मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?

If you like this article, please share it with your friends

photo bechkar paise kaise kamayen

 

आज लगभग हर किसी के पास smartphone है। और सभी अच्छे फोन शानदार कैमरे के साथ आते हैं। जिनसे काफी अच्छी फोटो खींची जा सकती है। इन फोटो से पैसे भी कमाये जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा कि मोबाईल से पैसे कैसे कमायें? (Mobile se paise kaise kamaye) या फोटो बेच के पैसे कैसे कमायें? (photo bech ke paise kaise kmayen) या मोबाईल से फोटो खींच के पैसे कैसे कमायें? (Mobile se photo kheench kar paise kaise kamayen) या मोबाइल से फोटो खींच कर पैसे कमाने के तरीके क्या हैं? (mobile se photo khinch kar paise kamane ke tarike kya hain?) आदि।

इसे भी पढ़ें  : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

इसे भी पढ़ें  : घर बैठे 50 हजार से 5 लाख रुपये कैसे कमायें

अगर आपको भी मोबाइल से फोटो खींचने का शौक है और आप बढ़िया फोटो खींच सकते हैं। तो आप अपने इस शौक से पैसे भी कमा सकते हैं। मोबाइल से फोटो खींच के पैसे कमाने का तरीका (Mobile se photo click kar ke paise kamane ka tarika) हर किसी को पता नहीं होता है। बहुत से लोग अच्छा smartphone तो रखते हैं लेकिन फोन से पैसे कमाने का तरीका (phone se paise kamane ka tarika) नहीं जानते हैं।

ऐसी बहुत सारी websites हैं जहाँ पर आप अपनी photo बेचकर कमाई कर सकते हैं। इस काम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे आप part time या full time दोनों तरह से कर सकते हैं। इस काम के लिये जरूरी नहीं है कि आपके पास professional camera ही हो। आप अपने smartphone से भी अच्छी quality के photo click कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  :  क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

हालाँकि photo click करते समय आपको pixels और photo quality का काफी ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आप थोड़ी मेहनत करोगे, धैर्य रखोगे, तो आप इस काम में expert हो जाओगे।

कौन और क्यों खरीदते हैं फोटो?

आप सोच रहे होंगे कि जिसे कोई photo या image चाहिये वो google से फ्री में download कर सकता है। तो वो भला पैसे देकर photos क्यों खरीदेगा। आपका सोचना बिल्कुल सही है। लेकिन google पर ज्यादातर photos/images का copy right होता है। जिनको use करने के लिये या तो उन्हें खरीदा जाता है या फिर उनको इस्तेमाल करने की लिखित में इजाजत ली जाती है।

जब कोई छोटी मोटी कम्पनी किसी छोटे मोटे काम के लिये या कोई व्यक्ति personal use के लिये google से image/photo download करके इस्तेमाल करता है तो या तो उसका पता नहीं चल पाता या फिर एक दो photo के लिये कोई action नहीं लेता है।

इसे भी पढ़ें  :  ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

लेकिन जब कोई बड़ी कम्पनी या बड़ा ब्रांड (big brand) अपने किसी काम के लिये या किसी project के लिये किसी photo या image का इस्तेमाल पैसे कमाने या अपने business के लिये करती है और उस image को खरीदती नहीं है या इस्तेमाल करने की लिखित में इजाजत नहीं लेती है तो उस कम्पनी या ब्रांड के खिलाफ copyright act के अंतर्गत legal action लिया जा सकता है।

इसलिये कम्पनियाँ कानूनी पचड़ों से बचने के लिये नये photo या image खरीदती है। और दूसरा इन image की कीमत इतनी ज्यादा नहीं होती है कि बड़ी कम्पनियाँ इसे खरीद ना सके।

किन किन चीजों की फोटो बेच कर आप पैसे कमा सकते हैं?

  1. प्रकृति (Nature) जैसे:- पेड़, पौधों, जंगल, नदियाँ, समंदर, खेत, पहाड़ आदि की।
  2. किसी शहर, सड़क, गली, घर, मोहल्ले आदि की।
  3. गाड़ियों की, जैसे:- ट्रेन, बस, कार, जहाज, बाइक आदि की।
  4. किसी काम करते हुए इंसान की, खेत में काम करते हुए किसान की।
  5. पशु, पक्षियों, जानवरों, जीवों की।
  6. किसी सामान की, जैसे:- किताब, पेन, कंप्यूटर, कुर्सी, मेज आदि की।
  7. खाने पीने की चीजों की, जैसे:- खाना , फल, सब्जियों, दूध, चाय, कॉफ़ी आदि की।
  8. खाने पीने में इस्तेमाल होने वाले सामान की, जैसे:- कप, बर्तन, जग, प्लेट, आदि की।
  9. किसी शादी, पार्टी, फंकशन की।
  10. किसी त्यौहार, आदि की

इसे भी पढ़ें  : Fresher या नये students को अच्छी नौकरी पाने के लिए 10 Tips

फोटो खींचते समय किन बातों का धयान रखें?

  • आपकी photo अच्छी quality की होनी चाहिये।
  • फोटो लेते समय object तथा background दोनों का ध्यान रखें।
  • आपकी photo पर copyright का पंगा नहीं होना चाहिये। मतलब जिस भी चीज, object या इंसान की photo आप ले रहे हैं। उनकी वजह से बाद में समस्या ना हो।
  • फोटो बनाने से पहले एक बार जिस site पर फोटो बेच रहे हैं उसकी terms & conditions को ध्यान से पढ़ लें।
  • आपका photo कहीं से भी copy या चोरी किया हुआ ना हो और ना ही internet से download किया हुआ हो।
  • आपका photo/image खुद के mobile या camera से खींचा हुआ होना चाहिये जिससे आपको copyright act की समस्या का सामना ना करना पड़े।

इसे भी पढ़ें  : फर्राटेदार इंग्लिश बोलना कैसे सीखें? (How to learn fluent English speaking?)

आप अपनी फोटो कहाँ बेच सकते हैं?

नीचे कुछ websites की जानकरी दी गई हैं। जहाँ पर आप अपनी फोटो बेच सकते हैं। इसके लिये पहले आपको कुछ काम करने पड़ेंगे।

  • सबसे पहले आपको इन website पर register करके अपना account बनाना पड़ेगा।
  • websites की policy के हिसाब से आपको अपने account में photo upload करने पड़ेंगे।
  • photo upload करने के बाद website द्वारा आपके photo/image का review किया जायेगा कि ये फोटो कहीं से चोरी या copy किया हुआ तो नहीं हैं और website की policy के हिसाब से ही है।
  • जांच में सही पाये जाने पर आपके photo approve हो जायेंगे और बिकने के लिये दिखने लगेंगे।
  • ये websites आपके photo खुद नहीं खरीदेगी। और ना ही आपकी फोटो तुरंत बिकेगी। जिसे जरूरत होती है वो वहाँ से खरीदता है। ये सिर्फ आपको photo/image बेचने के लिये एक platform provide कराती है।
  • जब कोई उस site से आपकी photo खरीदेगा तब आपको वो site अपना कमीशन काटकर आपको पैसे का भुगतान करेगी।

इसे भी पढ़ें  : घर बैठे 50 हजार से 5 लाख रुपये कैसे कमायें

आइये देखते हैं कि किस किस site पर आप अपने फोटो बेच सकते हैं?

#1. ShutterStock

इस website पर 250 million से भी ज्यादा photos/images उपलब्ध हैं। इस site पर 150 से ज्यादा देशों के 6.5 lac से भी ज्यादा contributors जुड़ चुके हैं। image selling से पैसे कमाने के मामले में ये website top पर हैं। सबसे ज्यादा images इसी site से खरीदे जाते हैं। image की quality और download के अनुसार इस site से 5 से 10 dollar प्रति photo/image तक कमाये जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  :  इन्टरव्यू के दौरान क्या करें ?

#2. 123RF

फोटो बेचने के मामले में ये site भी काफी popular है। यहाँ पर आप photo image के अलावा video और कहानियाँ भी बेच सकते हैं। apple, google, amazon, Microsoft सहित पूरी दुनिया में इस website के ग्राहक हैं। यहाँ आप अपनी images से कुल sell का 60 % तक कमा सकते हैं।

#3. Adobe stock images

ये भी एक top image selling website हैं। जहाँ पर high resolution, royalty free image खरीदे और बेचे जाते हैं। दुनिया के सभी top businesses यहाँ से images खरीदते हैं और सभी top photographers यहाँ पर image sell करते हैं। यहाँ पर आपको आपकी तस्वीरों का 33% तक मूल्य मिल जाता है।

#4. istockphoto

इस website पर भी image बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहाँ आप अपनी images से कुल sell का 15-45% तक कमा सकते हैं।

#5. Smugmag

Smugmag एक मात्र ऐसी site है जहाँ पर आपको 12.50 dollars प्रतिमाह के हिसाब member ship लेनी पड़ेगी। लेकिन बदले में आप इस site पर अपनी image के लिये खुद rate कर सकते हैं। ये website आपकी image sell का 85% भुगतान करती है।

#6. Phonestockfoto

इस website पर बहुत सी category में फोटो अपलोड किये जा सकते हैं। शुरुआत में इस website से 5 से 10 डॉलर (310 से 700 रूपये) तक कमायें जा सकते हैं। इस website पर royalty का भी option हैं। यानि कि आप दो तरीकों से कमायी कर सकते हैं।

  • एक बार में photo/image की कीमत ले लेना। या
  • हर खरीद पर हिस्सेदारी लेना।

इसे भी पढ़ें  : घर बैठे 50 हजार से 5 लाख रुपये कैसे कमायें

#7. Shutterpoint

इस website पर आप एक फोटो के 1000 रूपये तक भी कमा सकते हैं।

#8. Animals Animals

अगर आपको जानवरों की photography का शौक है तो आप इस site पर अपनी तस्वीरें बेच सकते हैं। ये website आपको आपकी तस्वीरों की बिक्री का 50% तक भुगतान करती है।

#9. Stockfood

अगर आप खाने (food) की तस्वीरें खीच सकते हैं तो ये website आपको अपनी तस्वीरें बेचने का मौका देती हैं।

तो दोस्तों, आज के इस article में मैंने आपको मोबाइल से फोटो खींच के पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया है। हो सकता है शुरुआत में आपकी सारी images ना बिके, लेकिन जैसे जैसे आपको अनुभव होता जायेगा और photography की समझ आती जायेगी। आपकी कमाई बढ़ती जायेगी। आप photography को अपना full time career भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : घर बैठे 50 हजार से 5 लाख रुपये कैसे कमायें

 

Related Articles :-





If you like this article, please share it with your friends

3 thoughts on “मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?”

  1. Sir, Aapne photo ko sell karke paise kaise kamate hein ye to bahut achhe se bata diya, lekin photo ko bechne se pahle photo crystal clear honi chahiye,

Leave a Comment