दिया गया था कि उनके पास imagination की कमी थी और कोई अच्छा Idea नहीं था। लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वे निराश नहीं हुए और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। और कार्टून फिल्म “Mickey mouse” थीम पार्क “Disneyland” तथा “Disney world” बनाया।
उनको अमेरिकन एनीमेशन इंडस्ट्री का अग्रदूत (pioneer) कहा जाता है। सोचो अगर वो निराश होकर, हिम्मत हार कर बैठ जाते तो क्या इतना सफल होते, इतना नाम कमाते जितना उनका आज है। वे एक Entrepreneur, animator, writer, voice actor, cartoonist और film producer बने।
इसे भी पढ़ें : कैसे बढायें आत्मविश्वास – आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 तरीके
4. खुद पर भरोसा रखो।
(Have faith in yourself.)
नेपोलियन हिल कहते हैं कि “अधिकतर महान लोगों ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता, अपनी सबसे बड़ी असफलता के एक कदम आगे हासिल की है।”
चाहे कुछ भी हो जाये, कितनी भी मुश्किल परिस्थिति हो, कितने भी विपरीत हालात हों, चाहे कितनी बार भी असफल हों, कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। कभी खुद पर भरोसा ना तोड़े। क्योंकि अगर आपका खुद पर विश्वास है तो आप असंभव को भी संभव कर सकते हैं। किसी भी लक्ष्य को, किसी भी सपने को पूरा कर सकते हैं। इसलिये हमेशा खुद पर भरोसा बनाये रखें।
इसे भी पढ़ें : कैसे रखें खुद को Motivate – 10 तरीके खुद को Motivate बनाये रखने के
5. असफलता सीखने के लिए एक मौका होता है।(Failure is an opportunity to learn.)
Henry ford कहते हैं कि “असफलता सिर्फ एक मौका है, दोबारा से शुरू करने का। लेकिन इस बार ज्यादा समझदारी से।” अपनी असफलताओं, अपनी गलतियों का अफ़सोस ना मनाओ। बल्कि उसे सीखने के एक मौके की तरह लें। उससे सीखें और ज्यादा समझदारी से, ज्यादा मेहनत से दोबारा अपने काम पर, अपने लक्ष्य पर लग जायें। और तब तक लगे रहें जब तक आप सफल ना हो जायें। हर असफलता आपको एक सही रास्ता दिखाती है।
6. असफलता के बारे में आपका Attitude परिवर्तन ला सकता है।(Your Attitude About Failure Can Change)
Elbert Hubbard कहते हैं कि “थोड़ी सी और दृढ़ता, थोडा सा और प्रयास, और जो एक निराशाजनक असफलता दिख रही थी, वह एक शानदार सफलता में बदल सकती है।”
असफलता के बारे में आपका attitude ही निर्धारित करेगा कि आपको एक निराशाजनक असफलता मिलेगी या शानदार सफलता। अगर आप असफलता का अफ़सोस मनायेंगे और हाथ पर हाथ रखकर बैठ जायेंगे और कुछ नहीं करेंगे तो आपको असफलता ही मिलेगी।
लेकिन अगर आप असफलता का अफ़सोस ना मना के, उससे सीखकर दोबारा से शुरुआत करेंगे, फिर से प्रयास करेंगे तो आपको सफलता जरुर मिलेगी। आप अपनी सोच से, अपने attitude से अपनी परिस्थितियों को बदल सकते हैं। अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं।
7. हार मत मनो (Don’t give up)
Michael Jordan कहते हैं “मैं अपनी जिंदगी में बार बार असफल हुआ हूँ इसलिये मैं सफल होता हूँ।”
किसी भी इंसान की जिंदगी में सफलता आने से पहले, निश्चित रूप से उसकी जिंदगी में हार, असफलतायें और मुश्किलें भी आती हैं। बिना संघर्ष किये, बिना मुश्किलों के सफलता नहीं मिल सकती। लेकिन जब मुश्किलें बड़ी हो जाती हैं, हार का डर दिलों दिमाग पर हावी हो जाता है, तब लोगों के सामने सबसे आसान रास्ता हार मान लेने का होता है। और ज्यादातर लोग इसी रास्ते को चुनते हैं और हार जाते हैं।
अपने मन के अंदर झांको, हार मानने वाली भावना से बहार निकलो। अपनी आंतरिक शक्ति (Inner strength) को जगाओ। और अपने आपसे वादा करो कि आप जिस सफलता का सपना देख रहे थे उसे पूरा करेंगे। और फिर मेहनत से जुट जाओ और खुद को सफलता का तोफहा दो।
इसे भी पढ़ें : जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो ये 12 काम आपको तुरन्त छोड़ देनें चाहिए
8. सफलता असफलताओं की ठोकर के बाद ही मिलती है।(Success comes only after a stumbling block of failures.)
ब्रिटिश प्रधान मंत्री Benjamin Disraeli ने एक बार कहा था कि “मेरी सारी सफलतायें मुझे बहुत सी असफलताओं के बाद ही मिली हैं”।
वास्तव में असफलतायें सफलता की राह में केवल एक बिंदु (point) है। बिना असफलता के हम कभी कुछ सीख नहीं सकते। अपनी असफलताओं से सीखें और उन्हें अपनी सफलता की ओर लें जाने वाला मार्गदर्शक बना लें।
तो दोस्तों, आज मैंने 8 ऐसे सबक आपको बताये हैं जो महान लोगों ने अपनी असफलताओं से सीखें हैं। और इन्हें सीखने के बाद उन्होंने सफलता की बुलंदी को छुआ है। आप भी इन से काफी कुछ सीख सकते हैं, प्रेरणा ले सकते हैं और अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Related Article :
- 57 सवाल जो निश्चित रूप से आपकी जिन्दगी को बदल देंगे
- 55 तरीकों से बनायें अपनी रोजाना की जिन्दगी को बेहतर
- क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते- 8 कारण
- ये 6 काम आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर सकते हैं।
- 39 प्रेरणादायक विचार जो आपकी सोच को बदल सकते हैं
- 20 प्रेरणादायक किताबें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं
Thank u so much Neha Ma’am
Useful
thanks you for sharing this information i think everyone read this information
Thanks Anil Ji…
Very good article.