Google Search Fun Tips and Tricks Fun in Hindi : हम आपको (Google Search Tricks Fun and Tips/गूगल की मजेदार सर्च टिप्स और ट्रिक्स) Google search tips and tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत helpful हैं।
गूगल सर्च टिप्स और ट्रिक्स (Google search tips and tricks in hindi),गूगल सर्च टिप्स (Google search tips in hindi), सर्च टिप्स और ट्रिक्स (Search tips and tricks in hindi)
दोस्तों आज सुबह मैं Google पर कुछ Search कर रहा था। तभी एक जगह पर मुझे कुछ Google Search Tips दिखाई दीं। ये टिप्स मुझे बहुत पसंद आयीं तथा मजेदार भी लगीं। फिर इसके बारे में थोड़ा और Search किया तो बहुत सारी Tips and Tricks और मिल गयीं। जिनमे से कुछ को हिंदी में अनुवाद करके मैं आपके साथ share कर रहा हूँ। तथा आशा करता हूँ कि आपको भी ज़रूर पसंद आयेंगी।
इसे भी पढ़ें : मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?
जब हम Google में कुछ search करते हैं तो कुछ key words डालते हैं जिसके आधार पर गूगल हमें search result दिखाता है। मैं नीचे कुछ key words बता रहा हूँ जिनमे आपको बहुत मज़ा आएगा।
1. Google Timer
Google search box में Timer टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने 5 मिनट का Timer आ जायेगा। Start Button पर क्लिक करते ही timer start हो जायेगा। अगर आप चाहे तो timer को बीच में Reset कर सकते हैं। तथा Right Bottom Corner में Full Screen बटन पर क्लिक करके आप फुल स्क्रीन पर भी देख सकते है। तथा audio बटन पर क्लिक करके audio में भी सुन सकते हैं। फुल स्क्रीन से वापस आने के लिए Exit full screen पर क्लिक करें या Keyboard में Esc key press करें। 5 मिनट से ज़्यादा का टाइमर सेट करने के लिए टाइप करे “ Set timer for + Time ( Ex- 2 hour 30 minutes)” ।
2. Google Stopwatch
Google search box में Stopwatch टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने Stopwatch आ जायेगा। Start Button पर क्लिक करते ही stopwatch start हो जायेगा। अगर आप चाहे तो stopwatch को बीच में Reset कर सकते हैं। तथा Right Bottom Corner में Full Screen बटन पर क्लिक करके आप फुल स्क्रीन पर भी देख सकते है। फुल स्क्रीन से वापस आने के लिए Exit full screen पर क्लिक करें या Keyboard में Esc key press करें।
3. Google Calculator
Google search box को आप पूरी तरह से Calculator बना सकते हैं। इसके लिए search box में आपको जो भी calculate करना है, उसे लिखें और enter करें। जैसे अगर आप search box में 5*5+8/2 लिखेंगे तो search result में इसके जवाब के साथ पूरा का पूरा कैलकुलेटर आपके सामने आ जाएगा। फिर आगे का कैलकुलेशन आप उसी कैलकुलेटर से कर सकते हैं।
4. Google Time
अगर आपको वर्तमान समय जानना है तो Google search box में Time टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने आपकी location और date के साथ वर्तमान समय आ जायेगा। अगर आपको किसी दूसरी जगह या देश का समय जानना है तो टाइम के साथ उस जगह का नाम भी टाइप करें (Ex “Time India”)। आपके सामने उस जगह या देश का वर्तमान समय आ जायेगा।
5. Sunrise
अगर आपको अपनी वर्तमान जगह का सूर्योदय का समय जानना है तो Google search box में Sunrise टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने आपकी location और date के साथ सूर्योदय का समय आ जायेगा। अगर आपको किसी दूसरी जगह या देश का सूर्योदय का समय जानना है तो sunrise के साथ उस जगह का नाम भी टाइप करें (Ex “Sunrise delhi”)। आपके सामने उस जगह या देश का सूर्योदय का समय आ जायेगा।
6. Sunset
अगर आपको अपनी वर्तमान जगह का सूर्यास्त का समय जानना है तो Google search box में Sunset टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने आपकी location और date के साथ सूर्यास्त का समय आ जायेगा। अगर आपको किसी दूसरी जगह या देश का सूर्यास्त का समय जानना है तो sunset के साथ उस जगह का नाम भी टाइप करें (Ex “Sunset delhi”)। आपके सामने उस जगह या देश का सूर्यास्त का समय आ जायेगा।
7. Weather
अगर आपको अपनी वर्तमान जगह के मौसम के बारे में जानना है तो Google search box में weather टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने आपकी वर्तमान जगह के मौसम के बारे में details आ जायेंगीं। जैसे- Temperature, Humidity, Wind speed etc.। अगर आपको किसी दूसरी जगह या देश के मौसम के बारे में जानना है तो weather के साथ उस जगह का नाम भी टाइप करें (Ex “weather delhi”)। आपके सामने उस जगह या देश के मौसम के बारे में details आ जायेंगीं।
8. Translation
अगर आपको किसी एक भाषा को दूसरी भाषा में translate करना हो तो Google search box में translate टाइप कीजिये और enter press कीजिये। आपके सामने दो box खुल कर आयेंगें। पहले वाले box में वो भाषा सेलेक्ट करो जो आपको translate करनी है तथा दूसरे वाले बॉक्स में वो भाषा सेलेक्ट करो जिस भाषा में आपको translation करना है| अब आप पहले वाले box में जो भी लिखेंगे, दूसरे वाले box में उसका अपने आप translation हो जायेगा।
9. Population
अगर आपको किसी देश की वर्तमान जनसंख्या पता करनी है तो Google search box में population तथा उस देश का नाम टाइप कीजिये (Ex “population india”) और enter press कीजिये। गूगल आपको उस देश की न केवल जनसंख्या बताएगा, बल्कि 1960 से लेकर हर दस साल में कितनी जनसंख्या बढ़ी, इसकी जानकारी भी ग्राफ के जरिए दे देगा। वह कुछ देशों के साथ comparison chart भी पेश कर देगा।
10. Food Comparison
अगर आपको किन्ही दो foods के comparison के बारे में जानना है तो Google search box में First Food vs Second Food टाइप कीजिये (Ex “milk vs egg”) और enter press कीजिये। गूगल आपको उनके बारे में हर तरह की जानकारी देगा। जैसे- उनमें कितनी calories, vitamins, fat, proteins आदि है। उसमें न्यूट्रिशनल वैल्यू कितनी है।
11. Distance between two Cities
अगर आपको दो जगहों के बीच की दूरी पता करनी है तो Google search box में First place to second place distance टाइप कीजिये (Ex “Delhi to Goa distance”) और enter press कीजिये। गूगल आपको दोनों जगहों के बीच का मैप दिखा देगा। साथ ही, एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने में किस वाहन से कितना संभावित समय लगेगा, यह भी बता देगा।
12. Google Currency Converter
अगर आपको जानना हो कि एक रूपए में कितने डॉलर होते हैं या एक डॉलर में कितने रूपए होते हैं तो Google search box में rupee to dollar या dollar to rupee टाइप कीजिये और enter press कीजिये। गूगल आपको दोनों की वैल्यू बता देगा। इससे आप किन्ही भी दो currencies की वैल्यू पता कर सकते हैं।
13. Number to Text Converter
अगर आप किसी भी संख्या को text में convert करना चाहते हो तो Google search box में That number in english टाइप कीजिये (Ex “2525 in english”) और enter press कीजिये। गूगल उसे text में convert कर देगा।
14. Google Graph
अगर आपको किसी mathematical term या equation के graph के बारे में जानना है तो Google search box में graph for “that mathematical term or equation” टाइप कीजिये (Ex “graph for y=x^2”) और enter press कीजिये। गूगल आपको उसका ग्राफ दिखा देगा।
15. Define
अगर आप किसी word को define करना चाहते हो तो Google search box में define + that word टाइप कीजिये (Ex “define love”) और enter press कीजिये। गूगल उसे define कर देगा।
16. Tip calculator
अगर आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हैं और वहाँ पर आपको वेटर को tip देनी है और आपको पता नहीं है कि कितनी tip देनी है तो Google search box में tip calculator टाइप कीजिये और enter press कीजिये। फिर वहां अपना बिल, tip % तथा कितने लोग हैं ये भरे। आपको कितनी टिप देनी है गूगल आपको ये बता देगा।
17. Movies
अगर आपको ये पता करना है कि आपके आसपास के सिनेमाघरों में कौनसी movie चल रही है तो Google search box में movie टाइप कीजिये और enter press कीजिये। गूगल आपको आपके आसपास किस सिनेमाघर में कौन कौन सी movie चल रही हैं ये बता देगा, साथ ही उनका समय भी बता देगा।
अगर आपको किसी particular location के सिनेमाघरों में चलने वाली movies के बारे में पता करना है तो Google search box में movie + location टाइप कीजिये (Ex “movies delhi”) और enter press कीजिये। गूगल आपको उस particular location के सिनेमाघर में कौन कौन सी movies चल रही हैं ये बता देगा, साथ ही उनका समय भी बता देगा।
18. IP Address
अगर आपको अपना IP address जानना है तो Google search box में My IP address टाइप कीजिये और enter press कीजिये। गूगल आपको आपका IP address बता देगा।
Related Articles :
Nice Blog, Informative and useful,It is very much explained everything and too much in deep,
बहुत अच्छा लिखा है आपने thanks
Bahut Achhi jankari bhai, aapki post bahut achhi hoti hai,
Usi tarah meri bhi ek site hai. jisme itrenet se jude tips and available hai.
My blog Url http://www.abletricks.com
Thanks
Thanks
Lovely јust ѡhat I was searching for. Tɦanks to the
author for taking his time on this one.
thanks
ƅookmarked!!, I like your website!
Wow…That’s Very Amazing Tricks
Also Check These Tricks About Youtube
धन्यवाद अनिल जी , बस आप जैसे भाईयों का प्यार और सपोर्ट मिलता रहे ……… ज्ञान की वर्षा ऐसे ही होती रहेगी …
पुष्पेन्द्र जी, बहुत ही मजेदार टिप्स बताये हैं आपने. अभी इनको आजमा कर देखते हैं. आप इसी तरह अपने blog पर ज्ञान की वर्षा करते रहिये.
Thanks sandeep ji
Bahut badiya pushpendra ji. Kafi chize mujhe dusre software use karke karna padta tha. Apki is detail se kafi asaani ho jayegi. All things in one roof.