Benefits of Saving Money : पैसों की बचत करना क्यों जरुरी है और बचत के फ़ायदे क्या हैं?

If you like this article, please share it with your friends

पैसे बचाना क्यों जरुरी है? (Paise bachana kyu jaruri hai?), पैसे बचाने के क्या फ़ायदे हैं? (Paise bachane ke kya fayde hain?)

कोरोना की वजह से पूरी दुनियाँ में लॉकडाउन है। हर देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है। भारत में भी लॉकडाउन की वजह से सभी काम काज, कम्पनियाँ, व्यापार, दुकानें सब कुछ बंद है। देश में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है। करोड़ो लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों को घर की खर्च चलाने में, रोजाना की जरूरते पूरी करने में और यहाँ तक की खाने की व्यवस्था करने के लिए भी बड़ी मुश्किल हो रही है। और ये समस्या अगले कई महीनो तक रहेगी।

इसे भी पढ़ें  : 2020 में पैसों की बचत कैसे करें? पैसे बचाने के 10 तरीके

जिनके पास पैसा है या जिन्होंने पहले से बचत करके कुछ पैसा जमा कर रखा है वे इस मुश्किल समय में कुछ वक्त तक आराम से अपनी जरूरतें पूरी कर लेंगे। लेकिन जिनके पास पैसा नहीं  है या कोई बचत भी नहीं है उनके लिए आने वाले कुछ महीने बहुत ही मुश्किल भरे होने वाले हैं।

आजकल जिस तरह से मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, उससे घर के खर्चे चलाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। कमाई के साधन भले ही सबके अलग अलग हों। लेकिन रोजाना की जरूरतें, रोज के खर्चे सबके, हर घर में एक जैसे ही होते हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि किसी के कम होते हैं तो किसी के ज्यादा।

जिनका खुद का बिज़नेस है, रोज पैसा घर में आता है उन्हें तो ज्यादा परेशानी नहीं आती है। लेकिन जो लोग नौकरी करते हैं, जिनकी  महीने में एकमुश्त सैलरी आती है, उनके लिये ज्यादा परेशानी होती है।

इसे भी पढ़ें  : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

जो लोग बिना बजट के, बिना planning के खर्चे करते हैं, उनके खर्चे इतना ज्यादा बढ़ जाते हैं कि महीने के आखिर में उनके पास सैलरी में से कुछ भी पैसा नहीं बचता है। और कभी कभी तो खर्चे salary से भी ज्यादा हो जाते हैं तो उनको कर्ज लेना भी पड़ जाता है।

कभी कभी अचानक से किसी खर्चे का बोझ पड़ जाता है जैसे- किसी बीमारी का खर्चा, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, किसी चीज की बहुत ज्यादा जरूरत आदि। और अगर आपने पहले से पैसे नहीं बचाकर रखें हैं तो निश्चित रूप से आपको कर्ज ही लेना पड़ेगा। जिससे आपके ऊपर कर्ज का बोझ और बढ़ जायेगा और आप कर्ज के बोझ तले दबते चले जायेंगे।

ये आजकल ज्यादातर लोगों की समस्या है कि सैलरी बाद में आती है, पहले खर्च हो जाती है। उनके पास खर्चों के लिये ही पैसा नहीं है तो पैसा बचायेंगे कैसे? असल में लोग पैसे बचा तो सकते हैं लेकिन पैसे कैसे बचायें (How to save money) ये उनको पता ही नहीं होता।

अगर वो पैसे बचाने के तरीकें (paise bachane ke tarike) जान लें तो उनके पास भी भविष्य की जरूरतों के लिये पैसा होगा। उनको खर्चों को नियंत्रित करने के बारे में भी पता चलेगा और कर्ज से मुक्ति भी मिल जायेगी।

इसे भी पढ़ें  : मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?

लोग पैसे क्यों नहीं बचा पाते हैं? (You Have No Money/Can’t Save Money)

लोग पैसे इसलिए नहीं बचा पाते हैं क्योंकि कि बहुत से लोगों को आज भी पैसे की समझ ही नहीं है। उन्हें ये ही नहीं पता कि उन्हें अपने पैसे को खर्च कैसे करना है? और उन्हें पैसे के बारे में समझ इसलिये भी नहीं होती कि उन्हें कभी पैसे के बारे में, पैसे के महत्व के बारे में बताया ही नहीं गया।

लोगों को पैसे की समझ क्यों नहीं है। इसके कुछ कारण नीचे दिये गये हैं।

  • पैसों के बारे में कभी घर में नहीं बताया गया।
  • कभी स्कूल, कॉलेज में पैसे के बारे में नहीं बताया गया।
  • पैसा कमाना है। बहुत सारा पैसा कमाना है ये तो सब बताते हैं। लेकिन पैसे को खर्च कैसे करना है? कहाँ खर्च करना है? कितना खर्च करना है? ये किसी ने नहीं बताया।
  • किसी ने भी ये नहीं बताया कि पैसे कमाने से भी ज्यादा जरुरी है पैसे को बचाना।

इसे भी पढ़ें  :  क्या आप सही नौकरी कर रहे हैं? खुद से पूछें 10 सवाल

लोग बचत और उसके फ़ायदों के बारे में जानते ही नहीं हैं।(Why You Should Save Money)

प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक H. John pode ने एक बार कहा था कि “आपको बचत करना पहले सीखना चाहिये, खर्च करना बाद में।” लेकिन दुर्भाग्य से भारत के लोग खर्च करना पहले सीखते हैं । लोग बचत से होने वाले फ़ायदे के बारे में अन्जान हैं या उन्हें बचत के नतीजों के बारे में जानकारी नहीं है।

एक अध्ययन के मुताबिक भारत के लोग बचत के मामले में बहुत बेकार हैं। काम करने वाले लगभग 47% लोगों ने अभी तक बचत शुरू नहीं की है। और लगभग 44% लोग पैसे बचाते तो हैं लेकिन नियमित तौर पर नहीं बचाते ।

लोग भविष्य के बारे में देख ही नहीं पा रहे हैं।(Can not people truly see the future)

मँहगे गैजेट रखना, मँहगे फ़ोन रखना, मँहगे कपड़े पहनना, मँहगा खाना खाना आज लोगों का standard बन चुका है, life style बन चुका है। उनको भविष्य दिखता ही नहीं और वे अपने मँहगे शौक पूरे करने की वजह से भविष्य को देख भी नहीं पाते हैं। भविष्य में कुछ भी हो सकता है, देश की economy down हो सकती है, देश मंदी की चपेट में आ सकता है, आपकी नौकरी जा सकती है

इसे भी पढ़ें  :  ये 9 काम करें, जब आपकी नौकरी चली जाये

या किसी नई technology की वजह से आप योग्यता या डिग्री की जरूरत ही खत्म हो सकती है। इसलिये कमाई के साथ साथ, अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखो और पैसे बचाना और पैसे को सही जगह निवेश करना सीखो और शुरू करो। क्योंकि पैसे से ही आपकी जरूरतें पूरी हो सकती है।

कल को किसी वजह से अगर आपकी नौकरी चली गयी या आपका काम बंद हो गया तो आपकी बचत (savings) और आपका निवेश (investment) ही आपके काम आयेगा।

आपकी बचत ही मुश्किल समय में आपके काम आती है।(Your savings come in handy during difficult times.)

मुश्किलें कभी भी बताकर नहीं आती। संकट कभी भी आ सकता है। Emergency कभी भी हो सकती है। आज आप जिस कम्पनी में कार्य करते हैं, वो कम्पनी बंद हो सकती है, आपकी नौकरी जा सकती है, कोई हादसा या बीमारी हो सकती है, किसी बात या किसी काम की वजह से अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है।

अगर emergency के लिये आपके पास कुछ पैसे हैं, आपने पैसों की बचत कर रखी है तो आप उस मुश्किल से आराम से निकल जायेंगे। लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, बचत नहीं है तो आप बड़ी मुश्किल में फंस जायेंगे।

2009 की मंदी के दौरान बहुत से लोगों के सामने पैसों की परेशानी हुई। कुछ लोग पैसे की कमी की वजह से depression में चले गये और बहुत से लोगों ने उस financial crisis की वजह से आत्महत्या तक की। अभी भी कोरोना की वजह से देश में संकट छाया हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है। करोड़ो लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। करोड़ो लोगों के सामने पैसों की समस्या आने वाली है।

इसे भी पढ़ें  : Fresher या नये students को अच्छी नौकरी पाने के लिए 10 Tips

पैसा किसी की किस्मत नही बना सकता। लेकिन किसी की किस्मत बदल जरुर सकता है। पैसे से सिर्फ चीजें ही नहीं खरीदी जाती हैं बल्कि ये लोगों के जीवन में खुशियाँ लेकर आता है। इसलिये किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिये आपके पास पैसा जरुर होना चाहिये। और वो पैसा बचत तथा निवेश से आता है।

आपकी आज की बचत आपका कल का निवेश है।(Your today’s savings is your tomorrow’s investment.)

कुछ लोग जिंदगी भर कमाते हैं, फिर भी बुढ़ापे में उनके पास कुछ नहीं बचता। क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी saving नहीं की। कभी कहीं पर भी निवेश नहीं किया। अगर वो पहले से ही इसके बारे में सोचते, इसके बारे में plan करते, कुछ बचत करते, कहीं पर (mutual funds, SIP etc.) में invest करते, तो उनके पास भी बुढ़ापे में पैसा होता।

सर्वे बताते हैं कि जो लोग अपनी नौकरी शुरू करते ही saving करना शुरू कर देते हैं, उनका बुढ़ापा बड़ी शान्ति के साथ और मजे में गुजरता है। आप आज जो भी बचत करेंगे वो आपके लिये, आपके आने वाले कल के लिये एक निवेश होगा। जो आपके भविष्य को ज्यादा सुखी और आरामदायक बना देगा।

आपने कई बार पढ़ा या सुना होगा कि किसी ने latest फोन या Apple I-phone खरीदने के लिये अपनी किडनी बेच दी। यह तो मँहगे शौक पूरे करने और खर्च करने की हद है। और यह समस्या सिर्फ इसीलिये आती है कि ऐसे लोगों का खुद पर, अपने खर्चों पर कोई नियन्त्रण नहीं रह जाता है।

वह अपनी भविष्य की जरूरतों और long term goals को समझने में नाकाम रहते हैं। और ये इसलिये होता है कि उनके पास भविष्य की बचत के लिए, निवेश के लिए कोई plan नहीं होता है।

बचत आपके भविष्य को, आपकी जिन्दगी को बचाती है।(Saving saves your future, your life.)

जब हमारी कमाई बढ़ती है तो हमारे खर्चे भी बढ़ते हैं। तो इसके हिसाब से हमारी saving भी बढ़नी चाहिए। हमारे खर्चे हमारी कमाई की वजह से बढ़ते हैं और हमारा Investment हमारी saving की वजह से बढ़ता है। इन दोनों में संतुलन होना बहुत जरूरी है।

हमें हर महीने एक निश्चित कमाई होती है। उसमे से अगर हमारे खर्चे बढ़ गये तो हमारी saving कम हो जाएगी। और अगर हमारे खर्चे कम हुए तो हमारी saving बढ़ जाएगी।

इंसान की कमाई का चक्र उसकी उम्र के हिसाब से बदलता है। Teenage में उसकी कमाई जीरो होती है। क्योंकि job नहीं होती। नौकरी लगने के शुरुआती दौर में उसकी कमाई शुरू होती है। 30 से 40 के बीच में अच्छी कमाई होती है और 40 से 60 के बीच में कमाई बुलंदी पर होती है। और 60 के बाद कमाई बहुत कम हो जाती है।

अगर कोई इंसान job के शुरुआती दौर से ही saving की आदत नहीं डालता है तो बुढ़ापे में उसके पास पैसे और संसाधन दोनों की ही कमी होती है। और तब उसके पास पैसे कमाने की ताकत भी नहीं होती है और स्वास्थ्य से जुड़ी, उसकी जरूरतों से जुड़ी समस्यायें ज्यादा होती हैं। इसलिए अगर आप अपने खर्चों को नियंत्रित करके saving की आदत डालोगे, तो वो बचत आपके जरुरत के समय, आपके बुढ़ापे में आपके काम आएगी।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल से आपको समझ आ गया होगा कि पैसों की बचत करना क्यों जरुरी है? और पैसे बचाने के क्या फायदे हैं?  कैसे हमारी saving, हमारा निवेश जरुरत के समय, emergency में और बुढ़ापे में हमारे काम आता है। इसलिए अगर अभी तक आपने saving शुरू नहीं की है तो आज से ही saving शुरू कर दीजिये।

 

Related Articles :-





If you like this article, please share it with your friends

5 thoughts on “Benefits of Saving Money : पैसों की बचत करना क्यों जरुरी है और बचत के फ़ायदे क्या हैं?”

Leave a Comment