Whatsapp status in hindi love : Hello दोस्तों, हमारे जीवन में कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है। उस सिचुएशन को व्यक्त करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए Whatsapp Status in Hindi (व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी में),Whatsapp status in hindi shayari लेकर आये है। जिससे आप अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते हैं। फीलिंग्स को बताने के लिए आप Whatsapp status, facebook/Metaverse, Instagram Bio की सहायता से बता सकते हैं।जहाँ हमें attitude की आवश्यकता होती है। Attitude Status in Hindi जो दिल और दिमाग को हिला दे।
Must Visit: Whatsapp Status in Hindi
Best Whatsapp status download hindi
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से।
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम; ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती।
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को।
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूं वो किसी को पता नहीं।
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज़ है, कभी किसी का इंतज़ार तो करके देखो।
अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी, तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं।
खोटे सिक्के चले नहीं जो खुद कभी बाजार में…वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में।
New Whatsapp status hindi
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे।
हालात सिखाते है बातें सुनना और सहना,
वरना हर शख़्स फितरत से बादशाह ही होता है।
गहराई नापते-नापते हांफने लगोगे, मेरी दुआ सुनोगे तो तुम भी माँगने लगोगे।
मैंने अक्सर उन दुकानों को भी लूटते देखा हैं…जो दिनभर ताले बेचा करते हैं।
” मैं हूं ना ” कहने वाला शख़्स ना जाने उस वक्त कहाँ होता है जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
जख्म छुपाना भी एक हुनर है वरना यहां हर एक के हाथ में नमक है।
कई बार ये सोचके दिल मेरा रो देता है, की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।
Funny Whatsapp status in hindi
बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है; बुरा बन गया मैं बस अपनों की मेहरबानी है।
एक घुटन सी होती है जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं।
नाराज होने के लिए भी कोई रिश्ता होना चाहिये नाराजगी बड़ी किमती होती है..हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती।
सीख नही पायें हम मीठे झूठ का हुनर; कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो।
कुछ रिश्ते इसलिए भी टूट जाते हैं क्योंकि, एक इंतज़ार करता रहता हैं , और दूसरे को फ़िक्र नहीं होती।
मेरे जाने के बाद उफ़, क्या नज़ारे होंगे, कुछ ज़बरदस्त तो कुछ, ज़बरदस्ती रो रहे होंगे।
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!
Whatsapp status in hindi sad
छोड़ दिया मैंने लोगों के पिछे चलना, क्योंकि मैंने जिसको
जितनी ज्यादा इज्जत दी उसने उतना ही गिरा हुआ समझा।
रिश्तों में जब झूठ बोलने की शुरुआत हो, तब समझ लो रिश्ते का अंत नजदीक हैं ।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते, सिवाय वक़्त और इज्जत के।
मेरे दिल की बस्तीका नक्शा नहीं हैं, तोड़ने वालों ने कुछ भी बख्शा नहीं है।
फिर एक दिन हसरतों से हारकर…हकीकत से, मैंने भी दोस्ती कर लीं।
जब बुरे हालात घेर लेते हैं, तब अपने भी नज़र फेर लेते हैं।
तकलीफ़ अकेलेपन से नहीं, अंदर के शोर से है।
कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती, ताउम्र साथ चलते हैं जिस्म के ख़ाक होने तक।
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है, सुबह आने में कितने जमाने लगते है।
अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।
बहुत नज़दीक होकर भी वो इतना दूर है मुझसे, इशारा हो नहीं सकता और पुकारा भी नहीं जाता ।
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो, क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।
Sad Whatsapp status in hindi
शतरंज का शौक़ीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया।
वो मोहरे चल रहे थे; मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।
बस कंठ ही हमारा नीला नहीं है, वरना जहर तो हमने भी कम नहीं पिया।
मरने वाले तो एक दिन बिन बताए मर जाते हैं, रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी को चाहते है।
हमें छोड़ने की वजह तो बता जाते, आप हमसे बेज़ार थे, या हम जैसे हज़ार थे।
दरिया दिया और प्यासे रहे, उम्र भर साथ दिलाते रहे।
जैसे थे वैसे न रहने दिया, न सोना बने, न कांसे रहे।
तकलीफ़ खुद की कम हो गई, जब अपनों से उम्मीदें कम हो गई।
कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है..खामोश रहते-रहते, सबर करते-करते,
रिश्तें निभाते-निभाते, सफाइयां देते-देते, अपनों को मनाते मनाते।
Whatsapp status love hindi
इस शहर की दुकानों में, मुझे बेच रहा है हुनर मेरा।
मैं खरीद रहा हूँ अपने रास्ते , और नीलाम हो रहा सफ़र मेरा।
उस रिश्ते को भी निभाया हमने जिसमें न मिलना पहली शर्त थी।
पल-पल हमदर्दी जताने वालें,
निभाने के वक़्त बड़े दूर खड़े नज़र आते हैं।
यहाँ की बातें वहाँ बताने वालें,
खुश रहते हैं आजकल आग लगाने वालें।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
मेरी ज़ेब में जरा सा छेद क्या हो गया, सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए।
भीगी-भीगी सी ये जो मेरी लिख़ावट है..स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है।
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं पर, कोई वक्त पर लौटाता नहीं बस इसिलीए घाटे में है।
राज़ ना आयेगा मुझपर अब कोई भी सितम तेरा, ईतना बिखर गया हू कि दरिंदगी भी तेरी शमँसार हो जाये।
आज खुद को इतना तनहा महसूस किया, जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो।
खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है, पत्थर तो क्या दिल भी चीर देती है।
Whatsapp status in hindi attitude
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफ़न हटाहटा कर देखेंगे लोग।
बड़ी अजीब है ये दुनिया..यहाँ झूठ बोलने से नहीं सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।
इज्जत तो सबको ही चाहिए, लेकिन लोग वापस देना भूल जाते हैं।
उम्रकैद की तरह होते है कुछ रिश्ते, जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं।
समय कई जख्म देता है, शायद इसलिए घड़ी में फूल नहीं काँटे होते हैं।
जरा सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,
सबको दिलासा देने वाला शख्स अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं।
यह कलयुग है जनाब..यहां झुठों को मौका और सच्चों को धोखा मिलता है।
कमी तो होनी ही है पानी की शहर में…न किसी की आँख में बचा है, न किसी के जज़्बात में।
ज़िन्दगी बित जाती है अपनों को अपना बनाने में।
जो शख़्स इतना प्यार करने बाद भी तुम्हारा नहीं हुआ,
यक़िन मानों…वो कभी किसीका नहीं हो सकता।
Whatsapp status hindi
तोड़ने वाले तो जुबान से ही दिल तोड़ देते हैं।
लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है।
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं;
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं।
अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तुझे दुश्मनों की खबर न थी मुझे दोस्तों का पता नहीं;
तेरी दास्ताँ कोई और थी मेरा वाकिया कोई और है।
Related Articles to read
- डेंगू क्या है? डेंगू बुखार के लक्षण, रोकथाम व उपचार
- इम्युनिटी बढ़ाने वाले काढ़े
- जीका वायरस क्या है, जीका वायरस के लक्षण और उपचार
- कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण, दिशा निर्देश और इससे बचने के तरीके
- केला खाने के फायदे
- केले के औषधीय गुण