CBI full form क्या है? सीबीआई क्या है (cbi kya hai)?

If you like this article, please share it with your friends

CBI भारत सरकार की एक प्रमुख जाँच एजेंसी है। जो आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जाँच करती है। सीबीआई का फुल फॉर्म (CBI full form) ‘Central Bureau of Investigation’ है।

सीबीआई का फुल फॉर्म CBI full form in hindi

हिन्दी में सीबीआई का फुल फॉर्म ‘केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो’ या ‘केन्द्रीय जाँच ब्यूरो’ है।

 

cbi full form in hindi

सीबीआई क्या है (CBI kya hai)?

CBI भारत सरकार द्वारा गठित एक ऐसा संगठन है जो सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions) के अधीन कार्य करता है। CBI बड़े आपराधिक मामलों जैसे:- हत्या, रिश्वतखोरी, घोटाले, देशहित के विरुद्ध कार्य आदि की जाँच करती है।

सीबीआई की स्थापना (CBI ki sthapna)

CBI की स्थापना भारत सरकार द्वारा सन 1941 में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (Special Police Establishment) के रूप में की गई थी। कुछ समय के बाद सन 1963 में इस प्रतिष्ठान का नाम CBI (Central Bureau of Investigation) किया गया। CBI का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

सीबीआई किन मामलों की जाँच कर सकती है? सीबीआई का कार्यक्षेत्र क्या है?

CBI निम्न मामलों की जाँच कर सकती है।

  • भ्रष्टाचार संबंधी मामले :- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत CBI केंद्र सरकार, सरकारी कर्मचारियों, भारत सरकार के नियंत्रण या स्वामित्व वाले निकाय या निगम, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जाँच करती है।
  • आर्थिक अपराध मामले :- आयात-निर्यात से जुड़े मामले, विदेशी मुद्रा से जुड़े मामले, नकली नोटों से जुड़े मामले, साइबर अपराध, बैंक धोखाधड़ी, नशीले पदार्थों की तस्करी, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी आदि से जुड़े मामलों जाँच भी सीबीआई द्वारा की जाती है।
  • विशेष अपराध मामले :- भारतीय दंड संहिता और दूसरे कानूनों के तहत आने वाले गंभीर अपराध जैसे:- हत्या, आतंकवादी गतिविधियां, फिरौती के लिये अपहरण, बम विस्फोट (Bomb Blast), अन्डरवर्ल्ड या माफिया द्वारा किये अपराधों से जुड़े मामलों की जाँच भी सीबीआई द्वारा ही की जाती है।

सीबीआई के अधिकार क्षेत्र

  • CBI केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है। किसी भी राज्य की सरकार केंद्र सरकार से आग्रह करके किसी भी मामले की जाँच सीबीआई से करवा सकती है। लेकिन इसमे अंतिम निर्णय केंद्र सरकार का ही होता है।
  • यदि किसी राज्य की पुलिस किसी हाई प्रोफाइल मामले की जाँच करने में नाकाम है या कोई मामला बहुत समय से लटका हुआ है, तो केंद्र सरकार की सिफारिश पर CBI उस मामले की जाँच कर सकती है। लेकिन इससे पहले उसे राज्य सरकार से अनुमति लेना आवश्यक है।
  • सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई किसी भी राज्य में जाँच कर सकती है।
  • दिल्ली पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम 1986 के तहत भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई केंद्र या राज्य सरकार की अनुमति के बिना जाँच कर सकती है।

सीबीआई की संरचना

CBI एक निदेशक (Director) के नेतृत्व में कार्य करती है। CBI निदेशक Director General of Police या Commissioner of Police रैंक का IPS अधिकारी होता है। जिसका कार्यकाल 2 साल का होता है।

CBI के निदेशक की नियुक्ति दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (DSPE) के तहत एक समिति के द्वारा की जाती है जिसकी अध्यक्षता देश का प्रधानमंत्री करता है। प्रधानमंत्री के अलावा इस समिति में विपक्षी दल के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश या मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सदस्य के रूप में होते हैं।

इसे भी पढ़ें : 123 Interesting Psychological Facts in Hindi : 123 रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

सीबीआई के अन्य पद

निदेशक के अलावा सीबीआई में निम्न पद भी होते हैं।

  • विशेष निदेशक (Special Director)
  • अपर निदेशक (Additional Director)
  • संयुक्त निदेशक (Joint Director)
  • पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police)
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police)
  • पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police)
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police)
  • पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police)
  • निरीक्षक (Inspector)
  • उप-निरीक्षक (Sub-Inspector)
  • सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector)
  • हेड कांस्टेबल (Head Constable)
  • कांस्टेबल (Constable)

 

FAQ

CBI के प्रथम निदेशक कौन थे?

CBI के प्रथम निदेशक ‘D.P. Kohli’ थे।

CBI के वर्तमान निदेशक कौन हैं?

CBI के वर्तमान निदेशक ‘सुबोध कुमार जैसवाल’ हैं।

CBI का मुख्यालय कहाँ है?

CBI का मुख्यालय ‘नई दिल्ली’ में है।

CBI ka Full Form क्या है?

CBI का फुल फॉर्म ‘CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION’ है।

CBI की स्थापना कब हुई थी?

CBI की स्थापना सन 1941 में हुई थी।

CBI प्राइवेट है या सरकारी?

CBI एक सरकारी जांच एजेंसी है।

 

 

 





If you like this article, please share it with your friends

1 thought on “CBI full form क्या है? सीबीआई क्या है (cbi kya hai)?”

Leave a Comment