We providing knowledge about What is Cover Letter in Hindi, cover letter meaning, why cover letter is important, cover letter kya hai, cover letter job ke liye kyu jaruri hai, Importance of a Cover letter.
We provide the example of cover letter template, how cover letter is written, cover letter sample for job application.
जिस तरह से किसी नौकरी के लिये (cover letter for job) (Interview call) पाने के लिये एक आकर्षक रिज्यूमे की जरूरत होती है। उसी तरह एक रिज्यूमे को पढ़ने के लिये एक cover letter resume की जरूरत होती है।
कवर लेटर?? what’s cover letter/cover letter what is :-
ये क्या होता है? इस आर्टिकल को पढ़ रहे बहुत से बहुत से लोगों के मन में यही सवाल होगा। बहुत से लोग कवर लेटर के बारे में बिल्कुल भी नही जानते होंगे। और अगर कुछ जानते भी हैं तो उन्होंने इसे कभी seriously नही लिया होगा।
जब भी किसी कम्पनी में कोई vacancy निकलती है तो interested candidate उस job के लिये apply करते हैं। कम्पनी के HR manager को अपना रिज्यूमे (cover letter of resume) या CV भेज देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि किसी भी job के लिये apply करने के लिये रिज्यूमे (cover letter for job application) या CV के साथ cover letter भी भेजा जाता है।
एक सर्वे के मुताबिक लगभग 87% कम्पनियां (Employers) candidates द्वारा रिज्यूमे के साथ cover letter भी भेजें जाने के पक्ष में थीं । मतलब ज्यादातर कंपनियाँ ये चाहती हैं कि candidates job के लिये रिज्यूमे के साथ cover letter भी भेजें।
इसे भी पढ़ें :- रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?
तो ये cover letter क्या है? और ये क्यों जरुरी है? आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में ही बताऊंगा।
कवर लेटर क्या होता है? (what is cover letter?/cover letter for resume)
कवर लेटर एक ऐसा document होता है।
cover letter job application के दौरान आपको employer के सामने प्रस्तुत (introduce) करता है। कवर लेटर इस बात पर focus करता है कि आप इस नौकरी के लिए क्यों उपयुक्त हैं?। आप उस कम्पनी के लिये क्या कर सकते हैं?। कवर लेटर एक तरह से आपका advertisement है जो आपके अनुभव, योग्यता, क्षमताओं को employer के सामने बेचता है। एक आकर्षक कवर लेटर recruiter को आपका रिज्यूमे पढने पर मजबूर करता है।
कवर लेटर एक तरह से एक Movie teaser की तरह काम करता है। जैसे किसी फिल्म का teaser दर्शकों को फिल्म देखने के लिये आकर्षित करता है। वैसे ही कवर लेटर employer को रिज्यूमे पढने के लिए आकर्षित करता है। कवर लेटर employer को ये बताता है कि वह आपके रिज्यूमे को पढने के लिये अपना समय खर्च क्यों करे?
इसे भी पढ़ें :- Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?
कवर लेटर एक single page का ऐसा document होता है। जो आपके job पाने के chances बढ़ा देता है। ये recruiter को बताता है कि भीड़ भरे बाजार में आप दूसरों से अलग क्यों हैं। यह employer के सामने आपके अनुभव, उपलब्धियों, और योग्यताओं की ऐसी पृष्ठभूमि बनाता है। जो उसे ये निर्णय लेने में मदद करती है कि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाना है या नहीं।
कवर लेटर में उन जानकारियों का, उन उपलब्धियों का, उन अनुभवों का जिक्र होता है जो आपके रिज्यूमे में नहीं होते हैं। रिज्यूमे में आप अपनी योग्यताओं, क्षमताओं, अनुभवों व शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानकारी देते हैं। जबकि कवर लेटर यह बताता है कि आपका अनुभव, योग्यता उस कम्पनी के लिये उस position के लिये कितनी उपयुक्त है। आप उस कम्पनी के लिये क्या कर सकते हैं? और आप उस कम्पनी में job क्यों करना चाहते हैं? कवर लेटर उस job position के लिये अनिवार्य योग्यताओं, skills से match करता हुआ होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :-Resume और CV में क्या अन्तर है ?
cover letter sample /cover letter format
कवर लेटर क्यों जरुरी है? (Why is a cover letter necessary?)
बिना कवर लेटर के Resume भेजने के बाद, आप सिर्फ और सिर्फ बड़े पैमाने पर ये भरोसा कर रहे होते हैं कि Hiring Manager आपको Interview के लिये बुलायेगा। जबकि वास्तव में हमेशा ऐसा नही होता। कवर लेटर आपके Interview call के chances बढ़ा देता है।
- कवर लेटर employer को यह बताता है कि आप क्या हो और कम्पनी के लिये क्यों उपयुक्त हो?
- यह आपकी क्षमताओं, योग्यताओं, अनुभव को Highlight करता है।
- यह आपकी waiting ability को showcase करता है।
- यह बताता है कि आप उस job के लिये serious हो।
- यह बताता है कि आपने कम्पनी के बारे में काफी research की है और आप उस job के लिये दूसरों से ज्यादा उपयुक्त हो।
तो दोस्तों, ये ध्यान रखें कि अब रिज्यूमे के साथ कवर लेटर भी भेजना है।
Related Article :
- Curriculum vitae क्या होता है और ये कहाँ जरुरी होता है?
- रिज्यूमे क्या होता है? और क्यों जरुरी होता है?
- Resume और CV में क्या अन्तर है ?
- Fresher या नये students को अच्छी नौकरी पाने के लिए 10 Tips
- किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये 5 गलतियाँ
- क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल
- ऑफिस पहुँचकर सबसे पहले ये 6 काम करें
- ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये
- इन्टरव्यू के दौरान क्या ना करें ?
- इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?
- 10 Tips – Interview की तैयारी करने के लिए
Good post
Thanks
nice information sir
Thanks
Very good information for job seekers
Thanks Priya ji
sir apka blogs bahoot acha hota hai mai apki bahoot badi fan hu | ty
बहुत महत्वपूर्ण लेख शेयर करने के लिए धन्यवाद..
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
Wakai cover letter kitna jaruri hota hai, ye mujhe aaj pata chala. agli bar se mai bhi cover letter bheja karunga.Thanks for guiding us.