Amazon’s Delivery Boy Job : Amazon Delivery boy की नौकरी छोड़ अपने Start-up से कमाता है लाखों रुपये

If you like this article, please share it with your friends

We providing about Amazon’s Delivery Boy, Leaves the job of Amazon’s Delivery Boy Job and earns lakhs of rupees from his start-up in Hindi, Raghuveer Singh Chaudhary.

“Business Idea 2020 series: Business Idea no. 1 – Tea delivery business”

 

Amazon's Delivery Boy Job

 

ज्यादातर लोग पैसे कमाने और रोजगार के लिये एक ही तरीका जानते हैं और वो है नौकरी। 9 से 6 बजे तक की नौकरी ज्यादातर लोगों के लिये पैसे कमाने का एकमात्र जरिया है। चाहे उस नौकरी में वे खुश हो या ना हों, चाहे उन्हें अच्छी सैलरी मिले या ना मिले, वे उस नौकरी के अलावा पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में सोचते ही नहीं हैं। और अपनी सारी जिंदगी उसी नौकरी में ही गुजार देते हैं।

 

इसे भी पढ़ें  : मोबाईल से फोटो खींच कर पैसे कैसे कमायें?

इसे भी पढ़ें  : बिना पैसे के घर से शुरू होने वाले 8 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

 

इनके अलावा कुछ लोग पैसे कमाने के लिये नौकरी के अलावा खुद का कुछ काम या बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं। उनमें से भी कुछ लोग सिर्फ सोचते ही रह जाते हैं और कुछ अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं। जो लोग अपने काम, अपने बिजनेस से प्यार करते हैं वो अपने बिजनेस में, अपनी जिंदगी में सफल होते हैं और नौकरी से कई गुना ज्यादा कमाई करते हैं।

आज हम एक ऐसे ही एक शख्स की बात कर रहे हैं जिसने अमेजन में delivery boy की नौकरी छोड़कर घर पर चाय की डिलीवरी देने का काम  (Tea delivery business) शुरू किया और उसको एक सफल स्टार्टअप बनाकर आज लाखों की कमाई कर रहा है। जी हाँ, हम बात रहे हैं जयपुर के रहने वाले रघुवीर सिंह चैधरी की।

रघुवीर एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। आर्थिक रूप से घर की हालत खराब होने की वजह से वे स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये। घर की आर्थिक हालत को सुधारने के लिये उन्होंने नौकरी ढूँढनी शुरू कर दी। लेकिन पढ़ाई पूरी ना होने की वजह से उन्हें कहीं पर भी नौकरी नहीं मिली।  काफी मुश्किलों के बाद उन्हें अमेजन में delivery boy की नौकरी मिली, जहाँ उन्हें 9000 रु0 महीने की सैलरी मिलती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनके पास बाइक नहीं थी। जिसकी वजह से ये साईकिल से घर घर जाकर सामान की डिलीवरी करते थे।

इसे भी पढ़ें  : 2020 में महिलाओं के लिये 10000 रूपये से कम में घर से होने वाले 12 बिजनेस।

 

स्टार्टअप का आइडिया कैसे आया?

दिन भर साईकिल चलाने की वजह से ये शाम तक काफी थक जाते थे, थकान उतारने और तरोताजा होने के लिये इन्हें चाय की जरूरत पड़ती थी। लेकिन उन्हें अच्छी चाय नहीं मिल पाती थी। कहीं पर चाय का स्वाद अच्छा नहीं होता था तो कहीं पर साफ-सफाई अच्छी नहीं होती थी। मजबूरी में इन्हें खराब चाय ही पीनी पड़ती थी। रोज रोज उन्हें ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ता था।

ऐसे ही एक दिन अच्छी चाय ढूँढने के दौरान उन्होंने सोचा कि जैसे मैं एक अच्छी चाय पाने के लिये समस्या का सामना कर रहा हूँ ऐसे ही बहुत से लोग होंगे जो चाय के शौकीन होंगे, जिन्हे अच्छी चाय नहीं मिल रही होगी और उन्हें भी मेरी तरह समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा।

इनके दिमाग में एक आइडिया आया कि जिस तरह अमेजन लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर पर डिलीवर करता है, अगर मैं भी लोगों से चाय का order लेकर अच्छी चाय तुरन्त उनको डिलीवर कर दूँ तो!

अगर लोगों को बैठे बिठाये अच्छी चाय मिलने लगे तो वो चाय ढूँढने की परेशानी से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  : 3 हजार रूपये से शुरू किया सलाद बेचने का बिजनेस, आज कमाती है महीने के 1 लाख रूपये से भी ज्यादा

इसे भी पढ़ें  :  लॉकडाउन में घर के खाने की डिलीवरी शुरू की, 8 महीने में कमाई हुई 3 लाख रूपये महीना

 

शुरू हो गया खुद का स्टार्टअप

जैसे ही रघुवीर को ये आइडिया आया उन्होंने delivery boy की नौकरी छोड़ दी। और अपने 3 दोस्तों के साथ अपने आइडिया पर काम करने लगे। अपनी सैलरी के पैसों से सबसे पहले उन्होंने एक कमरा किराये पर लिया। उनके पास अपने आईडिया पर लगाने के लिये ज्यादा पैसा नहीं था। इसलिये उन्होंने अपने आस-पास की दुकानों पर चाय के लिए सम्पर्क किया। धीरे-धीरे वे फोन और Whats App  पर order लेकर चाय deliver करने लगे।

इन्होंने अपना Motto बनाया कि

  1. ग्राहक को order करने के 15 मिनट के अन्दर चाय deliver करनी है।
  2. चाय की quality और taste ऐसा रखना है जो कोई और ना दे रहा हो।
  3. चाय mineral water से बनाई जाएगी और चाय के एक कप का मूल्य 5 रु होगा।
  4. ग्राहक को चाय बिलकुल गर्म मिले।

अपने इसी motto की बदौलत धीरे-धीरे उनके पास order बढ़ने लगे। Order बढ़ने लगे तो उन्होंने एक बाईक भी खरीद ली और अपने बिजनेस के लिये mobile app भी बनवा लिया।

इसे भी पढ़ें  :  खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें? अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ायें ? बिज़नेस से जुडी सभी समस्या का समाधान

आज रघुवीर के जयपुर में 4 चाय सेंटर हो चुके हैं और उन्हें हर सेंटर से 800 से ज्यादा चाय के order मिलते हैं। जिससे उन्हें एक लाख रुपये महीने से ज्यादा की कमाई होती है। शुरू में वे साईकिल से डिलीवरी करते थे। लेकिन आज उनके पास 4 बाईक हैं जिससे वो डिलीवरी करते हैं। और 100 से ज्यादा कस्टमर बन गये हैं और 10 लोग उनके साथ काम करते हैं। इनके customers में दुकाने, showroom और कई घर हैं। जिन्हें 15 मिनट के अन्दर गुणवत्तापूर्ण, स्वादिष्ट और गर्मागरम चाय मिलती है।

तो दोस्तों, आपने देखा कैसे साधारण से, गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़के ने अपने दम पर बिज़नेस खड़ा कर लिया और नौकरी से 10 गुना से भी ज्यादा कमा रहा है।  रघुवीर की ये कहानी बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। अगर आपके पास नयी सोच है, खुद पर विश्वास है, तो आप अपनी ज़िंदगी को बदल सकते हैं।

दोस्तों, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आपके पास किसी परेशानी या समस्या का उपाय है तो आप जरूर सफल होंगे। बस अपने आसपास नजर घुमाइये और सोचिये कि आपकी अपनी ज़िंदगी में कहाँ कहाँ दिक्कत हो रही, आप किस परेशानी का सामना कर रहे हैं, लोग किस परेशानी का सामना कर रहे हैं?

जब आप सोचेंगे तो आपको ऐसी बहुत सी परेशानी, बहुत सी समस्यायें मिल जाएँगी। बस आपको ये सोचना है कि आप इन परेशनियों को कैसे दूर कर सकते हैं ?

आपको ऐसे बहुत से आईडिया मिल जायेंगे जिन्हे आप बिज़नेस में बदल सकते है।

इसे भी पढ़ें  :  खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें? अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ायें ? बिज़नेस से जुडी सभी समस्या का समाधान

 

Related Articles :

 





If you like this article, please share it with your friends

Leave a Comment